Hard Disk Partition Kaise Karte Hai in Hindi-Right Now 2023

4
1115

हेल्लो, दोस्तों क्या आप भी  hard disk के बारे में जानना चाहते है ! (What is Hard disk in hindi ?) हार्ड डिस्क क्या है ? hard disk partition कैसे करते है ? ( hard disk partition kaise karte hai ) तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है क्योंकि आज इस पोस्ट में हार्डडिस्क के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है ! जिससे आप हार्डडिस्क पार्टीशन करना बड़ी आसानी से सीख जायेंगे !

दोस्तों जब भी आप कोई नया कंप्यूटर या लैपटॉप खरीदते हैं या कोई नई हार्ड डिस्क खरीद के अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में लगाते हैं ! तो उसमें एक ही Disk होती है जिसे हम c ड्राइव कहते हैं ! तो बहुत सारे ऐसे लोग भी हैं, जिन्हें Hard disk partition क्रिएट करना नहीं आता है, तो अगर आप हार्ड डिस्क पार्टीशन क्रिएट करना सीखना चाहते हैं!

तो दोस्तों आप इस पोस्ट को आखरी तक पढ़ने के बाद बहुत ही आसान तरीके से पार्टीशन क्रिएट करना सीख जाएंगे ! पार्टीशन क्रिएट करने से पहले जान लेते हैं। कि हार्ड डिस्क पार्टीशन होता क्या है ?

Hard disk क्या है ? (What is hard disk in Hindi )

आइए दोस्तों पहले समझते हैं Hard disk क्या होता है ? Hard disk कंप्यूटर का एक बहुत ही महत्वपूर्ण पार्ट होता है ! हम कंप्यूटर में सारे डाटा को स्टोर करके रखते है ! यह डाटा computer की हार्ड डिस्क में Save होता है ! जिसे आप जब तक डिलीट नहीं करेंगे। वह डिलीट नहीं होगा आसान भाषा में आप समझ सकते हैं ! कि hard disk, पेन ड्राइव या मेमोरी कार्ड का ही बड़ा रूप है जिसे हम कंप्यूटर में यूज करते हैं।

Disk Partition Kaise Karte Hai

Hard disk partition क्या है ? (What is hard disk partition in Hindi )

Hard disk को समझने के बाद अब हम hard disk partition को समझेंगे| हार्ड डिस्क partition क्या होता है ? partition का मतलब होता है विभाजन ! यानी किसी चीज को अलग-अलग भागों में बांटना partition कहलाता है, इसी तरह हार्डडिस्क partition का मतलब हुआ हार्ड डिस्क को अलग-अलग भागों में बांटना !

हार्डडिस्क partition करने से क्या फायदा होता है!  हार्डडिस्क partition करने से कंप्यूटर में अपनी फाइलों को अलग-अलग जगह पर सेव करके रख सकते हैं | जिससे आपको अपनी फाइलों को कंप्यूटर में ढूंढने में मदद मिलती है ! तो चलिए दोस्तों अब जानते है कि Hard Disk Partition कैसे करते है ? (Hard disk partition kaise karte hai.) बस आपको नीचे बताई गई स्टेप्स को फॉलो करना है !

Hard Disk Partition कैसे करते है ? ( Hard disk partition kaise karte hai)

1. सबसे पहले My computer मे राईट click करे फिर Manage पर Click करे

open my computer properties

2. इसके बाद disk Management पर click करे |

disk Management

3. Drive पर राईट क्लिक करे फिर shrink Volume पर क्लिक करे ! ध्यान रहे आपको उसी disk पर क्लिक करे | जिसका आपको partition करना है |

Hard disk partition shrink volume

4. अब आपको अमाउंट डालना है जितना आप hard disk partition करना चाहते है | अमाउंट आपको MB में डालना होगा !1024 MB = 1 GB होता है ! इसी तरह आप जिनते GB का partition करना चाहते है | 1024 MB में गुणा कर दे और disk का साइज़ डाल दे | मान लिजिय मुझे 30 GB का partition क्रिएट करना है |
Example – 1024 X 30 = 30720

 

hard disk partition shrink

जैसे ही आप shrink पर click करोगे ! उसके बाद थोड़ी देर इन्तजार करना है | आपके सामने एक Unallocated volume ओपन होगी,इस पर क्लिक करें और फिर New Simple Volume पर क्लिक करें।

अब Next पर क्लिक करें और फिर Finish बटन पर क्लिक करें! यह आपका ड्राइव फॉर्मेट होने लगेगा। फॉर्मेट करने के बाद आपकी हार्ड डिस्क पार्टीशन हो जाएगी।

तो दोस्तों आपको समझ आ गया होगा ! कि हार्डडिस्क partition कैसे करना है, अगर आपको कोई परेशानी आती है तो आप नीचे कम्मेंट में पूछ सकते है |

यह भी पढ़े -:

Disk partition kaise karte hai

4 COMMENTS

  1. You really make it appear really easy along with your presentation but I find this topic to be really something which I believe I would never understand. It sort of feels too complicated and extremely wide for me. I’m having a look forward to your next put up, I?¦ll attempt to get the cling of it!

  2. […] Hard disk partition का अर्थ एक physical hard drive को multiple independent volume मे अलग अलग करने से होता है !  हम hard drive  में partition इसलिए करते है कि अपनी जरुरत के हिसाब से data को अलग – अलग save करके रख सके ! hard drive partition करते समय दो partition style देखने को मिलती है ! जिन्हें MBR और GPT partition style कहते है | जिनके बारे में आज की पोस्ट में बात करेंगे ! तो सबसे पहले हम MBR partition के बारे में समझेंगे | […]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here