Flight mode या Airplane mode क्या है? इसे कैसे इस्तेमाल करते हैं?

0
344

दोस्तों आपके Mobile में कई ऐसे ऑप्शन होते हैं ! जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं ! उसमें से एक ऑप्शन है Flight mode या Airplane Mode कह सकते हैं ! आज की पोस्ट में हम Airplane mode के बारे में बात करेंगे ! कि (Flight mode) फ्लाइट मोड़ क्या होता है ? और इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है ?

आपके mobile में यह ऑप्शन क्यों दिया गया है ? और इसे ऑन करने पर क्या होगा ? जब भी हम एरोप्लेन में सफर करते हैं ! तब हमसे Mobile फोन को बंद करने को या फ्लाइट मोड़ में रखने को क्यों कहा जाता है ? अगर आप इन सभी सवालों के जवाब जानना चाहते हैं, तो आप इस पोस्ट को आखिर तक पढ़े आपको सारे जवाब मिल जाएंगे ।

 Flight mode kya hai,

Airplane Mode  क्या है ? What is Airplane Mode in hindi 

Airplane mode आपके mobile में एक सेटिंग है या एक फीचर भी कह सकते हैं ! जिसे ऑन करने पर आपके Mobile का ट्रांसमिशन सिगनल पूरी तरह बंद हो जाता है ! आसान भाषा में कह सकते हैं, कि आपके mobile की सभी फंक्शन फ्लाइट मोड़ ऑन करने पर बंद हो जाती है ।

दोस्तों इस ऑप्शन का सबसे बड़ा फायदा यह है, कि इसे ऑन करने पर आपके mobile की बैटरी जल्दी खत्म नहीं होती है ! इसका उपयोग हम सभी करते हैं ! जब आप ऐसे क्षेत्र में हो जहां पर network सुविधा नहीं होती है ! आपका mobile network की खोज करता रहता है !

जिसके कारण आपके mobile की बैटरी जल्दी खत्म होने लगती है! लेकिन जब हम फ्लाइट मोड को ऑन कर लेते हैं ! तब आपका mobile network की खोज करना बंद कर देता है ! जिसके कारण आपके mobile की बैटरी ख़त्म नहीं होती है ।

Airplane के अंदर mobile को Flight mode या बंद करने के लिए क्यों कहा जाता है ?

दोस्तों जब भी आप कहीं जाते हैं, तो आपका mobile उस जगह के network टावर से कम्युनिकेट करने की कोशिश करता है ! जिससे आप network में रह सके!  और 24 घंटे बिना रुकावट के आप mobile से बात कर सके ! लेकिन अगर आप ऐसी जगह जाते हैं।  जहां पर mobile टावर नहीं है ! तो उस जगह आपका mobile बहुत तेजी से network की खोज करना शुरू कर देता है ताकि आपको थोड़ा सा भी network मिल सके ।

इसी तरह जब Airplane आकाश में होता है ! तब दिशा का पता करने के लिए ट्रांसमिशन सिगनल और रेडियो सिगनल का उपयोग किया जाता है ! जिससे पायलट को सही दिशा का पता चलता है। प्लेन सही जगह पर पहुंच जाता है ! लेकिन ऐसे में अगर आपका mobile फोन ऑन हो तो आपका mobile भी उन सिग्नल को खोजने की कोशिश करेगा !

जिसके कारण ट्रांसमिशन सिग्नल कम हो जाएंगे ! और पायलट को सही सिग्नल या सही दिशा का पता नहीं चल पाएगा ! और वह किसी और दिशा में भी जा सकता है !जिसके कारण दुर्घटना भी हो सकती है ।

Mobile में Airplane Mode  कैसे इस्तेमाल करे ?

आप Airplane Mode  को अलग अलग तरीके से ऑन और ऑफ कर सकते हैं । नीचे मैंने सारे तरीके बताएं आप इन तरीकों को पढ़ सकते हैं ।

Notification panel से Airplane Mode ऑन करे 

ज्यादातर Mobile में नोटिफिकेशन बार को खोलने के लिए mobile स्क्रीन को ऊपर से नीचे की ओर स्लाइड करने पर खुलता है । लेकिन कुछ mobile में नीचे से ऊपर की स्लाइड करने पर ओपन होता है । नोटिफिकेशन बार को ओपन करने की बात आपको Airplane का लोगो दिखाई देगा ।

आपको इस लोगो पर क्लिक करना है । क्लिक करने पर Airplane Mode (फ्लाइट मोड़)  ऑन हो जाएगा । और आपके network के आइकन हट जाएंगे । आपको सिर्फ Airplane का निशान दिखाई देगा । यानी आपका फ्लाइट मोड ऑन हो चुका है ।

इसे बंद करने के लिए दोबारा आपको Airplane के निशान पर क्लिक करना होगा । क्लिक करते ही फ्लाइट मोड ऑफ हो जाएगा । और आपके network के आइकन दिखाई देने लगेंगे ।

Airplane Mode  या Flight mode सेटिंग से कैसे ऑन और ऑफ करें

Flight mode को सेटिंग से भी ऑन कर सकते हैं । इसके लिए mobile की सेटिंग में जाना है, उसके बाद Flight mode पर क्लिक करना है । आपको एक स्विच दिखाई देगा । आपको इस स्विच को ऑन करना है । ऑन करने पर आपका फ्लाइट मोड़ एक्टिव हो जाएगा । अगर आपको Flight mode बंद करना है, तो आपको दोबारा इस पर स्विच पर क्लिक करना होगा ।

Power बटन से Flight mode ऑन और ऑफ करे

पावर बटन से फ्लाइट मोड़ को ऑन और ऑफ करने के लिए पावर बटन को होल्ड करके रखें । होल्ड करने पर आपके सामने ऑप्शन खुल जाएंगे । ऑप्शन में Airplane Mode को सिलेक्ट करके आप Flight mode ऑन और ऑफ कर सकते हैं ।

दोस्तों इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप समझ गए होंगे । Flight mode क्या है? और इसे कैसे इस्तेमाल करना है । वह जानकारी भी आपको मिल गई होगी । आपको यह पोस्ट कैसी लगी कमेंट में जरूर बताएं । अगर आपके कोई सवाल है, तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं । इस पोस्ट को शेयर करें । ताकि और लोगों को भी जानकारी मिल सके ।

यह भी पढ़े :

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here