दोस्तों, क्या आप जानते font क्या होते है ? computer में Hindi font download और install कैसे करे ? 2023 ये सभी सवाल आपके मन में भी जरुर आते होंगे। क्योंकि जब भी आपको computer में हिंदी टाइपिंग करना होता है तो उस समय आपके कंप्यूटर में Hindi font install नहीं होते है। लेकिन आज के समय में ज्यादातर लोग हिंदी टाइपिंग करने के लिए Google input tools का उपयोग करते है।
अगर अगर आपको नहीं पता है कि google input tools को download और इनस्टॉल कैसे करते है ? या Google input tools से हिंदी टाइपिंग कैसे करते है ? तो आप link पर click करके पढ़ सकते है और सीख सकते है। लेकिन दोस्तों आप google input tools से हिंदी टाइपिंग तो कर सकते है परन्तु text की स्टाइल को change नहीं कर सकते है। text स्टाइल को change करने के लिए आपको कंप्यूटर में font इनस्टॉल करने होते है।
Computer Font क्या है ?
दोस्तों Font को “Type Face” भी कहा जाता है। computer में font की मदद से शब्दों (Text) को अलग अलग रूप से लिख सकते है। सभी Windows Computer कुछ Basic Fonts पहले से दिए होते है जैसे – Arial, New Times Roman, Bell MT, Arial Unicode MS,Impact Etc. लेकिन दोस्तों हिंदी fonts सभी कंप्यूटर में उपलब्ध नहीं होते है। ऐसे में हमे कंप्यूटर में fonts को इनस्टॉल करना होता है।
Computer में Font कैसे Download करे ? – ( Font kaise download karen )
Friends, computer fonts को download करने के लिए जब भी आप google पर search करेगे। तो आपके सामने बहुत सारी वेबसाइट दिखाई देंगी। उनमे से कुछ ऐसी website होती है जो आपसे font इनस्टॉल करने पर पैसे मांगती है। लेकिन दोस्तों मै आपको google की ही ऐसी website के बारे मै बताऊंगा जहाँ से आप अपनी पसंद के fonts को फ्री में download कर सकते है। सबसे पहले Google fonts की website पर जाना है। और सबसे पहले language को select करे। फिर अपनी पसंद के font पर click करे। उसके बाद font styles को select करके font add करते जाना है। फिर download family button पर click करे। इस तरह आपके font download हो जायेंगे।
लेकिन दोस्तों यहाँ पर Hindi language में font नहीं मिलेंगे। इसलिए नीचे दिए गए link में Hindi और English font दिए है आप download button पर click करके download कर सकते है।
Computer में Hindi Font कैसे Install करे ? – ( laptop me Hindi font kaise dale )
Computer में Hindi font इनस्टॉल करने के दो तरीके है –
- दोस्तों font को download करने पर आपको एक Winrar file मिलेगी इसको Right click करके Extract कर ले।
Extract करने पर आपको font का Folder दिखाई देगा। इस फोल्डर को open करे। और सभी fonts को select करे और Right Click करके Install button पर click करे। आपके font कंप्यूटर में install हो जायेंगे।
- दूसरे तरीके में दोस्तों आपको font folder को open करना है। और सभी font को select करके copy कर लेना है। फिर आपको computer के control panel में जाना है। control panel में आपको font folder को open करना है उसके बाद Right Click करे और copy किये font को paste कर दे। आपके font install हो जायेंगे।
दोस्तों इस तरह आप अपने computer में Hindi font install और download कर सकते है। आपको इस पोस्ट से help मिलती है तो please इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करे। और अगर आपको इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी Doubt हो तो आप comment करके पूछ सकते है। और साथ website के विषय में अपने सुझाब हमे जरुर दे। जिससे हम इस website को और बेहतर बना सके। इस पोस्ट को पढने के लिए धन्यवाद।
यह भी पढ़े – हिंदी Typing कैसे करें ? – Computer और Mobile में
May I simply just say what a comfort to uncover an individual who truly understands what they are discussing online. You actually understand how to bring a problem to light and make it important. A lot more people should read this and understand this side of your story. I was surprised you are not more popular since you certainly possess the gift. Cheryl Dagny Alden
Thanks a lot for your marvelous posting! I really enjoyed browsing it, you could come to be a great author. I will remember to bookmark your site and will gradually come again in the foreseeable potential. I want to motivate you to in the long run continue your great task, have a nice morning! Sophi Winnie Capello
Hey would you mind sharing which blog platform you’re working with? I’m planning to start my own blog in the near future but I’m having a difficult time choosing between BlogEngine/Wordpress/B2evolution and Drupal. The reason I ask is because your layout seems different then most blogs and I’m looking for something unique. P.S Apologies for getting off-topic but I had to ask!
I love it when individuals come together and share ideas. Nert Sibyl Fonda
Hello There. I found your blog using msn. This is a really well written article. I will make sure to bookmark it and return to read more of your useful info. Thanks for the post. I will certainly return.