बैंक ऑफ़ बडौदा इन्टरनेट बैंकिंग के लिए दस्तावेज

– बैंक ऑफ़ बड़ोदा में अकाउंट – BOB से लिंक ईमेल अकाउंट – BOB अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर – बैंक ऑफ़ बड़ोदा ATM Card

Credit by Bank of baroda

सबसे पहले बैंक ऑफ़ बड़ोदा की Official website (www.bankofbaroda.in) पर जाये और Internet banking को सेलेक्ट करें !

Credit by Bank of baroda

अब आपके सामने एक नया pop-up खुलेगा जिसमे से Retail User Login पर click करें । 

Credit by Bank of baroda

अब आपके सामने एक नया window open होगा, जो लॉग इन पेज है यहाँ आपको Online Registration Using Debit Card पर click करना है !

Credit by Bank of baroda

फिर आपको Debit Card की details भरना है, जिसमे आपको पहले Card Number फिर Card की Expiry date, ATM Pin और Characters को टाइप करना है उसके बाद Validate बटन पर click करें!

Credit by Bank of baroda

अब OTP verification करें ।  यह OTP आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर और ईमेल पर आएगा।

Credit by Bank of baroda

User Name या User ID को क्रिएट करना है, यूजर ID को Latter और number का उपयोग करके बनाये । ध्यान रहे User ID को हम एक ही बार बना सकते है

Credit by Bank of baroda

अब पासवर्ड को क्रिएट करने के लिए आपको कुछ जरुरी बाते ध्यान रखना चाहिए । पासवर्ड क्रिएट करने में हमेशा capital letter, symbol, digit को प्रयोग करते हुए पासवर्ड create करे ।

Open Hands

Credit by Bank of baroda

इसके बाद आपको user ID और password का इस्तेमाल करते हुए लॉग इन करें ।

Credit by Bank of baroda

अब आपको password को दुवारा से सेट करना है, और last में आपको transaction password टाइप करना है और Register बटन पर click करें

Credit by Bank of baroda

Bank of baroda की  पूरी जानकारी के लिए

Arrow

Credit by Bank of baroda