Software क्या है ? Software के प्रकार – What Is Software in Hindi ?

13
1728

दोस्तों, Computer Software क्या है ? (What Is Software in Hindi?) Software कितने प्रकार के होते है ? ये आपको बताने  की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि आज के समय में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जिसके पास Smartphone न हो, और वह सॉफ्टवेयर के बारे में जानता न हो । क्योंकि मोबाइल और कंप्यूटर सभी की जरुरत बन गई है जिनके बिना हमारे कोई भी काम नहीं होते है । लेकिन कुछ सालो पहले हमे भी hardware और software के बारे में पता नहीं था जब हम छोटे थे ।

लेकिन कंप्यूटर के आने के बाद हमारी जिन्दगी बदल गई और हमारे सभी काम computer और mobile पर आधारित हो गए है । जिससे हर व्यक्ति आलसी होता जा रहा है । परन्तु यह भी कहना गलत नहीं होगा कि कंप्यूटर और मोबाइल के आने के बाद हमारी जिन्दगी बहुत ही आसन हो गई है ।

लेकिन दोस्तों Computer Software क्या है, (software kya hai) यह आप सब लोग आम तोर पर जानते है , क्योंकि हम सभी इनका इस्तेमाल कर रहे है । लेकिन आज इस पोस्ट में आपको सॉफ्टवेयर के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूँ कि सॉफ्टवेयर क्या है ? सॉफ्टवेयर कैसे काम करता है ?  इसके कितने प्रकार है ? और इन्हें कैसे बनाया जाता है ?

Hardware क्या है ? ये हम पिछली पोस्ट में आपको बता चुके है अगर आपने वह पोस्ट नहीं पढ़ी है तो लिंक पर क्लिक करके Hardware क्या है ? इसकी पूरी जानकारी आपको मिल जाएगी । तो चलिए दोस्तों कंप्यूटर सॉफ्टवेयर क्या है ? इसके बारे में समझते है ।

What is software in hindi,software kya hai

Software क्या है ? (What Is Software In Hindi) ?

सॉफ्टवेयर, बहुत सारे प्रोग्राम्स का वह समूह है, जो कम्प्यूटर को किसी कार्य को पूर्ण करने का निर्देश देता हैं, यह यूजर को कम्प्यूटर पर काम करने की क्षमता प्रदान करता हैं । सॉफ्टवेयर के बिना कम्प्यूटर हार्डवेयर का एक निर्जीव वस्तु है ।

Software को हम अपनी आँखों से देख नहीं सकते और न ही हाथों से छू सकते है । क्योंकि इसका कोई भौतिक रूप नहीं है । केवल इसका आभास किया जा सकता है और इसे समझा जा सकता है । यदि आपके कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर इनस्टॉल नहीं किये जाये, तो वह एक metal से बना एक बॉक्स  ही रह जायेगा । जिसका आप कोई भी उपयोग नहीं कर पाएंगे । क्योंकि हम अपने Computer में जितने भी Task करते हैं । वह सभी इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से ही संपन होते हैं ।

ये कुछ सॉफ्टवेयर के उदाहरण है Software  Google Chrome, Photoshop, MS-WORD, VLC Player, UC Browser इत्यादि । जो आपको Computer पर अलग-अलग कार्य करने के योग्य बनाते है

Software के प्रकार 

कंप्यूटर सॉफ्टवेयर तीन प्रकार के होते हैं –  System software, Application software और Utility software

System software – सिस्टम सॉफ्टवेयर क्या है ?

  1. Operating System
  2. Device Drivers

System Software in Hindi :- System Software वह Software है जो Hardware पर नियत्रंण करता है और Hardware एवं Software के बीच क्रिया करने देता है आसान भाषा में कह सकते है वह सॉफ्टवेयर जो hardware को चलाने का कार्य करता है इसे सिस्टम सॉफ्टवेयर कहते है  सिस्टम सॉफ्टवेयर के कई प्रकार है –

Operating System – ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है

Operating System in Hindi :- Operating System एक ऐसा कम्प्यूटर program होता है जो दूसरे computer program को चलाने में मदद करता है, Operating System यूजर तथा computer के बीच मध्यस्थ का कार्य करता है । यह हमारे द्वारा दिए गए Task को कम्प्यूटर को समझाता है ।

Operating System के नाम जिन्हें आप जरुर जानते होंगे –

Operating system examples in Hindi

  • Windows OS
  • Mac OS
  • Linux
  • UBUNTU
  • Android

2. Device Drivers – Device Driver kya hai 

Device Driver in Hindi :- Driver एक विशेष program होता है जो Input और Output component को कम्प्यूटर से जोड़ता है ताकि ये computer से संचार कर सके ।  जैसे – Audio Drivers, Graphic Drivers, Motherboard Drivers आदि

Utility software – यूटिलिटी सॉफ्टवेयर क्या है?

Utility software in Hindi :- Utility Software, एक ऐसा computer system program होता हैं जो कम्प्युटर को Analyzation, Configuration, Optimization तथा Maintenance करने में मदद करता हैं । ये सिस्टम सॉफ्टवेयर अधिकतर ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आते है और कुछ अलग से भी Install होते हैं. जैसे; Disk Defragmenter, Antivirus, Screen Saver आदि Utility software है ।

कुछ प्रोग्राम्स कम्प्युटर की अवांछनीय सॉफ्टवेयर  से रक्षा करते हैं तथा कुछ  कंप्यूटर को Repair कर Computer कि कार्यक्षमता को बढ़ाते है तथा उसे और कार्यशील बनाने में मदद करते हैं ।

Utility software के उदाहरण – Utility Software Examples in Hindi

  • Disk Defragmenter
  • System Profilers
  • Virus Scanner
  • Anti virus
  • Disk Checker
  • Disk Cleaner etc.

Application software – Application सॉफ्टवेयर क्या है?

Application Software in Hindi :- Application Software वे सॉफ्टवेयर  होते है जो User तथा Computer को जोड़ने का कार्य करते है । ये सॉफ्टवेयर Computer के लिए बहुत उपयोगी होते है यदि कंप्यूटर में कोई भी Application Software नहीं है तो हम कंप्यूटर पर कोई भी कार्य नहीं कर सकते है एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के बिना कंप्यूटर मात्र एक डिब्बा हैं । Application Software के अंतर्गत कई Program आते है जो निम्नलिखित हैं ।

Application Software Examples in Hindi

  • Photoshop
  • Google Chrome
  • Photoshop
  • MS-Office
  • VLC Player
  • UC Browser

Software क्या है? – What Is Software in Hindi ?

सॉफ्टवेयर की आवश्यकता 

दोस्तों जैसा की हम जानते है कि Computer, Hardware और Software का समूह है यदि इसमें से सॉफ्टवेयर को निकाल दिया जाये । तो Computer एक लोहे के डिब्बे के समान रह जायेगा । यह डिब्बा उस समय तक कार्य नहीं करेगा । जब तक कि इसमें Operating System सॉफ्टवेयर load न किया जाये । इसका अर्थ यह है कि Computer में कुछ भी कार्य करने के लिए Operating System Software का होना जरुरी है । हमें computer operate  करने के लिए Operating System के आलावा कुछ और सॉफ्टवेयर्स की भी आवश्यकता पड़ती हैं ।

उदाहरण के लिए – Google Chrome, Photoshop, MS-WORD, VLC Player, UC Browser इत्यादि । इसके अतिरिक्त यदि आपका कम्प्यूटर वायरस से संक्रमित हो जाये तो आपको Utility software की आवश्यकता पड़ेगी । इस तरह आपको कंप्यूटर में अलग -अलग कार्यो के लिए अलग – अलग सॉफ्टवेयर की आवश्यकता पड़ेगी । अब आप समझ गए होगे कि कंप्यूटर को ओपरेट करने के लिए सॉफ्टवेयर की कितनी आवश्यकता होती है ।

सॉफ्टवेयर कैसे बनाते हैं – How to Create a Computer Software in Hindi?

दोस्तों, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर क्या है ?(What Is Software in Hindi ?) सॉफ्टवेयर के प्रकार, जान लेते है कि ये सॉफ्टवेयर कैसे बनता है ? सॉफ्टवेयर बनाना थोडा-सा कठिन कार्य हैं । क्योंकि इस कार्य को करने के लिए आपके पास Programming Languages की जानकारी होना जरुरी है तभी आप एक सॉफ्टवेयर बना सकते हैं ।

सॉफ्टवेयर बनाने के लिए कई  प्रोग्रामिंग भाषाओं का विकास किया गया हैं । जिनके द्वारा आप अलग-अलग जरुरत के लिए सॉफ्टवेयर बना सकते हैं । दोस्तों हम सभी programming language को तो नहीं सीख सकते है, परन्तु शुरुआत करने के लिए आप C, C++, Java, PHP language को सीख कर Software coding कर सकते है ।

C Language का इस्तेमाल  systems applications को develop करने के लिए होता है, जिन्हें की दूसरे operating system के साथ integrate करने के लिए किया जाता है जैसे – की Windows, UNIX और Linux, साथ ही embedded software भी  Applications में graphics packages, word processors, spreadsheets, operating system development, database systems, compilers, assemblers, network drivers और interpreters का इस्तेमाल  होता है

C++ language को इस्तेमाल किया जाता है computer programs को create करने के लिए और packaged software को, जैसे की games, office applications, graphics, video editors और operating systems

Java एक General Purpose Programming Language है । इनको सॉफ्टवेयर और Application Development के लिए इस्तेमाल किया जाता है । java एक High Level Programming Language है । Java Script, JSP (Java Server Pages) और java इन सभी के मदद से एक Powerful Web Application बनाया जा सकता है.

PHP Language एक open-source scripting language है जिसे की web pages को create और design करने के लिए किया जाता है , जो  databases के साथ dynamic और Effective work कर सके ।

कम्प्यूटॅर सॉफ़्टवेयर से संबंधित कुछ सामान्य सवाल-जवाब

Q. Software कौन बनाते है ?

Ans. – Software को मुख्य रूप से software developer  बनाते हैं। ये सॉफ्टवेयर डिवेलपर जिस कम्पनी में काम करते हैं उसे software product development company कहा जाता है। यहाँ यूज़र के ज़रूरत के हिसाब से software  तैयार किया जाता है।

Q. सॉफ्टवेयर क्या है in Hindi?

Ans. – सॉफ्टवेयर, बहुत सारे प्रोग्राम्स का वह समूह है, जो कम्प्यूटर को किसी कार्य को पूर्ण करने का निर्देश देता हैं, यह यूजर को कम्प्यूटर पर काम करने की क्षमता प्रदान करता हैं । सॉफ्टवेयर के बिना कम्प्यूटर हार्डवेयर का एक निर्जीव वस्तु है । सॉफ्टवेयर को हम अपनी आँखों से देख नहीं सकते और न ही हाथों से छू सकते है ।

Q. सॉफ्टवेयर के कितने भाग होते हैं?
Ans. – कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के तीन भाग होते हैं.
  • सिस्टम सॉफ्टवेयर (System Software)
  • एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (Application Software)
  • प्रोग्रामिंग सॉफ्टवेयर (Utility Software)
Q. ऑपरेटिंग सिस्टम कौन कौन से होते हैं?

Ans. – Operating system निम्नलिखित प्रकार के होते है-

  • Windows OS
  • Mac OS
  • Linux
  • UBUNTU
  • Android
Q. कम्प्यूटर सॉफ़्टवेयर कहां मिलते है?

Ans. – कम्प्यूटर सॉफ़्टवेयर आपको Online और Offline दोनों जगह मिल सकते है । ऑनलाइन में आपको उनकी Official site या कुछ दूसरे डाउनलोड साइट पर मिल जाएँगी। वहीं Offline में आपको कम्प्यूटर की दुकान पर आसानी से कोई भी सॉफ्टवेयर मिल जायेगा ।

दोस्तों अब आपको समझ आ गया होगा कि computer software क्या है ? software कितने प्रकार के होते है और इन्हें कैसे बनाया जाता है ? यह पोस्ट आपको कैसा लगा और आपने इस पोस्ट से क्या सीखा  ? और अभी भी आपको कोई परेशानी है तो आप कमेंट करके भी पूछ सकते है और इस पोस्ट को अपने दोस्तों को भी शेयर करे । ताकि उन्हें भी सॉफ्टवेयर के बारे में सही जानकारी मिल सके । धन्यवाद 

Read in English :- What is computer Software ?

यह भी पढ़े :- 

13 COMMENTS

  1. It’s actually a great and useful piece of information. I
    am happy that you shared this useful info with us. Please keep us up
    to date like this. Thank you for sharing.

  2. Hi there Dear, are you genuinely visiting this web site daily, if so after that you will without doubt take
    pleasant know-how.

  3. Thanks a bunch for sharing this with all of us you really realize what
    you’re speaking about! Bookmarked. Kindly additionally consult with my site =).
    We could have a link trade agreement between us

  4. When I initially commented I clicked the “Notify me when new comments are added”
    checkbox and now each time a comment is added I get four emails with the same comment.
    Is there any way you can remove people from that service? Thanks a lot!

  5. Good post. I learn something totally new and challenging on blogs I stumbleupon every day.
    It will always be exciting to read content from other authors and practice a little something
    from other web sites.

  6. Hey I know this is off topic but I was wondering if you knew
    of any widgets I could add to my blog that automatically tweet my newest twitter updates.
    I’ve been looking for a plug-in like this for
    quite some time and was hoping maybe you would have some experience with something like this.
    Please let me know if you run into anything. I truly enjoy reading your blog
    and I look forward to your new updates.

  7. Does your site have a contact page? I’m having problems locating it but,
    I’d like to send you an e-mail. I’ve got some recommendations for your blog
    you might be interested in hearing. Either way, great
    site and I look forward to seeing it improve over time.

  8. Write more, thats all I have to say. Literally, it
    seems as though you relied on the video to make your point.
    You obviously know what youre talking about, why waste your intelligence on just
    posting videos to your site when you could be giving us something informative to read?

  9. great publish, very informative. I wonder why the opposite experts of this sector don’t realize this. You should continue your writing. I’m confident, you have a huge readers’ base already!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here