Hello दोस्तों, RAM क्या है ? (RAM kya hai) यह कैसे काम करती है ? Computer में RAM कितनी होनी चाहिए ? क्योंकि computer, laptop और mobile में रैम का बहुत महत्वपर्ण काम होता है ! जब भी आप नया Laptop या computer खरीदने दुकान पर जाते है ! तो आप से RAM के बारे में पूछा जाता है ! कि आपको कितनी RAM में लैपटॉप, मोबाइल या computer लेना चाहते है!
उस समय आपके पास RAM के बारे में जानकारी न होने के कारण दुकानदार कि सलाह से आप किसी भी RAM में लैपटॉप या मोबाइल को खरीद लेते है ! और कुछ दिनों के बाद आपके Mobile और Computer कि स्पीड स्लो हो जाती है ? क्योंकि आप ने सही RAM का चुनाव नहीं किया ! लेकिन आज हम आपको RAM के विषय में पूरी जानकारी देंगे | इस पोस्ट को last तक पढने के बाद आपको RAM के बारे में पूरी जानकारी हो जाएगी |
RAM क्या है ? – What is RAM in Hindi ?
RAM का Full-form होता है Random-access memory. जैसा कि इसके नाम से ही पता चल रहा है, कि यह एक प्रकार की मेमोरी है ! यह आपके computer या mobile में मेमोरी का काम करता है ! एक प्रकार से primary memory होती है ! इसे और भी कई नामो से जाना जाता है!
जैसे – Main memory, Physical memory,Volatile memory. यह computer या mobile में किये गए काम को temporary स्टोर करके रखता है. जब तक आप उन फाइल को हार्डडिस्क या pen drive में सेव नहीं कर देते है |
RAM क्या है ? इसका मतलब तो आप समझ गए होंगे ! लेकिन क्या आपको पता है, कि यह RAM काम कैसे करती है. क्योंकि जब तक आपको रैम के काम के बारे में पता नहीं होगा ! तब तक आप अपनी डिवाइस में RAM का चुनाव नहीं कर पाएंगे ! तो पहले समझ लेते के RAM कैसे काम करती है ?
RAM कैसे काम करता है ?
दोस्तों RAM kya hai यह पता होने के बाद आपको यह भी पता होना चाहिए कि RAM कैसे काम करता है ? इसे समझने के लिए एक उदाहरण देते है ! जैसे कि आपके स्कूल में ब्लैकबोर्ड होता है ! जिस पर आप कुछ notes, word, number, या drawing बनाते है ! लेकिन जब आपका blackboard भर जाता है ! तो आपको उसे क्लीन करना होता है तभी आप उस पर काम कर पाएंगे !
इसी तरह आपके mobile या computer में RAM काम करती है ! अगर आपके डिवाइस में कम RAM है और आप एक साथ कई apps या program पर काम कर रहे है ! तो आपकी RAM कि memory भर जाएगी | जिसके कारण आपका डिवाइस स्लो काम करने लगेगा |
नए apps या program को Run करने के लिए पहले से run apps को क्लीन करना होगा ! जिससे रैम कि मेमोरी खाली हो जाएगी और उस पर नया काम किया जा सकता है ! इसी लिए अगर आप computer या mobile में multi tasking करना चाहते है | तो आपके डिवाइस में ज्यादा RAM होना चाहिए |
जब भी आप computer या Mobile पर कोई भी काम करते है उस समय सारा DATA RAM की ममोरी में temporary store रहता है ! जब तक आप इस DATA को हार्डडिस्क या पेन ड्राइव में सेव नहीं कर देते तब तक यह permanently store नहीं होता है ! अगर इस बीच किसी कारण आपका computer बंद हो जाये ! तो सारा DATA lost हो जायेगा ! RAM का काम तो आपको समझ आ गया होगा |
Computer में RAM कितनी होनी चाहिए ?
कंप्यूटर में RAM का महत्व तो आपको पता चल गया होगा ! लेकिन अभी भी आप सोच रहे होंगे कि Computer में RAM कितनी होनी चाहिए ! कंप्यूटर की रैम आपके काम पर निर्भर करती है! अगर आप पर्सनल Use के लिए कंप्यूटर का इस्तेमाल करना चाहते है तो 1 से 4 GB का RAM उपयोग कर सकते है!
Normal कंप्यूटर के लिए 4 GB तक की RAM अच्छी होती है ! लेकिन अगर आप video mixing, या high graphic games play करना चाहते है, तो आपके कंप्यूटर में कम से कम 8 GB RAM होना चाहिए | लेकिन अगर आप ग्राफिक डिजाइनिंग का काम करना चाहते है तो 16 से 20 GB का RAM उपयोग होता है | RAM का उपयोग आपके काम पर ही निर्भर करता है कि आपके कंप्यूटर में कितनी RAM होनी चाहिए |
तो दोस्तों आपको RAM क्या है ? यह कैसे काम करती है ? और आपके कंप्यूटर में RAM कितनी होनी चाहिए ? यह सारी जानकारी आपको इस पोस्ट से मिल गई होगी ! अब आप दुकान पर जाकर अपने कंप्यूटर के लिए सही RAM का चुनाव कर सकते है! दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो या इस पोस्ट से आपको कुछ Help मिली हो, तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों को भी share करे ! अगर आपको इस पोस्ट कुछ समझ न आये तो आप कमेंट करके भी पूछ सकते है |
यह भी पढ़े -: