हेल्लो दोस्तों क्या आप भी Instagram से पैसे कमाने के तरीके 2023 (Instagram se paise kamane ke tarike) जानना चाहते है! तो आप बिलकुल सही जगह पर है, क्योंकि आज की इस पोस्ट में हम Instagram से पैसे कमाने के तरीके के बारे में बात करेंगे, वैसे तो और भी कई ऐसे social media प्लेटफार्म है जिनके जरिये आप पैसे कमा सकते है!
लेकिन जब से भारत में Tik tok के बंद होने के बाद Instagram बहुत ही popular प्लेटफार्म हो गया है! आज के समय में Social media में इंस्टाग्राम बहुत ही popular है, जो लोग पहले से इंस्टाग्राम पर अपडेट थे, वह आज से समय में बहुत अच्छा पैसा कमा रहे है!
अगर आप भी इंस्टाग्राम से पैसे कमाना चाहते है, तो आपको इस पोस्ट को अंत तक पढना है, क्योंकि आपको आज कि इस पोस्ट में हम वो सभी तरीके बताएँगे, जिनसे आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते है, परन्तु इससे पहले हम Instagram क्या है? और Instagram से पैसे कैसे कमाते है?
इंस्टाग्राम क्या है? – Instagram kya hai ?
चलिए दोस्तों सबसे पहले जानते है कि इंस्टाग्राम क्या है? (Instagram kya hai) और इसे किसने बनाया है? Instagram एक सोशल मिडिया App है जिसे Kevin Systrom और Mike Krieger ने 2010 में launch किया था, जब इंस्टाग्राम अकाउंट धीरे-धीरे popular होने लगा, तो Facebook ने 2012 में इसे पूरी तरह खरीद लिया !
पहले इंस्टाग्राम का प्रमुख उद्देश्य फोटो शेयरिंग था, फोटो शेयरिंग से मतलब यह है कि आप Instagram पर फोटोग्राफी का knowledge share कर सकते है इसमें आप wedding फोटोग्राफी, मोडलिंग फोटोग्राफी, फ़ोटो के ज़रिये एजुकेशन भी share कर सकते है, फोटो को पोस्ट करने से आपके follower बढ़ते है !
आज के समय में हम Instagram पर फोटो के साथ-साथ short video, IGTV video और reels के माध्यम से भी अपना content लोगो के साथ share कर सकते है, परन्तु इंस्टाग्राम पर video उपलोड करने की limitation होती है!

इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमायें? – instagram se paise kaise kamaye
दोस्तों Instagram से पैसे कमाने के तरीके जानने से पहले हम हम यह जान लेते है, कि Instagram से पैसे कैसे कमाये (Instagram se paise kaise kamaye ) जाते है? दोस्तों ऑनलाइन पैसे कमाने के जितने भी तरीके है, उन सभी तरीको में आपको मेहनत और धीरज रखने की आवश्यकता होती है ! चाहे आप blogging, youtube या Instagram से पैसा कमाये, समय सभी में लगता है!
इंस्टाग्राम पर आप आसानी से पैसा नहीं कमा सकते है इसके लिए आपको अपने इंस्टाग्राम के account को Grow करना होता है, तभी आप Instagram से पैसा कमा सकते है, इस काम को करने में कई साल भी लग जाते है और कुछ महीनो में भी आपका इंस्टाग्राम का account grow हो सकता है तो चलिए जानते है कि Instagram account को Grow कैसे करें ?

Instagram account को Grow कैसे करें ? – Instagram account grow kaise kare
दोस्तों यह सवाल आप सभी के मन में जरुर होगा कि हम Instagram account को Grow कैसे करें ? (Instagram account grow kaise kare). दोस्तों आज मैं आपको जो स्टेप बताने वाला हूँ अगर आप उन सभी तरीको का इस्तेमाल करते है तो आप बड़ी आसानी से कम समय में अपने Instagram account को grow कर सकते है ! चलिए अब जानते है कि Instagram account को Grow कैसे करें ?
1. इंस्टाग्राम अकाउंट पर किसी एक category (Niche) को चुने, जिसमे आपका interest हो, जैसे आपको अगर कुकिंग में interest है, तो आप सिर्फ अपने पेज पर कुकिंग से related ही पोस्ट करे ! कहने का मतलब है कि आपको जो काम सबसे अच्छा अत है आप उसी पर को अपना niche choose करें चाहे वह फोटोग्राफी हो, या एजुकेशन से related हो !
2. Niche को सेलेक्ट करने के बाद आपको daily दो से तीन पोस्ट करना बहुत ही जरुरी है, ऐसा करने से आपका इंस्टाग्राम अकाउंट जल्दी ही grow करके लगेगा ! परन्तु आपको ध्यान रखना है जब तक आपका account grow न हो, तब तक आप daily पोस्ट करना बहुत ही जरुरी है, अगर आप ऐसा नहीं करते है तो आपके account की reach कम होने लगेगी ! और जब आपका account Grow करने लगे तब भी आपको daily एक पोस्ट तो अपडेट करना ही चाहिए !
3. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का नाम unique रखे, प्रोफाइल picture को सुंदर और Attractive बनायें ! और Bio में Proper Information दे ! यह सभी काम आपको अपनी category को ध्यान में रख कर करना है !
4. शुरुआत में इंस्टाग्राम अकाउंट पर followers बढ़ाने पर ज्यादा ध्यान दे, followers बढ़ाने के लिए दिन में कम से कम 4 से 5 stories जरुर डालें ! क्योंकि stories से followers बढ़ाने में काफ़ी मदद मिलती है !
5. दोस्तों अगर आपको quality followers चाहिए तो आपको hashtags का इस्तेमाल करना चाहिए आपके hashtags हर पोस्ट में same नहीं होना चाहिए, हर पोस्ट पर अलग – अलग hashtags इस्तेमाल करें और आपके hashtags पोस्ट से related ही होना चाहिए !
6. हर दिन कुछ न कुछ वैल्युएबल पोस्ट को पब्लिश करें, और आप Cross promotion भी कर सकते है, क्रॉस प्रमोशन का मतलब अन्य लोगों के स्टाग्राम अकाउंट से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रमोट करना होता है !
Instagram से पैसे कमाने के तरीके – Instagram se paise kamane ke tarike
1. Affiliate marketing
दोस्तों वैसे तो Instagram से पैसे कमाने के तरीके (Instagram se paise kamane ke tarike) बहुत से है, पर मैं आज आपको कुछ मुख्य तरीके बताने वाला हूँ जिनसे आप Instagram से पैसे कमा सकते है, मैंने जो तरीके नीचे बताये है, वह Instagram से पैसे कमाने के तरीके सबसे अच्छे है !
दोस्तों अगर आप ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते है और आप इस फील्ड में है तो आपने Affiliate marketing का नाम तो जरुर सुना होगा, Instagram से पैसे कमाने के तरीके में Affiliate marketing सबसे आसान और बेहतर तरीका माना जाता है, और affiliate marketing का सबसे बड़ा source Amazon और flipkart की वेबसाइट है !
बस आपको इनके Affiliate program को join करना होता है, और इसके बाद आप इनके किसी भी product का Affiliate link generator कर सकते है और अपने इंस्टाग्राम पेज पर product से related content डालना है और उस product का affiliate link देना होता है,
अगर आपका product लोगो को पसंद आता है और उस link पर click करके product को कोई व्यक्ति खरीदता है, तो आपको amazon से उस product का percent के हिसाब से commission मिलाता है, इस तरह आप इंस्टाग्राम के जरिये भी अच्छा पैसा कमा सकते है !
2. सामान बेचकर पैसे कमायें
इंस्टाग्राम पेज पर आप सामान को बेचकर भी पैसे कमा सकते हो, दोस्तों अगर आप खुद किसी सामान को घर पर बनाते है या market से सस्ते दामों में खरीदकर और उसको pack करके भी Instagram पेज पर promotion करके अच्छे दाम में बेच सकते है ! आपको product से related ही Instagram पेज को तैयार करना है !
3. Sponsorship के द्वारा
दोस्तों sponsorship के द्वारा भी आप अच्छा पैसा कमा सकते है, इसके लिए आपको Instagram account को grow करना होता है, एक बार आपके account पर Follower बढ़ जाते है तो आपके पास खुद कंपनी, product, App आदि के promotion के लिए sponsorship के ऑफर आने लगते है, और आप अपने हिसाब से promotion के लिए charge कर सकते है, बस आपके पास उसी कैटगरी का Instagram account होना चाहिए जैसे अगर आपका इंस्टाग्राम पेज ब्यूटी से related है तो आप ब्यूटी product के सामान की sponsorship ले सकते है !
4. Photos को बेचकर पैसे कमायें
दोस्तों अगर आपको फोटो खीचना बहुत ही पसंद है और आप एक अच्छे फोटोग्राफ़र है, तो आप फोटो को बेच कर भी पैसे कमा सकते है इसके लिए आपको अपने फ़ोटो में अपना watermark लगा कर और डिस्क्रिप्शन में अपनी contact details जरुर दे, ताकि अगर आपकी फोटो किसी को पसंद आये और वह उसे खरीदना चाहे तो वह आपसे कांटेक्ट कर सके! और आप फोटो को अपने हिसाब से किसी भी price पर बेच सकते है !
5. Account promotion करके पैसे कमायें
दोस्तों अगर आपके पास अच्छे followers है, तो आप किसी और के account को promotion करके भी पैसा कमा सकते है ! जब आपके पास followers होंगे तब आपसे अकाउंट प्रमोट करने के लिए बहुत से लोग अच्छी रकम देने को तैयार रहते है, आपको उनकी request को Accept करना है और प्रोफाइल के highlight सेक्शन के जरिये आप दूसरो के account को प्रमोट कर सकते है !
6. Collaboration के द्वारा पैसे कमायें
अगर आपकी insta family बहुत बड़ी है, तो आप छोटे इंस्टाग्राम यूजर के साथ collab करके charge ले सकते है, इसमें आपको video की duration के हिसाब से भी charge कर सकते है!
7. इंस्टाग्राम अकाउंट को बेचकर पैसे कमायें
दोस्तों अगर आपके पास अच्छे followers है,और आपका account एक अच्छी category में है, उस पर अच्छा engagement है, और आपका account बहुत populer है तो आप उस account को बेचकर भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते है !
8. Instagram account manage करके पैसे कमायें
दोस्तों अगर आप account manage करना बहुत अच्छी तरह जानते है, तो आप इसके लिए दूसरे के account को manage करने के लिए भी contact कर सकते है ! और उनसे charge ले सकते है, क्योंकि बहुत से ऐसे यूजर भी होते है जिनके पास समय नहीं होता है और वह इंस्टाग्राम अकाउंट को manage नहीं कर पाते है ! तो आप इन लोगो से contact कर सकते है !
Conclusion
दोस्तों मुझे आशा है कि आपको Instagram से पैसे कैसे कमायें इस विषय में आपको पूरी जानकारी मिल गई होगी, साथ ही आपको यह भी पता चल गया होगा कि आपको इंस्टाग्राम अकाउंट को Grow करना कितना जरुरी है ! लेकिन अब आपको पता है कि इंस्टाग्राम अकाउंट को grow कैसे करना है ! तभी आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते है ! Instagram से सम्बंधित अगर अभी भी आपको कोई Doubt है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है । अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरुर share करे ! इस पोस्ट को अंत तक पढने के लिए आपका धन्यवाद !
यह भी पढ़े :-
- Blogging क्या है ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमायें ?
- Share market क्या है? शेयर बाजार से पैसे कैसे कमाए?
- Google AdSense क्या है ? ये कैसे काम करता है ? इससे पैसे कैसे कमाते है ?
- What is Computer software in english ?
nice info sir thanks. Instagram Se Paise Kaise Kamaye
thanks for comment
मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।