Firebase DB kya hai (Firebase db क्या है ?) Firebase DB का setup कैसे करते है ?

0
826

दोस्तों आज हम Firebase db के बारे में बात करेंगे | Firebase db क्या है ? (Firebase Db kya hai) और इसका क्या उपयोग है ? इसका setup कैसे करते है ? आइये तो सबसे पहले जान लेते है Firebase db क्या है ?

What is Firebase Db ? –  Firebase db क्या है ?

Firebase db का पूरा नाम Firebase database है | यह एक Google का ही product है | इसका उपयोग android app और website पर किया जाता है | Firebase db पर फंक्शनलिटी, analytics, databases, messaging and crash reporting पर कार्य करने की क्षमता प्रदान करता है | जिससे आप बड़ी आसानी से अपने यूजर का ध्यान अपनी और आकर्षित कर सकते है |

firebase Db kya hai

फायरबेस रियल टाइम डेटाबेस क्लाउड-होस्टेड डेटाबेस है। data को JSON के रूप में संग्रहीत किया जाता है और प्रत्येक कनेक्ट किए गए क्लाइंट को रियलटाइम में सिंक्रनाइज़ किया जाता है। हमारे iOS, android और JavaScript SDK के साथ क्रॉस-प्लेटफ़ॉर्म ऐप बनाते समय, हम Firebase db का इस्तेमाल करते है तो हम एक साथ सभी यूजर को massage, notification, किसी भी प्रकार update सही समय पर भेज सकते है |

आज की इस पोस्ट में Firebase का अकाउंट बनायेंगे और उसका setup करेंगे जिससे Firebase काम करने लगेगा |

How to setup Firebase DB – (Firebase DB का setup कैसे करते है ?)

  • सबसे पहले firebase.google.com. पर click करें |
  • अब हम Gmail ID से लॉग इन करेंगे |
  • फिर Go to console या  Get Started पर click करे |

firebase Db kya hai

  • अब Add project पर click करे |
  • इसके बाद project name टाइप करे |
  • फिर country को सेलेक्ट करे |
  • अब use default setting और  i accept the term पर मार्क करे |
  • फिर create project और  continue click करे |

इस प्रोसेस के बाद आपका डैशबोर्ड ओपन हो जायेगा | side menu से dashboard को सेलेक्ट करे और Get Started पर click करे |

फिर Dashboard पर जाये और rules पर click करे |

उसके बाद किसी एक विकल्प को चुने और Enable पर click करे |

इसके बाद आपको false लिखा दिखाई देगा आपको उसे delete करके true टाइप करना है |

firebase Db kya hai

अब Publish button पर click करे |

इन सभी प्रोसेस को करने के बाद आपको दो चीजें मिलेंगी एक Firebase db URL और दूसरा web API keyFirebase URL के लिए dashboard पर click करे | जैसा इमेज में दिखाया गया है |

Web API key के लिए पहले गियर icon पर click करे, उसके बाद project सेटिंग पर click करे |

firebase Db kya hai

Project setting पर click करते ही आपके सामने web API key दिखाई देगी |

Firebase db का उपयोग करने के लिए इन दोनों की ही जरुरत होती है | अब आप इन दोनों का उपयोग एंड्राइड app में कर सकते है |

तो दोस्तों ये है Firebase db को setup करने का तरीका | मुझे उम्मीद है की इस पोस्ट से आपको Firebase के विषय में जानकारी मिल गई होगी | अगर आपको Firebase के बारे में और जानकारी चाहिए तो आप कम्मेंट करके पूछ सकते है |

यह भी पढ़े :- Sidebar कैसे बनाये ?

Firebase Db क्या है ?(Firebase Db kya hai)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here