हेल्लो दोस्तों, आज की इस पोस्ट में डीमेट अकाउंट के बारे में बात करेंगे ! Demat account क्या है ? (Demat Account in Hindi) demat account कैसे खोले ? इसके क्या फायदे है ? जब भी हम Bond, stock, share या mutual funds में निवेश करने का विचार बनाते है तो आपसे एक सवाल जरुर पूछा जायेगा ! कि क्या आपके पास Demat account है ? तब आप सोचोगे कि डीमैट अकाउंट क्या है ? Demat account का मतलब क्या होता है ?
तो दोस्तों आज की यह पोस्ट आपके बहुत ही काम आने वाली है ! क्योंकि इस पोस्ट में हम आपके डीमैट अकाउंट से related सभी प्रश्नों के जवाब देंगे ! बस आपको इस पोस्ट को last तक पढ़ना है !
Demat account in hindi meaning
डीमैट अकाउंट का मतलब है शेयर को digitally रूप में रखना ! शेयर को रखने के लिए Demat account की जरुरत होती है ! यह आपके बैंक अकाउंट की तरह होता है, जैसे आप Bank Account में अपने पैसो को रखते है, और उन पैसो का online transaction कर सकते है ! उसी प्रकार डीमैट अकाउंट भी होता है ! बस इन दोनों में अंतर इतना है, कि Demat account में हम share को रखते है, और share का online transaction करते है !
Demat kya h (डीमैट क्या है )
Demat account को समझने से पहले हम Demat क्या है (Demat meaning in hindi) यह समझ ले ! तो डीमैट अकाउंट को समझना आसान हो जायेगा ! Demat का full form “Dematerialize” होता है ! “Dematerialize” का अर्थ होता है भौतिक तत्वों से अलग करना ! जिसका मतलब है कि share market में बिना किसी physical document के साथ काम करना !
जब share market के शुरुआती दौर में share market से शेयर को खरीदने और बेचने के लिए कुछ कागज के दस्तावेज दिए जाते थे ! इन document के आधार पर ही पता चलता था कि share किसके नाम पर है ! share किस Price और Date पर ख़रीदे या बेचे जा रहे है ! इन सभी कामो को करने के लिए share market के दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे ! और इन document को सम्भाल कर रखना होता था, अगर यह document आप से खो जाये ! तो आपको नुकसान भी उठाना पड़ता था !
लेकिन धीरे-धीरे share market का काम online होना शुरू हो गया ! जिससे share market में शेयर को खरीदने और बेचने का काम बिना किसी दस्तावेज के साथ होना शुरू हो गया ! आज share market के सभी कार्य paperless हो गए है ! अब आप शेयर को digitally (Electronic) रूप में अपने डीमैट अकाउंट में देख भी सकते है और घर बैठे ही share को buy और sell कर सकते है !

डीमैट अकाउंट क्या है ? – What is Demat Account in Hindi
Demat Account in Hindi – डीमैट अकाउंट क्या है ? Demat account बैंक खाते की तरह ही होता है जिसमे हम share को खरीद कर डिजिटल रूप में रख सकते है ! जिस तरह हम अपने बैंक अकाउंट में पैसो को रखते है और उन्हें digitally किसी और के account में भेज सकते है ! वही काम आपके demat account के द्वारा भी होता है ! बस फर्क इतना है, कि डीमैट अकाउंट का उपयोग हम शेयर और Securities को रखने और share को बेचने या खरीदने के लिए किया जाता है !
डीमैट अकाउंट हमारे बैंक अकाउंट से ही link रहता है ! क्योंकि हमे share को खरीदने और बेचने के लिए पैसो की जरुरत होती है ! बैंक account को केवल इसलिए जोड़ा जाता है ! ताकि हम डीमैट अकाउंट में share को buy करने के लिए पैसो को add कर सके और stock को बेचने के बाद पैसो को अपने बैंक account में भेज सके !
डीमैट अकाउंट से आपका बैंक अकाउंट link जरुर होता है परन्तु इससे Automatic कोई भी पैसा नहीं कटता है ! कहने का मतलब यह है कि आप जब भी share market से कोई भी शेयर खरीदते है और बेचते है तो आपके demat account से ही पैसा कटेगा आपके बैंक अकाउंट से नहीं ! चाहे आपको share market में loss हो या profit बैंक अकाउंट का उससे कोई सम्बन्ध नहीं है !
डीमैट खाते कितने प्रकार के होते हैं?
डीमैट खाते तीन प्रकार के होते हैं !
#1 . Regular Demat account
Regular Demat account भारत में रहने वाले लोगो के लिए है सभी भारतीयों को share market में निवेश करने के लिए Regular Demat account open किये जाते है इन्हें आप किसी भी ब्रोकर के पास खुलवा सकते है ! यह account भारतीय document के आधार पर ही खोले जाते है !
#2. Repatriable Demat account
Repatriable Demat account अनिवासी भारतीयों (NRIs) के लिए हैं! वह NRIs जो भारतीय share market में निवेश करना चाहते है उनके लिए Repatriable Demat account खोले जाते है ! Repatriable Demat Account खोलने के लिए, अनिवासी भारतीयों को पासपोर्ट, पैन कार्ड, वीजा, विदेश में अपना पता, पासपोर्ट आकार की तस्वीर के साथ-साथ FEMA declaration और NRE या NRO अकाउंट का कैंसिल चेक प्रदान करना होगा।
#3. Non Repatriable Demat Account
Non Repatriable Demat Account केवल अनिवासी भारतीयों के लिए है परन्तु इस account से आप विदेश के account में money ट्रान्सफर नहीं कर सकते हो ! इस खाते के लिए एक NRO Bank Account जरुरी है। यह खाता उन लोगों के लिए है, जिनकी आय भारत और विदेश दोनों में है। NRO खाते का उपयोग देश और विदेश में एक साथ कमाई का प्रबंधन करने के लिए किया जाता है।
Demat Account के क्या लाभ है ?
वैसे तो दोस्तों डीमैट अकाउंट खोलने के बहुत से लाभ है, पर आपको जो प्रमुख लाभ है, उन्हें मै आपको जरुर बताना चाहूँगा-
- आपके पास अगर demat account है तो उस account के जरिये share, bond, mutual fund,और अन्य Securities में घर बैठे निवेश कर सकते है ! आपको इसके लिए कही भी भाग दौड़ नहीं करनी पड़ती है !
- जब भी आप डीमैट अकाउंट के जरिये share को buy करते है और उन्हें digitally अपने account में रखते है, तब उन share के चोरी होने के खतरे से बच जाते है !
- पहले के समय में share को buy और sell करने के लिए बहुत समय और paperwork करना पड़ता था ! पर demat account के होने से आप इन सभी परेशानियों से आजाद हो जाते है !
- आप किसी भी जगह से share को buy और sell कर सकते है डीमैट अकाउंट की मदद से !
- आप एक ही डीमैट अकाउंट में कई अलग-अलग शेयर को खरीदकर रख सकते है ! जबकि पहले सभी शेयर के अलग – अलग दस्तावेज को सम्भाल कर रखना पड़ता था !
- शेयर के दस्तावेज का चोरी होना, ख़राब होना,और धोखाधडी से भी बच जाते है, क्योंकि डीमैट अकाउंट में Stock इलेक्ट्रॉनिक रूप में रहते है !
- डीमैट के होने से आपको किसी भी शेयर को खरीदने और बेचने में किसी भी प्रकार का कागजी कारवाही में खर्च नहीं करना पड़ता है !
- पहले share को खरीदने और बेचने में बहुत समय लगता था ! लेकिन डीमैट के होने से आप मिनटों में share को buy और sell कर सकते है ! इससे आपका काफी समय बचता है !
डीमैट अकाउंट कहाँ खोले ?
डीमैट अकाउंट खोलने अधिकार सिर्फ दो ही Organization को दिया गया है CDSL अथवा NSDL. यह अधिकार SEBI (Securities and Exchange Board of India) के द्वारा दिया गया है ! NSDL का मतलब (National Securities Depository Limited) होता है,और CDSL का मतलब “Central Depository Securities Limited” होता है इन दोनों के पास ही demat account open किये जाते है !
CDSL और NSDL के पास 500 से भी ज्यादा (Depository Participants) DP Register उपलब्ध है इनमे से आप किसी के पास भी अपना डीमैट अकाउंट खुलवा सकते है ! आप किसी के पास भी डीमैट अकाउंट खुलवाए ! आपका account SEBI के अंदर ही रहेगा और सारी जिम्मेदारी SEBI की ही रहती है !
अगर आप Online सर्च करोगे तो आपको बहुत से ब्रोकर मिल जायेंगे जहाँ आप डीमैट अकाउंट ओपन करा सकते है ! लेकिन दोस्तों मैं आपको कुछ DP Register के नाम जरुर बताना चाहूँगा जहाँ आप demat account open करा सकते है !
Demat account open करने के लिए DP Register के नाम निम्नलिखित है –
- Zerodha
- Angel broking
- 5paisa
- Upstox
- sher khan
- Astha trade
- Motilal Oswal
इनके अलावा आज के समय में सभी बैंक भी Demat account open करती है, परन्तु बैंक में डीमैट अकाउंट open करने में ज्यादा charge लगता है, इसलिए सभी third parti (broker) के पास account खुलवाना पसंद करते है !
Demat Account Opening Charges – डीमैट अकाउंट open करने में कितना पैसा लगता है
डीमैट अकाउंट ओपन कराने के लिए सभी DP Register का charge अलग-अलग होता है ! यह charge 300 से 700 रूपये तक हो सकता है ! और कुछ DP Register तो free में भी Demat Account open करते है जैसे 5paisa ! 5paisa में डी मैट अकाउंट खोलने पर कोई charge नहीं लगता है ! पर AMC (Annual Maintenance Charge) सभी लेते है ! जो कि लगभग 400 से 500 रुपये हो सकता है !
Market में बहुत से ब्रोकर है डीमैट अकाउंट खोलने के लिए और आपको तरह के ऑफर भी देंगे आपको पहले ही बता देता हूँ कि आपको सभी बाते और service का ध्यान रखते हुए demat account open करवाना क्योंकि कुछ ब्रोकर आपको पूरी जानकारी नहीं देते है और आपका account free खोल देते है और account की सभी service को शुरू नहीं करते है और बाद में उन service को शुरू करने के लिए आपसे charge लेते है !
5paisa में Free Demat Account Open करे
डीमैट अकाउंट open करने के लिए जरुरी document
डीमैट अकाउंट ओपन करने के लिए आपकी उम्र 18 साल से ऊपर होना जरुरी है ! और आपके पास निम्नलिखित डॉक्यूमेंट होना चाहिए ! अगर आपके पास ये सभी document है तो आप डीमैट अकाउंट ओपन कर सकते है ! आपके पास Pan card होना बहुत जरुरी है इसके बिना आप डीमैट अकाउंट नहीं खुलवा सकते हो !
- Identity Proof
- Address Proof
- Proof of Income
- PAN Card
- Photographs
- Cancelled Cheque
- 6 month Account statement
Demat account कैसे खोले ?- Demat account kaise khole in hindi
डीमैट अकाउंट कैसे खोले :- Demat account online open करना बहुत ही आसान काम है ! बस आपको निम्नलिखित Step को फॉलो करना है –
- सबसे पहले आपको सभी document की soft copy अपने मोबाइल या कंप्यूटर में add कर ले !
- अब आप जिस Depository Participants के पास अपना डीमैट अकाउंट खुलवाना चाहते है उनकी वेबसाइट पर जाये !
- उस वेबसाइट पर Sing-up का option होगा उस पर click करे !
- अब आपको अपनी personal Detail जो भी पूछी जा रही उसे भरना है सभी details document के आधार पर ही भरे !
- मोबाइल और ईमेल को OTP के द्वारा वेरीफाई करे !
- इसके बाद सभी डॉक्यूमेंट अपलोड कर दे !
- अब आप plan को सेलेक्ट कर रहे है उसकी पेमेंट करे !
- डॉक्यूमेंट verification में थोडा समय लग सकता है, इसलिए थोडा इन्तजार करे ! एक बार आपके document वेरीफाई हो जायेंगे तो आपका demat account open हो जायेगा !
डीमैट अकाउंट ऑनलाइन खोलने में यह सभी प्रोसेस होती है ! आप चाहे किसी भी Depository Participants को सेलेक्ट करे !
यह भी पढ़े :- 5paisa में demat account कैसे खोले ?
डीमैट अकाउंट से सम्बंधित कुछ सवाल/जवाब
प्रश्न – डीमैट खाते कितने प्रकार के होते हैं?
उत्तर – डीमैट खाते तीन प्रकार के होते हैं? जिनके नाम निम्न लिखित है –
1. Regular Demat account
2. Repatriable Demat account
3. Non Repatriable Demat Account
प्रश्न – सबसे अच्छा डिमैट अकाउंट कौन सा है?
उत्तर – Demat account open करने के लिए अच्छे DP Register के नाम निम्नलिखित है –
Zerodha
Angel broking
5paisa
Upstox
sher khan
Astha trade
Motilal Oswal
प्रश्न – डिमैट अकाउंट के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?
उत्तर – डीमैट अकाउंट ओपन करने के लिए आपकी उम्र 18 साल से ऊपर होना जरुरी है ! और आपके पास निम्नलिखित डॉक्यूमेंट होना चाहिए ! अगर आपके पास ये सभी document है तो आप डीमैट अकाउंट ओपन कर सकते है ! आपके पास Pan card होना बहुत जरुरी है इसके बिना आप डीमैट अकाउंट नहीं खुलवा सकते हो !
Identity Proof
Address Proof
Proof of Income
PAN Card
Photographs
Cancelled Cheque
6 month Account statement
प्रश्न – डीमैट अकाउंट से क्या फायदा है?
उत्तर – डीमैट अकाउंट ओपन करने के निम्नलिखित फायदे है –
1. समय की बचत होती है
2. Securities का सरल dematerialization कर सकते है
3. दस्तावेज का ख़राब होना,चोरी होना,खो जाने का जोखिम नहीं होता है !
4. शेयरों के ट्रान्सफर करने में आसानी होती है !
5. शेयरों को खरीदना और बेचना आसान हो जाता है !
6. Securities के बदले में Loan भी ले सकते है !
दोस्तों Demat Account क्या है ? demat account कैसे खोले ? इसके क्या फायदे डीमैट अकाउंट open करने में कितना charge लगता है ? इन सभी सवालों के जवाब आपको मिल गए होंगे ! यह Article आपको कैसा लगा कमेंट में जरुर बताये ! डीमैट अकाउंट से related अगर आपका कोई सवाल है तो कमेंट में जरुर पूछे और इस article को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करे ! धन्यवाद
यह भी पढ़े :-
- Share market क्या है? शेयर बाजार से पैसे कैसे कमाए
- 5paisa Demat account कैसे खोले ?
- IDBI Net Banking Registration कैसे करे ?