दोस्तों, अगर Google Adsense Account इस्तेमाल करते है, तो आपको Google Adsense Publisher ID के बारे में जरुर पता होगा ! अगर नहीं पता है तो आज की इस पोस्ट में आपको Publisher ID के बारे में पूरी जानकारी देंगे ! दोस्तों Publisher ID बहुत ही महत्व पूर्ण होती है ! adsense अकाउंट के अंदर लेकिन उसके बाद भी हम उस ID को save करके नहीं रखते है ! और जब आपका किसी कारण से adsense अकाउंट बंद हो जाता है
तब आपको उसे खुलवाने के लिए publisher ID मांगी जाती है! तब आपको पता चलता है कि publisher ID तो adsense अकाउंट के अंदर है ! और आपका account disable हो गया है ! अब यह publisher ID कहाँ से मिलेगी ! तो दोस्तों आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है ! आज की इस पोस्ट हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाले है जिनकी मदद से आप Adsense Publisher ID को Find कर सकते है !
Google Adsense Publisher ID क्या है ?
दोस्तों जिस तरह हम लोगे बैंक में account open कराते है और हमे अकाउंट की पहचान के लिए एक account number दिया जाता है ! अब आपके अकाउंट की पहचान और पैसो का लेन – देन इसी number से होगा ! इसी तरह Google Adsense भी एक बैंक अकाउंट की तरह है और publisher ID आपका Account number ! अब अगर आप youtube पर काम कर रहे तो आपको Channel को monetize करने के लिए adsense से link करना पड़ता है ! और आपकी video पर जितने भी ads आयेंगे उन सभी में आपकी publisher ID होती है !
इसके अलावा अगर आप एक Blogger है और आपकी Blog/Website तो आप जब भी अपनी वेबसाइट पर ads लगते है ! उसमे भी आपकी Publisher ID रहती है और अगर आप Android App बनाते है उसमें भी ads चलाने के लिए Admob का code इस्तेमाल करते है उसमे भी Publisher ID होती है ! क्योंकि Publisher आपके खाते की पहचान है ! तभी आपको इन ads का पैसा आपके adsense अकाउंट में दिखाई देता है ! तो मेरे ख्याल से publisher ID के बारे में आपको समझ आ गया होगा !
How To Find Google Adsense Publisher ID from Disabled account
दोस्तों जब आपका adsense account disable हो जाता है और उस account को active करने के लिए आपको appeal करनी होती है ! Appeal करने के लिए Google Adsense Publisher ID की जरुरत होती है ! परन्तु adsense अकाउंट disable होने के कारण हम publisher ID को नहीं देख सकते है ! पर मै आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाला हूँ ! जिनकी मदद से आप Disable Account से Google Adsense Publisher ID को Find कर सकते है !
Gmail के द्वारा Publisher ID निकाले (How to find publisher ID in Gmail)
दोस्तों Gmail पर publisher ID ढूंढनें के लिए आपको अपने gmail अकाउंट में लॉग इन करना है इसके बाद search box में Google Adsense Publisher ID या Google Adsense टाइप करके search करना है ! अगर आपने अभी तक Google Adsense के मेल को delete नहीं किया है तो जब आपने adsense अकाउंट बनाया होगा तब आपको mail publisher ID भेजी होगी ! इसके अलावा कई बार adsense की जानकारी आपको mail द्वारा भेजी जाती है उसमे भी आपकी publisher ID होती है !
YouTube channel के द्वारा publisher ID निकाले (How to find publisher ID in YouTube channel)
YouTube से publisher ID निकालने को निकालने के लिए आपको youtube पर लॉग इन होना पड़ेगा ! उसके बाद Mange video पर click करे ! अब आपको left side menu से Monetization पर click करना है उसके बाद overview पर जाना है ! इसके बाद नीचे की तरफ आपको Publisher ID मिल जाएगी !
Android App के द्वारा publisher ID निकाले (How to find publisher ID in Android App)
दोस्तों अगर आप Android App या Android Game बनाते है तो आपने उस Application या Game में भी Admob के AdUnit को क्रिएट करके इस्तेमाल किया होगा ! तो आपको वहां से भी publisher ID मिल जाएगी !
Website के द्वारा publisher ID निकाले (How to find publisher ID in website)
अगर आपकी Website है तो आपने उसे भी monetize जरुर किया होगा और उस पर तो आपने बहुत से ads भी लगाये होंगे जैसे अभी मेरी वेबसाइट पर दिखाई दे रहे है ! इन सभी ads unit को क्रिएट करके आपने direct या किसी plugin की सहायता से ads code को place किया होगा या फिर approval लेने के लिए website के header सेक्शन में code तो जरुर डाला होगा ! तो आप वहां से भी Publisher ID को देख सकते है !
दोस्तों मेरे ख्याल से अभी तक आपको publisher ID मिल गया होगा ! क्योंकि मैंने जो आपको तरीके बताये है वह सभी तरीके Disable Account से Google Adsense Publisher ID को Find करने के बताये है ! क्या आपको इस पोस्ट से हेल्प मिली या नहीं और अभी भी आपको problem आ रही है ! तो आप कमेंट करके जरुर बताये ! और अपने दोस्तों के साथ भी share करे ! और अच्छे से समझने के लिए Video को देखे ! धन्यवाद
यह भी पढ़े :-
- Google adsense क्या है ?ये कैसे काम करता है इससे पैसे कैसे कमाते है ?
- Flight mode या Airplane mode क्या है? इसे कैसे इस्तेमाल करते हैं?
- Free Wifi है खतरनाक – Never use free wifi
Find your Google Adsense Publisher ID with Disabled Account || How to get adsense publisher id
excellent post, very informative. I wonder why the other specialists of this sector do not notice this. You should continue your writing. I am sure, you have a great readers’ base already!
Thanks for another informative web site. Where else could I get that type of information written in such an ideal way? I have a project that I’m just now working on, and I’ve been on the look out for such information.
Excellent read, I just passed this onto a friend who was doing a little research on that. And he actually bought me lunch as I found it for him smile So let me rephrase that: Thank you for lunch!
Nice post. I was checking continuously this blog and I’m inspired! Very helpful info particularly the last part 🙂 I care for such information a lot. I used to be seeking this certain information for a long time. Thank you and best of luck.