Mobile phone कैसे काम करता है ? – How Mobile Phone Works in Hindi ?

1
778

Hi दोस्तों आज की हमारी इस post में हम बात करेंगे mobile phone के बारे में ! तो दोस्तों mobile तो आप सभी ने चलाया होगा !जैसे अगर आपको किसी के पास call करना है ! तो आप उसका number type करेंगे और call करेंगे ! पर क्या आपने कभी ये सोचा की इतनी दूर तक हमारी बातें ऐसे हवा में उड़ कर कैसे चली जाती है ! Mobile फोन कैसे काम करता है ? अगर नहीं तो इस post को पूरा पढ़ें ! मै इस post में आपको पूरी जानकारी दूंगा phone call से related |

Mobile फोन कैसे काम करता है

Telephone कैसे काम करता है ?

दोस्तों पहले के समय में call करने के लिए mobile नहीं थे ! तो telephone से phone लगाया जाता था! अगर हमे एक जगह से दूसरी जगह phone करना होता था ! तो उस एक telephone से लेकर दूसरे telephone तक एक line बिछी हुई होती थी ! जिसके द्वारा एक जगह से दूसरी जगह तब आबाज जाती थी ! लेकिन आज के समय में कोई telephone use नहीं करता है ! सब के पास mobile phones है, पर इन mobiles में तो कोई line भी नहीं बिछी हुई! तो फिर कैसे हमारी आवाज एक जगह से दूसरी जगह तक जा सकती है? अगर आपको जानना है कैसे? तो नीचे दी गई जानकारी को जरुर पढ़ें |

Mobile phone कैसे काम करता है ?

दोस्तों mobile में कोई line बिछी नहीं होती तो फिर आवाज कैसे जाती है ! तो आप लोगो ने tower का नाम तो सुना ही होगा ! for example मैने मेरे दोस्त को call किया Bhopal से और मेरा दोस्त है Mumbai में तो इतना distance mobile signal कैसे cover करेगा ! इसलिए tower का उपयोग किया जाता है !

अब आप सोचेंगे कि tower के जरिये कैसे? तो वो भी में आपको बता देता हूँ |दोस्तों mobile के अंदर एक micro phone होता है जिसकी मदद से हमारी आवाज 0 और 1 के form में convert होती है  मतलब digital form में convert होती है इसके बाद हमारे phone का antenna उसे digital form से electromagnetic wave में convert करेगा ! और अगर digital form से वहे electromagnetic wave में convert नहीं होती! तो tower तक वहे signal नहीं पहुचेगा ! मतलब कि आवाज electromagnetic wave के form में ही tower तक पहुच सकती है |

इसके बाद tower उसे उस receiver तक पहुचायेगा ! जिसको मैंने call किया है तो finally हमारी आवाज तो वहा तक पहुच गई !लेकिन अब सवाल ये उठता है कि tower को कैसे पता की हमने किसे call किया है ! वहा इंसान कौन है ? कंहा है ? वो भी मै आपको बताता हूँ |

Network कैसे काम करता है ?

Tower के पास ये knowledge नहीं है कि उसको पता हो जिसको मैंने call किया है वो कहाँ है और कौन है ? दुनिया में सिर्फ एक tower ही नहीं है बहुत सारे tower है ! जो कि area के हिसाब से divided होता है! अब आपकी city में ही कितने tower होंगे, फिर state में कितने tower होंगे !  और सोचिये पुरे India में कितने tower होंगे तो जिस भी tower से हमे signal आ रहा है ! उसे हम कहेंगे  BTS (base trance receiver station) अब BTS का काम होता है ! हमे signal देना और लेना| जब भी ये हम से signal लेगा, तो उसे पहुचायेगा MSC तक मतलब BTS directly connect होता है MSC से ! MSC (mobile switching center).

अब MSC की जिम्मेदारी बनती है कि वो जो signal है ! उसे कहाँ और किसके पास पहुंचना है ! MSC भी area में divided रहते है ! और जिस भी area का वो mobile switching center है ! उस area के mobile phones की जानकारी उस mobile switching center में होती है ! जिसकी मदद से mobile switching center उस व्यक्ति के पास call पहुंचा देता है ! जिसके पास हमने call किया है! तो कहीं न कहीं सभी mobile switching center और सभी towers एक,दूसरे से connected है |

दोस्तों उम्मीद है आपको समझ में आगया होगा की किस तरह mobile phone काम करता है ! और अगर आपको इससे related कुछ और जानकारी चाहिए तो आप comment करके बता सकते है ! अगर आपको यह post अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ share करें ताकि उन्हें भी पता चले की किस तरह mobile काम करता है |

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here