दोस्तों आज की post में हम सीखेंगे कि SBI Net Banking Password Forgot Kaise Karen [2023]. आप SBI Internet Banking का username, login password और profile password forgot कर सकते है बड़ी आसानी के साथ । तो दोस्तों इन सब चीज़ो को भूलना कोई बड़ी बात नहीं होती है इन चीज़ो को ज्यादातर लोग भूल जाते है।
अगर आप लम्बे समय तक password को use नहीं करते है तो भूल जाते है, और क्या आप भी भूल गए है अपनी Internet Banking का username, login password और profile password ? तो इस post को पूरा पढ़ें क्योंकि इस post में मैं आपको पूरी जानकारी दूंगा इन सब चीज़ो को forgot करने के बारे में चलिए तो जानते है की किस तरह हम इन्हें forget कर सकते है ?
SBI Username forgot कैसे करें ? (SBI username forgot kaise karen)
दोस्तों सबसे पहले हम SBI Username forgot कैसे करें ? (SBI username forgot kaise karen) यह जान लेते है। इसके बाद हम password को reset करना सीखेंगे। सबसे पहले आपको google पर search करना होगा online SBI. website पर आने के बाद आपको login पर जाना है । इसके बाद आपको forgot login password पर click करना है । दोस्तों अब आपको forgot my login password का option दिखाई देगा और आपको उस पर click करके forgot username को select करना है । select करने के बाद आपको next पर click करना होगा ।
अब आपको आपना CIF number डालना है और आपकी country select करना है, अपना registered mobile number और capture same to same डालना है और डालकर submit पर click करना हैं । अब आपके registered mobile number एक OTP आयेगा जिसको भर कर confirm पर click करें ।
दोस्तों इस तरह आपका username आपकी screen पर show होगा और आपके registered mobile number पर भी भेज दिया जायेगा ।
SBI Login password और profile password क्या है ?
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की इन्टरनेट बैंकिंग में दो प्रकार के password होते है – Login password और profile password
Login password – SBI का login password एक सुरक्षा पासवर्ड होता है जो आपको नेट बैंकिंग खाते में लॉग इन करने के लिए उपयोग किया जाता है।
Profile password – SBI का profile password एक सुरक्षा पासवर्ड होता है जो आपके नेट बैंकिंग खाते के विभिन्न सेवाओं जैसे कि फंड ट्रांसफर, बिल भुगतान आदि को सुरक्षित बनाता है। इसे ट्रांस्जेक्सन पासवर्ड भी कहा जाता है ।
SBI Net Banking password forgot kaise karen ? (Login password )
Username को forgot करने के बाद अब हम SBI Net Banking login password forgot kaise karen ? यह सीखेंगे, यदि आप अपने SBI Net Banking के लॉगिन पासवर्ड को भूल गए हैं, तो आप निम्नलिखित चरणों का पालन करके अपना पासवर्ड रीसेट कर सकते हैं:
01. सबसे पहले, आप SBI Net Banking की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.onlinesbi.com पर जाएं।
02. इसके बाद लॉग इन page पर पहुंचे ।
03. अब “Forget Username/Login password” पर क्लिक करें।
04. अब जैसा ऊपर दिखाया गया है वैसे ही आपको अपनी details type करना है और submit button पर क्लिक करें ।
05. इसके बाद, आप अपने बैंक खाते से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त कर सकते हैं या आप एक सुरक्षा प्रश्न का उत्तर दे सकते हैं। जब तक आप सही उत्तर नहीं देते हैं, आपको यह Option नहीं मिलेगा।
06. OTP प्राप्त करने के लिए, अपने बैंक खाते से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक मैसेज प्राप्त होगा। इसमें OTP होगा। इस OTP को आपको वेबसाइट पर दर्ज करना होगा।
07. इसके बाद, आपको अपने नए पासवर्ड को type करना होगा। इसे दोबारा type करें और ‘update’ पर क्लिक करें।
आपका password रीसेट हो जाएगा और आप अब अपने नए पासवर्ड के साथ लॉगिन कर सकते हैं।
ध्यान दें कि यह सुरक्षा उपाय है और इसे आपको सबसे अधिक प्रभावी बनाने के लिए स्थायी पासवर्ड सेट करना चाहिए। अपने पासवर्ड को याद रखने के लिए, आप इसे एक नोट पर लिखकर सुरक्षित रख सकते हैं या किसी पासवर्ड मैनेजर का उपयोग कर सकते हैं। अपने पासवर्ड को किसी और से शेयर न करें और लॉगआउट करने के बाद सुनिश्चित करें कि आप सुरक्षित रूप से बाहर आ गए हैं।
SBI Net Banking Login password forgot कैसे करें ? (using ATM card)
अब हम ATM Card का उपयोग करके SBI Net Banking password forgot kaise karen ? यह सीखेंगे । यदि आप अपने SBI नेट बैंकिंग खाते के लॉगिन पासवर्ड को भूल गए हैं और आपके पास ATM कार्ड है, तो आप अपने नए पासवर्ड को ऑनलाइन रीसेट कर सकते हैं। निम्नलिखित चरणों का पालन करें:
- सबसे पहले, अपने नजदीकी SBI ATM मशीन में जाएं।
- ATM मशीन में अपना ATM कार्ड डालें और अपना PIN डालें।
- अब, “Setting” या “Service” Option का चयन करें।
- अब, “Internet Banking password” Option का चयन करें।
- आपको एक OTP (एक बार का पासवर्ड) प्रदान किया जाएगा। OTP को एक पेपर पर लिख लें।
- OTP को एटीएम मशीन में दर्ज करें और “NEXT” पर क्लिक करें।
- अब, नए पासवर्ड को दर्ज करें और उसे दोबारा पुष्टि करें।
- “Submit” पर क्लिक करें और आपका पासवर्ड रीसेट हो जाएगा।
यदि आपको इसमें कोई समस्या होती है, तो आप अपने स्थानीय SBI शाखा में जाकर मदद मांग सकते हैं।
SBI Net Banking login password reset kaise karen (using profile password)
अब हम profile password का उपयोग करके SBI Net Banking login password reset kaise karen ? यह सीखेंगे । यदि आप SBI Net Banking का login password भूल गए हैं और इसे profile password की मदद से रीसेट करना चाहते हैं, तो निम्नलिखित चरणों का पालन करें:
सबसे पहले, आप SBI के नेट बैंकिंग पोर्टल https://www.onlinesbi.sbi/ पर जाएं और “Forgot Login Password” पर क्लिक करें।
अब आपको अपने अकाउंट के बारे में विवरण प्रदान करने के लिए कहा जाएगा। इसमें आपको अपना User ID, account number, date of birth, country और मोबाइल नंबर type करें । अब submit button पर क्लिक करें ।
उसके बाद, आपको “Generate OTP” पर क्लिक करना होगा और उस OTP को अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त करें।
अब, आपको “Set New Password” पर क्लिक करना होगा और अपना नया पासवर्ड दर्ज करना होगा। नया पासवर्ड स्ट्रोंग होना चाहिए और पुराने पासवर्ड से अलग होना चाहिए।
आपके पासवर्ड को रीसेट करने के लिए, आपको अपने profile password का उपयोग करके अपनी पुष्टि करनी होगी। उसके बाद आपका नया पासवर्ड सेट हो जाएगा।
ध्यान रखें, यदि आप अपने अकाउंट के बारे में विवरण दर्ज करते समय गलत जानकारी प्रदान करते हैं, तो आपको पासवर्ड रीसेट करने में असमर्थ होने का खतरा होता है।
यदि आपको अपना profile password भी याद नहीं है, तो आप SBI ब्रांच में जाकर अपनी पहचान प्रमाण पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि) और अपने अकाउंट के विवरण के साथ जा सकते हैं। शाखा के कार्यकारी आपको सहायता करेंगे और आपका पासवर्ड रीसेट करेंगे।
ध्यान रखें, आपको अपने अकाउंट सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए नए पासवर्ड को किसी के साथ नहीं साझा करना चाहिए। उसे सुरक्षित रखने के लिए नियमित अंतराल पर बदलना चाहिए और स्ट्रॉंग पासवर्ड उपयोग करना चाहिए।
SBI Net Banking का Login password forget कैसे करें (offline method)
अगर आप SBI नेट बैंकिंग के लॉगिन पासवर्ड को भूल जाते हैं तो आप निम्नलिखित ऑफ़लाइन तरीकों का उपयोग कर सकते हैं:
Branch में जाएं: आप अपनी नजदीकी SBI branch में जाकर लॉगिन पासवर्ड को रीसेट करवा सकते हैं। branch में आधार कार्ड और बैंक पास ले जाना जरुरी है, जब आप password रिसेट कि रिक्वेस्ट करेंगे तो आपको एक temporally password दिया जायेगा, जिसमे आपको इस password से लॉग इन करके नया password बनाना है इस तरह आप नया password क्रिएट कर सकते है ।
कस्टमर केयर सेंटर को कॉल करें: आप SBI कस्टमर केयर सेंटर को कॉल करके भी अपने नेट बैंकिंग के लॉगिन पासवर्ड को रीसेट करवा सकते हैं। आपको कस्टमर केयर सेंटर नंबर 1800 425 3800 पर कॉल करना होगा और आपसे conformation के लिए कुछ जानकारी ली जाएगी, जानकारी में आपसे नाम, पता, आधार संख्या और अकाउंट नंबर कि जानकारी ली जा सकती है, इससे आपका पासवर्ड रीसेट करने में मदद मिलेगी और वह आपको नए पासवर्ड को SMS के माध्यम से भेज दिया जायेगा। आप नए पासवर्ड का उपयोग करके नेट बैंकिंग में लॉगिन कर सकते हैं।
- इंटरनेट बैंकिंग पोर्टल का उपयोग करें: अगर आपने इंटरनेट बैंकिंग पोर्टल के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया है तो आप अपने नए पासवर्ड को अपने ईमेल या एसएमएस के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। आपको SBI इंटरनेट बैंकिंग पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए अपने यूजरनेम और पहले लॉगिन पासवर्ड की जरूरत होगी। फिर आपको अपना पासवर्ड रीसेट करने का Option मिलेगा।
ध्यान दें कि यदि आपका नेट बैंकिंग खाता अभी भी बंद है, तो आपको पहले अपने branch में जाना होगा और अपना खाता फिर से एक्टिवेट करने की जरूरत होगी।
इन ऑफ़लाइन तरीकों का उपयोग करके आप अपने SBI नेट बैंकिंग खाते के लॉगिन पासवर्ड को आसानी से रीसेट कर सकते हैं।
SBI Net Banking profile password forgot कैसे करें
दोस्तों अब हम SBI Net Banking profile password forgot कैसे करें ? यह जान लेते है , अगर आप अपने SBI नेट बैंकिंग प्रोफाइल पासवर्ड को भूल गए हैं तो आप इसे फिर से रीसेट कर सकते हैं। निम्नलिखित चरणों का पालन करें:
- सबसे पहले, SBI नेट बैंकिंग पोर्टल पर जाएं।
- “लॉग इन” पर क्लिक करें और अपने User name और password type करे लॉग इन button पर क्लिक करे।
- “Profile” Option पर क्लिक करें।
- अब, “Forget Password” Option का चयन करें।
- अब आपको Security question और उसका answer type करना होगा जो कि आपने नेट बैंकिंग register करते समय दिया होगा ।
- फिर submit button पर क्लिक करें ।
- अब, नए पासवर्ड को दर्ज करें और उसे दोबारा type करें। नया password पुराने password से अलग होना चाहिए और profile password, Login password से अलग होना चाहिए ।
- इसके बाद आपको hint question और answer दोबारा से SET करना होगा ।
- अब “सबमिट” पर क्लिक करें और आपका पासवर्ड रीसेट हो जाएगा।
यदि आपको इसमें कोई समस्या होती है, तो आप अपने स्थानीय SBI शाखा में जाकर मदद मांग सकते हैं।
SBI Net Banking से सम्बंधित सवाल – जबाव
SBI में प्रोफाइल पासवर्ड कैसे पता करें?
सबसे पहले, आप SBI Net Banking की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.onlinesbi.sbi/ पर जाएं। इसके बाद लॉग इन page पर पहुंचे । अब “Forget Username/Login password” पर क्लिक करें। अब आपको अपने अकाउंट के बारे में विवरण प्रदान करने के लिए कहा जाएगा। इसमें आपको अपना User ID, अकाउंट नंबर, जन्म तिथि, country और मोबाइल नंबर type करें । Submit button पर क्लिक करें । अब OTP enter करें और password reset करें ।
CIF number कहाँ से प्राप्त करें ?
आप अपने CIF नंबर को निम्नलिखित तरीकों से प्राप्त कर सकते हैं:
आप अपने पासबुक में जाकर अपने CIF नंबर को ढूंढ सकते हैं। CIF नंबर अक्सर अकाउंट स्टेटमेंट के अंत में दिखाई देता है।
आप अपने बैंक पासबुक में जाकर अपने CIF नंबर को ढूंढ सकते हैं।
आप अपने बैंक ब्रांच में जाकर अपने CIF नंबर के लिए आवेदन कर सकते हैं। आपको कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत हो सकती है।
आप अपने बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके अपने CIF नंबर को प्राप्त कर सकते हैं।
आप बैंक की वेबसाइट पर लॉग इन करके भी अपने CIF नंबर को प्राप्त कर सकते हैं।
ध्यान दें कि CIF नंबर आपके बैंक अकाउंट का एक विशिष्ट नंबर होता है, इसलिए इसे सुरक्षित रखना बहुत महत्वपूर्ण है।
Conclusion
दोस्तों इस तरह आप SBI Internet Banking का username, login password और profile password forgot कर सकते है। दोस्तों आपको अभी कोई समस्या आती है तो आप कमेन्ट करके भी पूछ सकते है साथ ही यह भी बताये कि आपको यह Post कैसा लगा । और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी password reset करने में मदद मिल सके । धन्यवाद
यह भी पढ़े :-
- Bank Of Baroda Net Banking Registration कैसे करे?- Free
- IDBI Net Banking Registration कैसे करे ?
- Internet banking क्या है? Free Net banking शुरू कैसे करें