हेल्लो दोस्तों आज कि इस पोस्ट में Samagra ID में नए सदस्य का नाम कैसे जोड़े ? (2023) इस बारे में पूरी जानकारी देने वाले है, कि आप घर बैठे samagra id registration online कर सकते है, बस आपको इस पोस्ट को अंत तक पढना है, और आप अपने नए सदस्य का नाम समग्र परिवार आईडी में जोड़ सकते है ।
समग्र आईडी में नाम जोड़ने से पहले समग्र आईडी के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी बताना चाहूँगा, कि समग्र आईडी क्या है , इसके क्या लाभ है, और यह आपके लिए क्यों जरुरी है, ताकि आप लोगो समग्र आईडी के बारे में पूरी जानकारी मिल सके, तो चलिए सबसे पहले जानते है कि समग्र आईडी क्या है ?
समग्र आईडी क्या है ?(Samagra ID kya hai)
समग्र आईडी में नाम जोड़ने से पहले हम जान लेते है, कि आखिर समग्र आईडी क्या है ?(samagra ID kya hai). समग्र आईडी (SSSM ID)एक प्रकार की आईडी है, जो मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा MP के नागरिको को दी गई है । मध्यप्रदेश सरकार अपने नागरिकों को आने वाली योजनाओ का लाभ समग्र आईडी के द्वारा प्रदान करती है, और इसके द्वारा मध्यप्रदेश सरकार के पास राज्य के नागरिको का डाटा भी रहता है ।
अगर आपके पास समग्र आईडी नहीं है या आपका नाम समग्र परिवार आईडी में नहीं जुड़ा है, तो आप मध्यप्रदेश सरकार की योजनाओ का लाभ नहीं ले सकते है, जिस तरह प्रत्येक व्यक्ति के पास आधार कार्ड का होना जरुरी है, उसी प्रकार मध्यप्रदेश के नागरिकों के लिए समग्र आईडी होना जरुरी है ।
समग्र आईडी कितने प्रकार होती है ?
Samagra ID दो प्रकार की होती है –
- परिवार समग्र आईडी (Family Samagra ID) – परिवार समग्र आईडी 8 अंको की होती है और Family Samagra ID के द्वारा आप परिवार के सभी सदस्यों की सूची को देख सकते है ।
- सदस्य समग्र आईडी (Member Samagra ID) – सदस्य समग्र आईडी 9 अंकों की होती है, और Member Samagra ID के द्वारा आप केवल एक ही सदस्य जिसकी ID है उसी की जानकारी ले सकते है ।
समग्र आईडी में नाम जोड़ने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
- Active Mobile Number (सक्रिय मोबाइल नंबर ) OTP verification के लिए
- Family Samagra ID (परिवार समग्र आईडी)
पहचान के लिए निम्नलिखित document मे से किसी एक दस्तावेज को अपलोड करना है, Document का Size 600KB से कम होना चाहिए ।
- 10th Marksheet (10वीं अंक सूची)
- Aadhaar Card (आधार-कार्ड नंबर)
- Voter ID Card (मतदाता पहचान पत्र)
- Ration Card (राशन कार्ड)
- Pan Card (पेन कार्ड)
- Passport (पासपोर्ट)
- Driving License (ड्राईविंग लाइसेंस)
- Official introduction letter (कार्यालीन सूचना आदेश)
- Identity card issued by public sector unit (सार्वजनिक क्षेत्र द्वारा जारी पहचान पत्र)
- Certificate of disability issued by the Medical Board (मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी निःशक्तता का प्रमाण पत्र मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी विकलांगता प्रमाण-पत्र)
Samagra ID में नए सदस्य का नाम कैसे जोड़े ? (2023) – Samagra ID me naam kaise jode online
दोस्तों समग्र आईडी के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी, अब नए सदस्य को samagra ID में कैसे जोड़ें? (Samagra ID me naam kaise jode online). इसके बारे में बात करेंगे । अगर आपके परिवार में किसी सदस्य का नाम समग्र आईडी में नहीं जुड़ा है, या आपके घर कोई नया member add हुआ है, तो आप उसका नाम समग्र पोर्टल पर जाकर बड़ी आसानी से घर बैठे ऑनलाइन ही जोड़ सकते है ।
समग्र आईडी में नाम जोड़ने के लिए आपके पास ऊपर बताये गए दस्तावेज होना आवश्यक है तभी आप Samagra ID में नाम को जोड़ सकते है, मैंने नीचे step by step बताया है, बस आपको इन step को फॉलो करना है । तो चलिए दोस्तों जानते है कि हम Samagra ID में नए सदस्य का नाम कैसे जोड़े ? (2023) – Samagra ID me naam kaise jode.
Step-1 ⇒ Samagra ID में नये सदस्य का नाम जोड़ने के लिए आपको मध्यप्रदेश सरकार की ऑफिसियल साइट समग्र नागरिक सेवा पोर्टल पर जाना होगा । इसके बाद सदस्य पंजीकृत करें पर click करे ।
Step-2⇒ अब आपको स्क्रॉल डाउन करना है, अब समग्र परिवार आईडी टाइप करे, फिर Captcha टाइप करे और Get Family details पर click करे ।
Step-3 ⇒ इसके बाद आपके सामने परिवार के सभी सदस्यों के नाम और समग्र आईडी दिखाई देगी, नीचे आपको Add Family Members का आप्शन दिखाई देगा, आपको Add Member पर click करना है ।
Step-4 ⇒ अब आपको Family Members की details भरना है । सभी जानकारी आपको डॉक्यूमेंट के आधार पर ही भरना है, जिसमे आपको हिंदी और इंग्लिश में first name और last name देना है, Hindi typing के लिए Google Input tools का प्रयोग कर सकते है, अब Date of birth, age,gender, married status, Relation with family, मोबाइल नम्बर, आधार कार्ड नम्बर, और इमेल आईडी को टाइप करके ADD MEMBER IN FAMILY पर click करें ।
Step-5 ⇒ अब आपको समग्र आईडी में नए सदस्य का नाम जोड़ने के लिए जो मैंने ऊपर दस्तावेज बताये थे उनमे से किसी एक को Upload करना है, और उसकी details देना है। अब आपको REGISTER MEMBER REQUEST पर click करना है ।
Step-6 ⇒ अब आपको OTP verification करना होगा दिए मोबाइल पर OTP आएगा उसे टाइप करे, फिर captcha टाइप करे । और confirm your request पर click करें। इसके बाद आपके मोबाइल पर एक Request ID आ जाएगी, जिसके द्वारा आप की गई request की जानकारी को देख सकते है।
इस तरह आप घर बैठे समग्र आईडी में नए सदस्य का नाम जोड़ सकते है ।
समग्र आईडी से सम्बंधित सवाल -जवाब
समग्र आईडी कितने दिन में बनती है?
समग्र आईडी में Apply करने के बाद दो से तीन दिनों का समय लगता है, समग्र आईडी बनने के बाद आपके रजिस्टर किये गए मोबाइल पर SMS के द्वारा समग्र आईडी को भेज दिया जाता है!
ऑनलाइन समग्र आईडी कैसे बनाएं?
ऑनलाइन समग्र आईडी बनाने के लिए आपको समग्र नागरिक सेवा पोर्टल पर जाना है, और दिए गए Form में document के आधार पर details भरे, अब जरुरी दस्तावेज को अपलोड करे, अब form को सबमिट करें ! फिर आपको e-KYC complete करना है, इस process के बाद दो से तीन दिनों के अंदर आपकी समग्र आईडी बन जाएगी !
परिवार आईडी में नाम कैसे जोड़ते हैं?
Step-1 ⇒ Samagra ID में नये सदस्य का नाम जोड़ने के लिए आपको मध्यप्रदेश सरकार की ऑफिसियल साइट समग्र नागरिक सेवा पोर्टल पर जाना होगा ! इसके बाद सदस्य पंजीकृत करें पर click करे !
Step-2⇒ अब आपको स्क्रॉल डाउन करना है, अब समग्र परिवार आईडी टाइप करे, फिर Captcha टाइप करे और Get Family details पर click करे !
Step-3 ⇒ इसके बाद आपके सामने परिवार के सभी सदस्यों के नाम और समग्र आईडी दिखाई देगी, नीचे आपको Add Family Members का आप्शन दिखाई देगा, आपको Add Member पर click करना है !
Step-4 ⇒ अब आपको Family Members की details भरना है ! सभी जानकारी आपको डॉक्यूमेंट के आधार पर ही भरना है, ADD MEMBER IN FAMILY पर click करें !
Step-5 ⇒ जरुरी दस्तावेज को अपलोड करे, अब form को सबमिट करें, अब आपको REGISTER MEMBER REQUEST पर click करना है ! फिर आपको e-KYC complete करना है,
इस तरह परिवार आईडी में नाम जोड़ सकते है
Samagr I’d me name jodne