दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम IMEI number के बारे में बात करेंगे ! IMEI number क्या होता है ? इसका क्या उपयोग है ? दुनिया में ऐसा कोई भी मोबाइल नहीं है। जिसमें IMEI number नहीं होता हो ! चाहे वो किसी भी कंपनी का फोन हो। सभी मोबाइल में IMEI number होता है ! यह नंबर हर मोबाइल में अलग अलग होता है! बिना IMEI नंबर के कोई भी मोबाइल काम नहीं करता है ! तो दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं कि आप आईएमइआई नंबर से क्या क्या कर सकते हैं! और इसका क्या उपयोग है ! तो इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़िए ! आपको सारी जानकारी इस पोस्ट में मिल जाएगी।
IMEI Number क्या होता है ? – (IMEI number kya hai)
दोस्तों IMEI number के उपयोग जानने से पहले हम IMEI नंबर क्या होता है यह पता होना चाहिए ! IMEI का full-form [international mobile equipment identity] होता है ! इसे हम short में IMEI नंबर भी कहते है ! यह एक unique number होता है ! यह हर एक mobile में आप को देखने को मिलता है ! इसे अपने mobile में देखने के लिए आपको dial करना होगा *#06# और आप के mobile screen पर IMEI number show होने लगेगा ! IMEI नंबर हेचान करने के लिए किया जाता है ! for example आपने VIN का नाम तो सुना ही होगा ! VIN का full-form [vehicle identification number] होता है ! यह एक unique number होता है जो किसी भी vehicle की पहचान करने के लिए दिया जाता है !
उसी तरह mobile की पहचान करने के लिए IMEI नंबर होता है ! इस number का उपयोग mobile की पहचान और mobile को trace करने के लिए किया जाता है ! for example – अगर आपका mobile चोरी हो जाता है तो आप police station में complaint करते है ! ऐसे में police आपसे आपका IMEI नंबर लेती है ! और उस IMEI नंबर को जितने भी telecom operators होते हैं, उन्हें देकर यह कह देते है ! कि अगर इस IMEI नंबर से आपकी company का सिम कार्ड use किया जाए तो उसे access न होने दें ! दोस्तों इस तरह आपका डिवाइस blacklist हो जाता है ! जिससे चोरी करने वाला उस डिवाइस में न तो SIM card use कर सकता है, जिसके कारण न तो call कर कर सकता है, और न ही उस devise में internet चला सकता है |
Mobile में इसका क्या उपयोग है ?
ये तो था की IMEI number क्या होता है ? और इसका क्या use होता ! अब बात करते है कि एक IMEI नंबर से hacker क्या क्या कर सकता है ! कोई भी hacker या user जिसके पास आपका IMEI नंबर है, वो आपके device को clone कर सकता है ! क्लोन करने का मतलब आपके IMEI नंबर को किसी और device में use कर सकता है ! जिससे जब भी आपके mobile को trace किया जायेगा ! और उस IMEI नंबर को दो device में देखकर उस number को ब्लैकलिस्ट कर दिया जायेगा ! और आपके खिलाफ action भी लिया जा सकता है क्योंकि ऐसा करना illegal है !
क्या IMEI Number से mobile को hack किया जा सकता है ?
ऐसा आपने जरुर सुना होगा की IMEI number की मदद से mobile को hack किया जा सकता है ! तो मै आपको बता देता हूँ कि ऐसा करना possible नहीं है, क्योंकि किसी भी mobile को hack करने के लिए बहुत सारी प्रोसेस से गुजरना पड़ता है ! तब जाकर आप किसी mobile को hack किया जा सकता है ! सिर्फ IMEI number की मदद से mobile को hack नहीं किया जा सकता है ! IMEI नंबर से सिर्फ mobile को trace किया जा सकता है ! वो भी सिर्फ टेलिकॉम ऑपरेटर ही इस प्रोसेस कर सकते है !
कोई भी हैकर आपके IMEI नंबर से सिर्फ इतनी ही जानकारी निकल सकता है कि आप अपने mobile में कौन सा सिम उपयोग कर रहे है और आपका number क्या है ? इसके आलावा hacker न तो आपके फ़ोन को एक्सेस कर सकता है, क्योंकि उसके लिए hacker को आपके mobile में third party app को इनस्टॉल करना होगा ! तभी कोई भी hacker आपके फोन को पूरी कंट्रोल कर सकता है !
तो दोस्तों मेरे ख्याल से आपको IMEI number से सम्बंधित सारी जानकारी मिल गई होगी ! यह पोस्ट आपको कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताये ! अगर आपको इस पोस्ट से कुछ हेल्प मिली हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों को शेयर जरुर करे !
यह भी पढ़े :- Mobile फोन का आविष्कार किसने और कब किया ?