Sidebar kaise banaye || Android app के लिए sidebar कैसे बनाते है ?

1
872

Android app के लिए sidebar कैसे बनाते है ? without any extensions in thunkable

दोस्त्तो क्या आप भी जानना चाहते है कि Android App के लिए sidebar कैसे बनाये ? (sidebar kaise banaye). तो दोस्तों  Thunkable और appybuilder  से sidebar बनाना बहुत आसान है, क्योंकि इस प्लेटफार्म पर हमें कोडिंग नहीं करनी पड़ती है ! बिना कोडिंग के आप आसानी से App बना सकते हो ! साइड बार 2 तरीके से बनाया जा सकता है |

पहली विधि में, आप बिना किसी एक्सटेंशन के साइडबार और एक्शन बार बना सकते हैं ! दूसरे तरीके से आप एक्सटेंशन की मदद से Sidebar और एक्शन बार बना सकते हैं ! बिना एक्सटेंशन के मदद से साइड बार बनाना बहुत आसान है ! मैन्युअल रूप से आप सुंदर और रंगीन साइडबार बना सकते हैं ! तो चलिए दोस्तों सीखते है Android App के sidebar कैसे बनाये ? (sidebar kaise banaye). इसे बनाने के लिए नीचे दी गई step को फॉलो करके आप sidebar बना सकते हो !

sidebar kaise banaye

 

Make sidebar for android app – Step by step (sidebar kaise banaye)

सबसे पहले thunkable में लॉग इन करे और एक नया project create कर ले |

sidebar kaise banaye

इसके बाद screen 1 text को डिलीट कर दे जैसा इमेज में दिखाया गया है |

sidebar kaise banaye

फिर table arrangement और button का इस्तेमाल करें | इनके size को ठीक करने के लिए इमेज को देखें |

sidebar kaise banaye

फिर button में action bar के icon को अपलोड करें ! ये image आप को गूगल पर मिल जाएगी !  upload करने के लिए नीचे दी गई इमेज को देखें |

उसके बाद icon के size को ठीक करे ! ठीक करने के लिए आप नीचे दी गई इमेज को देख सकते है ! आपको इसी तरह इमेज के size को सेट करना है |

इसके बाद इमेज को देखकर table arrangement करना है, साइड बार के table का size आपको 70% परसेंट रखना है |

इसके बाद साइडबार के button में icon को upload करे और icon के size को सेट करे | मदद के लिए नीचे दी गई इमेज को देखे |

Sidebar button Rename करे |

फिर button के नाम को rename कर ले | जो भी आप Sidebar में button देना चाहते है ! button का नाम icon को देखकर ही दे ! example के लिए नीचे दी गई इमेज को देखे |

उसके बाद horizontal arrangement का कलर सेलेक्ट करे | अब आपके साइडबार की design तैयार है | इसके बाद हम block पर काम करेंगे और आपका साइडबार काम करने लगेगा |

sidebar kaise banaye

block को तैयार करने के लिए आप नीचे दी गई  इमेज को देखे | आपको block जैसा इमेज में दिखाया गया है वैसे ही तैयार करना है | नहीं तो आपका Sidebar काम नहीं करेगा |

दोस्तों इस तरह आप बड़ी आसानी से साइडबार को तैयार कर सकते है ! वो भी बिना किसी एक्सटेंशन की मदद से | और अच्छी तरह समझने के लिए नीचे दी गई विडियो को देखे, और आप एक्स्टेन्शन से साइडबार बनाना चाहते है तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके उस पोस्ट को पढ़ सकते है | Sidebar kaise banaye ये बात आपको अच्छी तरह समझ आ गई होगी ! अभी भी आपको अगर कोई समस्या है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है ! इस पोस्ट अपने दोस्तों के साथ जरुर share करे ! धन्यवाद 

यह भी पढ़े :-

Sidebar कैसे बनाये ? with extensions

How to create Sidebar || Action bar || side bar Menu || in Thunkable without any extensions.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here