How to make sidebar for android app in thunkable in hindi
आज की इस पोस्ट में हम extension से साइडबार बनाना सीखेंगे android app के लिए | sidebar को बनाने के लिए हम किसी भी coding का इस्तेमाल नहीं करेंगे ! Thunkable और appy builder में बिना coding के android app बना सकते है| thunkable और appy builder से आप बहुत ही आसानी से एक android application बना सकते है | android app में साइडबार बनाने के दो तरीके है और दोनों तरीके बहुत ही आसान हैं | पहले तरीके में हम साइडबार को बिना किसी extension के बना सकते है, जैसा की मैंने अपनी पिछली पोस्ट में बताया था | अगर आपने उस post को नहीं पढ़ा है, तो नीचे दिए गए link पर click कर के पढ़ सकते है |
Thunkable tutorial – Android app के लिए sidebar कैसे बनाते है ?
दूसरे तरीके में आप android app के लिए extension का इस्तेमाल करके sidebar बना सकते है |
Android app में एक professional sidebar बनाने के लिए आप को इस material की जरुरत होगी, जो नीचे बताया गया है |
- Action bar Extension
- Sidebar Extension
- Material icon…gular.ttf
- Roboto Font – Medium.ttf
- Picture Of Your Choice
ये सारा material आप नीचे दी गई link से download कर लें |
Download
Download करने के बाद सारे material को thunkable और appy builder में upload कर लें | Downloaded files zip files हैं | इन्हें पहले extract कर लें | फिर जैसा image में बताया गया है , उसी तरह upload कर लें |
1. Import Action bar and sidebar extension.
Android app में साइडबार बनाने के लिए action bar और sidebar extension को import करलें |
2. Upload Material icon, Roboto Medium Font and image.
icon material, roboto medium font और image को upload करलें |
3. Now use Simple drag and drop.
साइडबार बनाने के लिए हम एक horizontal arrangement लेंगे | जो extension हमने import की थी, उसे हम screen पर drop करेंगे और sharing और notifier component को use करें |
4. blocks
अब हमे block पर काम करना है | आप अपने block set करलें जैसा image में बताया है | आपका साइडबार तैयार है |
अगर आपको sidebar के बारे में और भी जानकारी चाहिए तो नीचे दी गई video देखें |
अगर आपको इस पोस्ट से related कोई भी जानकारी चाहिए तो आप कम्मेंट करके पूछ सकते है |