IDBI Net Banking Registration कैसे करे ?

2
536

हेल्लो दोस्तों, क्या आप भी IDBI Bank के यूजर है । और जानना चाहते है कि IDBI Net Banking Registration कैसे करे ? इसके क्या फायदे है । आईडीबीआई का फुल फॉर्म क्या है ? आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले है, इन्टरनेट बैंकिंग क्या है ? और इस पोस्ट में IDBI Net Banking को Online और Offline दोनों तरीके से Registration करना बतायेंगे । बस आपको इस पोस्ट step by step फॉलो करना है और पोस्ट के अंत तक आपकी इन्टरनेट बैंकिंग शुरु हो जाएगी ।

वैसे तो internet banking की सुविधा सभी बैंक देती है। इससे पहले भी हमने State bank of India की net banking को Activate किया था । अगर आपका account SBI में भी है तो आप उसकी भी इन्टरनेट बैंकिंग शुरू कर सकते है । जिसके लिए आपको State bank of India की net banking कैसे शुरू करे ? इस  पोस्ट पढना होगा । तो चलिए दोस्तों जानते है कि इन्टरनेट बैंकिंग क्या है ? IDBI Net Banking Registration कैसे करे ?

IDBI Bank Details in Hindi – आईडीबीआई बैंक की जानकारी

दोस्तों IDBI Bank की स्थापना 1964 की गई थी । इसका मुख्य कार्यालय मुंबई में है, इस बैंक की स्थापना भारतीय उद्योग के विकास के लिए loan और अन्य Financial सुविधाए प्रदान करने के लिए किया गया था । आज के समय में भारत की सबसे बड़ी व्यापारिक बैंको में से है, जो Personal Loan, banking और finance की सुविधा प्रदान करती है ।

IDBI बैंक में राष्ट्रीय महत्व के कई संस्थानों की मूल हैं, जैसे –  Exim Bank, SIDBI, NSE, और NSDL. यह बॉन्ड और डिपॉजिट मार्केट, सरकारी लोन और RBI, विदेशी मुद्रा में विदेशी ऋण के माध्यम से धन जमा करती है।

आईडीबीआई का फुल फॉर्म

आईडीबीआई का फुल फॉर्म ? IDBI Full Form in Hindi

IDBI Full form in Hindi:- IDBI का फुल फॉर्म “Industrial Development Bank of India” है, हिंदी में इसे “भारतीय औद्योगिक विकास बैंक” कहते है । यह एक भारतीय सरकार की Owned Financial Service Company है । यह दुनिया का 10 वां सबसे बड़ा बैंक है, इसमें 2912 एटीएम, 1602 शाखाएं, और 1013 केंद्र है ।

आईडीबीआई बैंक की प्रमुख विशेषताएँ  – IDBI bank schemes in Hindi

दोस्तों अब जानते है, कि IDBI Bank की क्या विशेषताएँ है, और यह बैंक हमे क्या – क्या सुविधा देती है, ताकि आप भी इन सभी सुविधाओं का लाभ उठा सके ।

IDBI BANK Loan Schemes

  • Home Loan Scheme (होम लोन सुविधा ) – IDBI Bank की home loan Scheme भी काफी अच्छी है । इस बैंक से कम ब्याज पर home loan के लिए Apply कर सकते है ।
  • Personal Loans Scheme (पर्सनल लोन सुविधा) – IDBI Bank आसान किस्तों में personal loan भी provide करती है ।
  • Education Loans Scheme (एजुकेशन लोन सुविधा) – आईडीबीआई बैंक से आप Education loan के लिए भी Apply कर सकते है ।
  • Auto Loan Scheme (ऑटो लोन सुविधा) – IDBI Bank के द्वारा किसी भी प्रकार के वाहन के लिए loan और finance का भी लाभ उठा सकते है ।
  • सभी प्रकार के ऋण की किस्तों जैसे – कृषि लोन, होम लोन, गोल्ड लोन आदि की सुविधा देती है

इसके अलावा IDBI बैंक में Life Insurance, Auto Insurance, Gift Card, PPF subscription, Cash Card आदि सुविधाओं का लाभ उठा सकते है ।

IDBI Internet banking के लाभ 

IDBI bank Net banking की सुविधा भी प्रदान करती है जिससे अपने खाते को ओपरेट करने में बड़ी आसानी हो जाती है जैसे –

  1. Easy money Transfer करना ।
  2. Instant account Transaction चेक करना ।
  3. ATM, Credit card को इन्टरनेट बैंकिंग की मदद से आप बदले या बंद कराने की request भेज सकते है ।
  4. अपने बैंक खाते के संबंधी जानकारी तथा इसकी स्थिति देखना ।
  5. किये गए बैंकिंग लेनदेन का पता करना और विवरण देखना ।
  6. बैंक चेक की स्थिति पता करना ।
  7. Bank account में बकाया राशि चेक करना ।
  8. किसी भी तरह की ऑनलाइन पेमेंट करने की सुविधा ।

IDBI Net Banking Registration

IDBI Net Banking Registration कैसे करे ?- IDBI Net Banking Registration in Hindi

दोस्तों अगर आपके पास आईडीबीआई बैंक की इन्टरनेट बैंकिंग है, तो इससे आपका बहुत समय बच सकता है, क्यांकि बैंक के छोटे-छोटे कामो के लिए भी हमे बैंक के चक्कर काटने पड़ते है । और बैंक में होने वाली भीड़ को देखकर सर में दर्द शुरू हो जाता है । इसी सर दर्द का इलाज है इन्टरनेट बैंकिंग ।  पर IDBI Net Banking Registration कैसे करे ? यह जानने के लिए आपको step by step follow करना है और आपकी इन्टरनेट बैंकिंग शुरू हो जाएगी ।

IDBI Net Banking Registration in Hindi

IDBI Net banking का registration  करने के दो तरीके है Online और Offline । इस पोस्ट में आपको दोनों तरीके बताएँगे ।

  1. Online IDBI net banking Registration
  2. Offline IDBI net banking Registration

IDBI Online net banking Registration

Step – 1 :- Online net banking का registration करने के लिए सबसे पहले google पर search IDBI net banking. आपको सबसे ऊपर IDBI बैंक का official website का  link मिल जायेगा, आपको उस link पर click करना है और आप IDBI बैंक के home पेज पर आ जाओगे ।

इसके बाद आपको Right side में लॉग इन का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर click करने पर आपको कुछ आप्शन दिखाई देंगे । अगर आपके पास saving account है तो आप Personal को सेलेक्ट करे और अगर आपके पास Current account है तो Corporate को सेलेक्ट करे ।

Net Banking Registration in Hindi

Step – 2 :- अब आपके पास एक नया पेज open हो जायेगा, जो IDBI banking का लॉग इन पेज है । इस पेज पर First Time User? Register Now पर click करना है ।

IDBI Net Banking Registration कैसे करे

Step – 3 :- अब आप net banking के Registration पेज पर आ जाओगे । इस पेज पर सबसे पहले MR.,Mrs. या Miss इनमे से जो आप है, उसे सेलेक्ट करे । उसके बाद आपको customer ID को टाइप करना है Customer ID आपको बैंक की पास पर मिल जाएगी । अब अपना Account Number टाइप करे और Continue बटन पर click करे ।

idbi net banking registration online

IDBI Net Banking Registration in Hindi

Step – 4 :-  इसके बाद आपको ATM की details देना है, सबसे पहले 16 Digit का ATM Card Number टाइप करे । उसके बाद ATM का PIN इंटर करे फिर card की Expiry Date इंटर करे ।  अब I have read and accept all the term and conditions को सेलेक्ट करे और Continue बटन पर click करे ।

Step – 5 :- इसके बाद आपके Register mobile पर OTP आएगा उस OTP को Enter करे और continue बटन पर click करे ।

आईडीबीआई का फुल फॉर्म

Step – 6 :- इसके बाद आपको कोई भी text टाइप करना है और फिर किसी एक Image को सेलेक्ट करे और continue बटन पर click करे ।

IDBI Full form

IDBI Net Banking Registration in Hindi

Step – 7 :-  IDBI net banking का registration करने में सबसे Important पासवर्ड को बनाना है, पासवर्ड को क्रिएट करने के लिए आपको कुछ जरुरी बाते ध्यान रखना चाहिए । पासवर्ड क्रिएट करने में हमेशा capital letter, symbol,digit को प्रयोग करते हुए पासवर्ड create करे । और कभी भी password में अपना नाम, Date of Birth या मोबाइल number का उपयोग नही करना चाहिए । क्योंकि इन्हें कोई भी अनुमान लगा कर आपका पासवर्ड पता लगा सकता है ।

सबसे पहले हम लॉग इन पासवर्ड बनायेंगे । तो चलिए password को क्रिएट करते है जैसा आपको बताया गया है उसी प्रकार password इंटर करे, और एक बार फिर same पासवर्ड को टाइप करे ।

अब नीचे वाले सेक्शन में आपको Transaction password (Profile Password) क्रिएट करना है । यहाँ आपको पासवर्ड को थोडा बहुत change करना है और दोनों जगह Transaction password में same पासवर्ड इंटर करे । और Submit बटन पर click करे ।

Step – 8 :- IDBI net banking Registration successfully हो गया है अब हम net banking को लॉग इन करके देखेंगे । इसके लिए वापस लॉग इन पेज पर आयें और पहले Customer ID (Login ID) इंटर करें उसके captcha Fill करे और continue to login पर click करे

Step – 9 :- अब आपके जो लॉग इन पासवर्ड बनाया था उसे टाइप करे और login बटन पर click करे । अगर आप ID पासवर्ड सही टाइप करेगें तो आप successfully लॉग इन हो जाओगे ।

आईडीबीआई का फुल फॉर्म

Offline IDBI net banking Registration

Net banking Offline Registration करना भी बहुत आसान है । पर इसके लिए आपको बैंक जाना होता है । बैंक में आपको internet banking को Activate करने के लिए form भरकर देना होता है । यह form आप बैंक से भी ले  सकते है और IDBI बैंक की Official site  से भी डाउनलोड कर सकते है ।

उसके बाद आपको बैंक से इन्टरनेट बैंकिंग की KIT दी जाती है जिसमे आपको Temporary Password दिया जाता है ।

अब आपको login पेज पर आना है और अपनी Customer ID और Temporary password टाइप करे । इस  Temporary password की मदद से आप आसानी से लॉग इन कर सकते है और इसके बाद आपको जैसा ऊपर password क्रिएट करना बताया है वैसे ही आपको New Password क्रिएट करना है ।

इस तरह आप IDBI NET Banking को Online और Offline दोनों तरीके से registration कर सकते है

आईडीबीआई बैंक से सम्बंधित सवाल/जवाब

प्रश्न :- क्या इंटरनेट बैंकिंग के लिए कोई शुल्क हैं? पात्रता क्या है ?

उत्तर :- IDBI बैंक में बचत खाता, चालू खाता, या डीमैट  है तो आप इन्टरनेट बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है इन्टरनेट बैंकिंग को शुरू करने में कोई शुल्क नहीं लगता है यह सुविधा बिलकुल मुफ्त है

प्रश्न :- IDBI क्या सरकारी बैंक है?

उत्तर :- कंपनीज एक्ट, 1956 के तहत IDBI Bank को सरकार ने Public Finance institution मतलब कि सार्वजनिक वित्तीय संस्थान घोषित किया । IDBI Bank 2004 तक वित्तीय संस्थान के रूप में काम करता रहा । लेकिन 2004 में उसे पूरी तरह से बैंक के रूप में बदल दिया गया ।

प्रश्न :- IDBI बैंक की स्थापना कब हुई थी?

उत्तर :- IDBI बैंक की स्थापना 1 जुलाई 1964 में हुई थी ।

प्रश्न :- आईडीबीआई बैंक का मुख्यालय कहाँ है?
उत्तर :- IDBI Bank का मुख्यालय मुंबई में स्थित है ।
प्रश्न :- आईडीबीआई का फुल फॉर्म क्या होता है?
उत्तर :- आईडीबीआई का फुल फॉर्म “Industrial Development Bank of India” है, हिंदी में इसे “भारतीय औद्योगिक विकास बैंक” कहते है । यह एक भारतीय सरकार की Owned Financial Service Company है । यह दुनिया का 10 वां सबसे बड़ा बैंक है, इसमें 2912 एटीएम, 1602 शाखाएं, और 1013 केंद्र है ।

दोस्तों आपको अब आपको सभी सवालों के जबाव मिल गए होंगे कि IDBI Net Banking Registration कैसे करे ? (IDBI Net Banking Registration in Hindi) आईडीबीआई का फुल फॉर्म  क्या है ? इसके क्या फायदे है । अगर आपको अभी भी IDBI bank से सम्बंधित सवाल है तो आप कमेंट में पूछ सकते है और यह article आपको कैसा लगा यह भी बताएं । इस Article को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करे । धन्यवाद  

यह भी पढ़े :-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here