Instagram से पैसे कमाने के 10 आसान तरीके

Sponsorship के द्वारा 

instagram पर product, App आदि के promotion के लिए sponsorship के ऑफर ले , और आप अपने हिसाब से promotion के लिए charge कर सकते है,

यूट्यूब पार्टनर बनें: Instagram के साथ यूट्यूब पर वीडियो बनाकर आप अधिक दर्शकों के साथ पैसा  कमा सकते हैं।

Collaboration के द्वारा पैसे कमायें

अगर आपकी insta family बहुत बड़ी है, तो आप छोटे इंस्टाग्राम यूजर के साथ collab करके charge ले सकते है, इसमें आपको video की duration के हिसाब से भी charge कर सकते है। 

इंस्टाग्राम अकाउंट को बेचकर पैसे कमायें

आपका account बहुत populer है तो आप उस account को बेचकर भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते है !

Affiliate marketing से पैसे कमाए

Instagram से पैसे कमाने के तरीके में Affiliate marketing सबसे आसान और बेहतर तरीका माना जाता है, और affiliate marketing का सबसे बड़ा source Amazon और flipkart की वेबसाइट है !

Instagram account manage करके पैसे कमायें 

Account manage करना बहुत अच्छी तरह जानते है, तो आप इसके लिए दूसरे के account को manage करने के लिए भी contact कर सकते है ! और उनसे charge ले सकते है, 

Account promotion करके पैसे कमायें

आपके पास अच्छे followers है, तो आप किसी और के account को promotion करके भी पैसा कमा सकते है !

Photos को बेचकर पैसे कमायें

आप एक अच्छे फोटोग्राफ़र है, तो आप फोटो को बेच कर भी पैसे कमा सकते है

सामान बेचकर पैसे कमायें 

आप खुद किसी सामान को घर पर बनाते है या market से सस्ते दामों में खरीदकर और उसको pack करके भी Instagram पेज पर promotion करके अच्छे दाम में बेच सकते है !

 आपकी डिज़ाइन और क्रेटिव सेवाओं की मांग अपार है, इसे बेचकर आप पैसे कमा सकते हैं।

instagram की  पूरी जानकारी

Arrow