Google AdSense क्या है ? ये कैसे काम करता है ? इससे पैसे कैसे कमाते है ?

8
296

Google AdSense क्या है ? ये कैसे काम करता है ? इससे पैसे कैसे कमाते है ?

दोस्तों, अगर आप एक youtuber या Blogger है या आपकी कोई वेबसाइट है, तो आपको Google adsense क्या है ? ये आपको बताने कि जरुरत नहीं है, लेकिन कुछ नहीं जानते है कि adsense क्या है ? ये कैसे काम करता है ? इससे पैसे कैसे कमाते है ? और adsense से कितना पैसा कमा सकते है ? ऐसे कई सवाल आपके मन में आते है । इस पोस्ट में adsense के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी ! इस पोस्ट को पूरा पढने के बाद आप adsense के विषय में सब पूरी जानकारी मिल जाएगी।

Google AdSense

दोस्तों अगर आप ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते है ! तो adsense के जरिये आप अच्छा पैसा कमा सकते है ! जब भी आप किसी वेबसाइट पर जाते हो | तो आपको वहा पर कुछ Advertise  देखने को जरुर मिलते है ! ये सभी विज्ञापन adsense के द्वारा ही दिखाए जाते है | कुछ और भी कंपनिया है जो Ads दिखाती है ! पर सबसे बेहतर adsense ही है ! तो चलिए दोस्तों इसके बारे में पूरी जानकारी देते है |

What is Google AdSense ? How Does it Work ? And How Can I Earn from AdSense ?

1. Google AdSense क्या है ?

AdSense बहुत ज्यादा strict है। अगर इसमें एक छोटी सी गलती भी हो जाये तो आपका AdSense अकाउंट बंद  हो सकता है। इसलिए बिना जानकारी के AdSense उपयोग न करें। पहले इसकी पूरी जानकारी ले ! उसके बाद आप AdSense का उपयोग कर सकते है।

Google AdSense , गूगल के द्वारा बनाया गया एक Advertisement Program है। गूगल adsense पर दुनिया भर की सभी कंपनिया Advertisement कराती  है। और adsense  इसके बदले में उन कंपनी से पैसे लेती है। तो आप सोच रहे होंगे कि ऐडसेन्स उन कंपनी के लिए advertisement कैसे करती है। जैसे कि आप देख सकते है कि मेरी वेबसाइट पर भी गूगल adsense के ads दिखाई दे रहे होंगे ! उसी तरह दुनिया भर में लाखो करोडो वेबसाइट है, जिन पर गूगल adsense ads दिखाता है ।

लेकिन दोस्तों गूगल अपनी मर्जी से ads नहीं दिखाता है | इसके लिए गूगल adsense से Approval लेना होता है ! और Approval उन्ही को मिलता है जो adsense कि पालिसी को फॉलो करते है । जब adsense से approval मिल जाता है तभी आप अपनी वेबसाइट पर ads लगा सकते है |

2. Google adsense से कितना पैसा मिलता है ?

जिन कंपनी से advertising का पैसा गूगल adsense को मिलता है । उसका कुछ % गूगल एड्सेंसे रखता है, और बाकी  % पब्लिशर को दे देता है ।  ऐडसेन्स content और audience को टारगेट करके एड्स सर्व करता है। ऐडसेन्स पब्लिशर अपने साईट के पेजेज और पोस्ट में एड्स लगा कर पैसे कमा सकते है। कम्पनियों के advertising से जो पैसा मिलाता है, उसका 45% revenue adsense खुद रखता है, और 55% पब्लिशर को दे देता है !

3. Google AdSense Work कैसे करता है ?

Google AdSense CPC पर काम करता है। CPC मतलब Cost Per Click. सीधे शब्दों में समझे, तो किसी ऐड पर एक बार क्लिक करने पर जो Pay होता है, उसे Cost Per Click [CPC] कहते है। ऐडसेन्स इसी पर काम करता है। जब किसी ऐड पर कोई क्लिक करता है, तो ऐडसेन्स अपने पब्लिशर को Pay करता है।

चलिए आपको समझाने के लिए एक उदाहरण देता हूँ ! मान लीजिये मै एक Advertiser हूँ ! और मैंने अपनी कंपनी या प्रोडक्ट के विज्ञापन के लिए 10$ एक क्लिक पर Pay करता हूँ ! जब भी मेरे प्रोडक्ट के विज्ञापन पर क्लिक होगा ! तो मुझे 10$ देना होगा ! ये सिर्फ आपको समझाने के लिए उदाहरण है CPC कम ज्यादा भी हो सकता है ! Google Adsense 55% यानि 5.5$ पब्लिशर को दे देगा ! और बचा हुआ 45% यानि 4.5$ खुद रख लेता है ! इसी तरीके से गूगल adsense काम करता है !

4.  गूगल ऐडसेन्स से पैसे कमाने के लिए हमें क्या करना होगा ?

अगर आप गूगल ऐडसेन्स से पैसे कमाना चाहते है, तो उसके लिए आपके पास एक वेबसाइट या ब्लॉग होना  जरूरी है। इसके अलावा आप एक YouTube चैनल बनाकर  भी आप ऐडसेन्स से पैसे कमा सकते है। या आप एंड्राइड App बना कर उसमे भी adsense के ads को लगा कर पैसा कमा सकते है ! अगर आपके पास कोई साईट , ब्लॉग, या YouTube चैनल नहीं है तो आप 5 से 10 मिनट में बना सकते है।

वेबसाइट या ब्लॉग बनाने के बाद तुरंत आपको ऐडसेन्स के लिए अप्लाई नहीं करना है। इस बात का ध्यान रखें। बहुत से लोग ये गलती करते है। पहले आप कम से कम 15 से २०  पोस्ट लिखें। सभी पोस्ट बिलकुल unique और खुद के होने चाहिए। उसके बाद जब per day 100 से 200 तक ट्रैफिक आने लग जाए तब आप ऐडसेन्स के लिए अप्लाई कर सकते है।

ऐडसेन्स के लिए अप्लाई करने के बाद 2 से 4 दिन में आपको अप्रूवल मिल जायेगा। और उसके बाद आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर एड्स लगाकर पैसे कमा सकते है।

5.  गूगल ऐडसेन्स से हम कितना पैसे कमा सकते है ?

वैसे तो गूगल ऐडसेन्स से earning की कोई लिमिट नहीं है। आप जितना चाहे उतना कमा सकते है। आप जितनी ज्यादा मेहनत करेंगे, उतना ज्यादा पैसे कमा सकते है। लेकिन ऐडसेन्स से आप कितना कमा सकते है ये बात depend करता है, आपके साईट पर और आपकी मेहनत पर। मैं आपको कुछ points बताता हूँ, जिनपर गूगल ऐडसेन्स की earning depend करती है। :-

1) आपकी वेबसाइट  पर ट्रैफिक कितना है।
2) आपके साईट को ट्रैफिक कहाँ से मिलता है।
3) आपके वेबसाइट  को किस टाइप की ट्रैफिक मिलती है। [Organic, Social Media, Etc.]
4) आपकी साईट किस टॉपिक पर है।
5) आपके Website  की Content कैसी है।
5) आप Content में कितने High Paying Keywords यूज़ करते है।
6) आप Ads Placement कैसे करते है।

तो इन सभी points पर ऐडसेन्स की earning depend करती है। आपको बता दें कि 10,000 Per Day Traffic वाला , 1,00,000 Per Day Traffic वाले से ज्यादा कमा सकता है। बस आपको ऐडसेन्स की अच्छी knowledge होनी जरूरी है।

दोस्तों अब तो आप समझ गए होंगे | Google adsense क्या है?  और इससे पैसे कैसे कमाते है ? ये पोस्ट कैसा लगा कमेन्ट में जरुर बताये |

यह भी पढ़े -:

8 COMMENTS

  1. Your mode of explaining the whole thing in this piece of writing is genuinely fastidious,
    all be able to without difficulty be aware of it, Thanks a lot.

  2. What’s up every one, here every one is sharing such know-how, so it’s nice to read this web site, and I used to pay a visit
    this webpage every day.

  3. Greetings! Very helpful advice within this article!

    It’s the little changes that make the most significant changes.
    Many thanks for sharing!

  4. I got this website from my buddy who shared
    with me about this web page and now this time I am browsing this
    web page and reading very informative articles or reviews at this time.

  5. Hi everyone ! can anyone advise where I can purchase Canna Comforts CBD Tincture Isolate Natural Oil 1000mg?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here