दोस्तों, हिंदी टाइपिंग कैसे करें? (Hindi Typing kaise karen) कंप्यूटर और मोबाइल में। यह सवाल उन सभी के मन में जरुर आता है, जो social media पर chatting या हिंदी में blogging करना चाहते है। क्योंकि हिंदी भाषा हमारी मातृ भाषा है। और बोलने, पढने और समझने में आसान होती। परन्तु हमे मोबाइल और कंप्यूटर में टाइपिंग करने के लिए English keyboard ही देखने को मिलता है।
अगर आप blogging करना चाहते है, और आप चाहते है, कि मै English शब्दों का प्रयोग करके हिंदी में लिख सकू। तो कितना अच्छा होगा। इस तरह की language को Hinglish language कहते है। इसका मतलब Hindi और English को मिलाकर लिखी जाने वाली language को Hinglish भाषा कहा जाता है।
इसमें अगर आप English में भी टाइप करते है, तो आप बड़ी आसानी से Hindi में टाइप हो जाता है। जैसे – Mai aaj bhopal gaya tha. तो टाइप हो जायेगा – मै आज भोपाल गया था, इस भाषा का प्रयोग करके blogging करते है, तो आप दोनों भाषा के Keywords को Rank करा सकते है।
Google पर भी इस भाषा में search रिजल्ट बढ़ रहा है, तो अगर आप हिंदी भाषा में blogging करते है, तो आपको आने वाले समय में बहुत ही अच्छे रिजल्ट मिल सकते है। तो दोस्तों मै आज की इस पोस्ट में आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाला हूँ। जिनकी मदद से आप बड़ी आसानी से हिंदी टाइपिंग कर पाएंगे। बस आपको इस पोस्ट को आखिर तक पढ़ना है।
कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग कैसे करें – Computer Me Hindi Typing Kaise Karen
तो चलिए दोस्तों अब जानते है कि कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग कैसे करें? (Computer Me Hindi Typing Kaise Karen) दोस्तों जैसा की आप सभी जानते है, कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग करने का पुराना जो तरीका था। उसमे हमे अपने कंप्यूटर में fonts को इनस्टॉल करना होता था, और उन fonts को select करने के बाद ही हम हिंदी टाइपिंग कर पाते थे। अगर आपको font को इनस्टॉल करना नहीं आता है, तो आप हमारी Computer में Hindi font कैसे Install करते है? इस पोस्ट को भी पढ़कर font को इनस्टॉल करना सीख सकते है। इस तरह हिंदी टाइपिंग करने मै थोड़ी सी परेशानी आती है,
क्योंकि आपके पास Hindi भाषा मे keyboard नहीं होता है। हिंदी टाइपिंग सीखने के लिए ऑनलाइन आपको Hindi chart बड़ी आसानी से मिल जायेगा। परन्तु इसके लिए आपको बहुत अभ्यास करना होगा। लेकिन दोस्तों आज के समय में आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन हिंदी टाइपिंग करने के लिए Tools मिल जायेंगे। जिनकी मदद से आप Hinglish भाषा का प्रयोग करके हिंदी टाइपिंग कर सकते है। आज मै आपको ऐसे ही दो Best Tools के बारे में बताने वाला हूँ।
Hindi Typing Tools Free
- Quillpad tools
- Google Input Tools
1. Quillpad tools से हिन्दी टाइपिंग कैसे करे ?
दोस्तों सबसे पहले हम Quillpad tools से हिन्दी टाइपिंग कैसे करे ? यह सीखते है? दोस्तों वैसे तो हिंदी टाइपिंग के लिए बहुत से tools online मिल जायेंगे। परन्तु Quillpad tools हिंदी टाइपिंग के लिए एक बेहतर tools है। इस tools का उपयोग करने के लिए quillpad.in की website पर जाना होगा। और आपके सामने टाइप करने का option दिखाई देगा। आपको सिर्फ Hinglish भाषा का प्रयोग करके टाइप करते जाना है, और आपके सामने हिंदी में वाक्य टाइप होता जायेगा।
टाइप करने के बाद उस Matter को copy करके उसे अपने ब्लॉग में paste कर सकते है। tool में आप हिंदी भाषा के आलावा और भी कई भाषा में टाइप कर सकते है। जैसे – बंगाली, मराठी, कन्नड़ा, मलयालम, तमिल, तेलुगु, पंजाबी, नेपाली, आदि परन्तु यह tool केवल Online ही काम करता है।
2. Google Input Tools से हिंदी टाइपिंग कैसे करें ?
अब हम Google Input Tools से हिंदी टाइपिंग कैसे करें ? यह जानते है। Google input tools एक ऐसा tools है जिसे online और offline दोनों तरह से उपयोग कर सकते है। क्योंकि दोस्तों यह जरुरी तो नहीं है, कि आपके पास हर समय internet उपलब्ध हो। ऐसे समय पर google input tools एक बेहतर option है। google ने लोगो को लिए ऐसा tool बनाया है जिसकी मदद से Hindi के अलावा और भी कई भाषाओ में offline typing की जा सकती है।
यह tool मुझे भी बहुत पसंद है, और मै भी इसी tool का इस्तेमाल करता हूँ। यह tool भी quillpad tools की तरह ही काम करता है। इस tool में जब आप टाइप करते हो तो आपको और भी शब्द suggestion में आते है जिन्हें देखकर भी आप सही शब्द का चुनाव कर सकते है। जिससे गलती होने के बहुत काम chance हो जाते है।
Google input tools को 2020 से google की site से remove करके इसे google chrome में Extension के रूप में add कर दिया है। अगर आपको यह tool चाहिए, तो आप नीचे दिए गए link पर click करके Download कर सकते है। इसे Install करना बहुत ही आसान है। tools download करने पर आपको Win RAR फाइल मिलेगी।
आपको इसे Extract कर लेना है इसके बाद आपको Tool और Hindi language दोनों Setup को computer में install कर लेना है। tools install हो जाने के बाद आपको computer पर taskbar में right side में language change करने का option दिखाई देगा। जैसे ही आप टाइप करने के लिए हिंदी भाषा को select करते है। उसके बाद आप बिना internet के भी हिंदी टाइपिंग कर सकते है।
मोबाइल में हिंदी टाइपिंग कैसे करें? – Mobile Me Hindi Typing Kaise Karen
दोस्तों अभी तक हम कंप्यूटर पर हिंदी typing करने की बात कर रहे थे। लेकिन क्या आपको पता है, कि मोबाइल में हिंदी टाइपिंग कैसे करें? (Mobile Me Hindi Typing Kaise Karen). अगर आप नहीं जानते है, तो चलिए आपको यह भी बता देते है। कि google ने एक ऐसा APP बनाया है जिसकी मदद से आप मोबाइल में भी हिंदी टाइपिंग बड़ी आसानी से कर सकते है। इस APP की मदद से आप Hindi भाषा के अलावा और भी कई भाषा में टाइपिंग कर सकते है।
जैसे – English, गुजरती, मराठी, पंजाबी , मलयालम,तमिल , तेलगु इत्यादि। इस APP का नाम है Google Indic Keyboard यह एक keyboard App है। इस APP को इनस्टॉल करने के बाद अपने mobile के keyboard से set करना होता है।उसके बाद आप बड़ी आसानी से Hindi टाइपिंग कर सकते है।
हिन्दी टाइपिंग से सम्बंधित सवाल-जबाव
प्रश्न – लैपटॉप हिंदी में कैसे करें?
उत्तर – लैपटॉप या कंप्यूटर में हिन्दी टाइप करने के दो तरीके है,
पहला तरीका – लैपटॉप में हिन्दी टाइपिंग करने के लिए आपको कंप्यूटर या लैपटॉप में Hindi Font इनस्टॉल करना पड़ेगा। Hindi font कई प्रकार के है, इनमे से kruti और देवनागरी font ज्यादा इस्तेमाल किये जाते है, परन्तु यह तरीका काफ़ी पुराना है, और कठिन भी।
दूसरा तरीका – इस तरीके में आपको हिन्दी टाइपिंग टूल डाउनलोड करना होता है, इन tools की मदद से आप बहुत ही आसान तरीके से हिन्दी टाइपिंग कर सकते है, इन tools की मदद से आप Hinglish typing करके Hindi टाइप कर सकते है। हिन्दी टाइपिंग के लिए Quillpad tools और Google Input Tools सबसे ज्यादा उपयोग किए जाते है।
प्रश्न – व्हाट्सएप पर बोलकर टाइपिंग कैसे करें?
उत्तर – व्हाट्सएप पर बोलकर टाइपिंग करना बहुत ही आसान है, जब आप chat करने के लिए जाते है, तो आपके keyboard में एक mice का ऑप्शन दिखाई देता है, आपको इस mice पर click करना है, और आप जो भी बोलेंगे वह टाइप हो जायेगा। लेकिन अगर आप किसी और भाषा में टाइप करना चाहते है, तो mice के left side में सेटिंग का आप्शन दिखाई देगा। उस पर click करे और सेटिंग में जाकर अपनी मन पसंद भाषा का चुनाव कर सकते है और अपनी मन पसंद भाषा में टाइप कर सकते है।
प्रश्न – हिंदी में टाइप करने का सबसे तेज़ तरीका क्या है?
हिंदी में टाइप करने का सबसे तेज़ तरीका – Google input tools का उपयोग करके आप सबसे तेज हिन्दी टाइप कर सकते है, क्योंकि इस tools की मदद से आप Hinglish में टाइप करके हिन्दी टाइपिंग कर सकते है। और Hinglish भाषा में टाइप करना आसान होता है और गलतिय भी बहुत कम होती है।
प्रश्न – Jio मोबाइल में व्हाट्सएप पर हिंदी में कैसे लिखें?
Jio मोबाइल में व्हाट्सएप पर हिंदी में लिखने के लिए आपको अपने जियो फोन में Settings में Personalization के Option पर जाना होगा मिलेगा, उसे आप Open करें। फिर Personalization वाले पेज में आपको Input Methods का Option मिलेगा, उस पर आपको click करना है। Input Methods पर क्लिक करने के बाद आपको Input Languages का Option मिलेगा, आपको उस पर क्लिक करना है। अब अपनी भाषा का चुनाव करे। और सेटिंग को सेव करे, अब आपके keyboard में हिन्दी latter show होने लगेंगे। इन्हें सेलेक्ट करके आप Jio phone में Hindi टाइपिंग कर सकते है।
Conclusion
दोस्तों इस पोस्ट को पढने के बाद आब आपको सारी जानकारी मिल गई होगी कि computer और mobile में हिंदी टाइपिंग कैसे करते है ? दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो, तो अपने दोस्तों को जरुर शेयर करे ताकि उन्हें भी पता चल सके, कि हिंदी टाइपिंग कैसे करते है।
अगर आपको कुछ परेशानी आती है, तो आप comment करके भी पूछ सकते है। मै आपकी पूरी Help करूँगा। और दोस्तों website को लेकर अगर आपके पास कुछ सुझाव है तो वह भी हमारे साथ share करे। जिससे इस website को और बेहतर बना सके। पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।
[…] नहीं आता है तो आप हमारी पिछली पोस्ट हिंदी Typing कैसे करें ? इस पढ़कर सीख सकते है ! Hindi input tools को download और […]
[…] और इनस्टॉल कैसे करते है ? या google input tools से हिंदी टाइपिंग कैसे करते है ? तो आप link पर click करके पढ़ सकते है और सीख […]
[…] और इनस्टॉल कैसे करते है ? या google input tools से हिंदी टाइपिंग कैसे करते है ? तो आप link पर click करके पढ़ सकते है और सीख […]