Hello, दोस्तों क्या आप भी जानना चाहते है। Blogging क्या है? (Blogging kya hai) Blogging से पैसे कैसे कमाते है? 2023. तो आप बिलकुल सही जगह पर है आज के Article में हम blogging se paise kaise kamate hai ? इस में ही बात करने वाले है। इसलिए दोस्तों आपको article को पूरा पढना है तभी आप blogging से पैसे कमा सकते हो क्योंकि blogging करना और उससे पैसे कमाना इतना आसान भी नहीं है। इस लिए आपको Blogging के विषय में सभी और सही जानकारी होना बहुत जरूरी है।
दोस्तों Blogging करना कोई बड़ी बात नहीं है इस काम को कोई भी कर सकता है! बस आपके पास कोई भी Topic होना जिसे आप दूसरो को अच्छे से बता सके और लिख कर समझा सके। और आपके पास ढेर सारा धैर्य होना चाहिए। तभी आप blogging कर पाओगे। ऐसा नहीं होता है कि आप सोचो की मै आज से ही ब्लोगिंग करूगा और पैसे आना शुरू हो जायेंगे। अगर आप भी ऐसा सोचते है तो आप blogging नहीं कर पाएंगे। क्योंकि शुरुआत में सिर्फ आपको मेहनत करनी होती है। दोस्तों ब्लोगिंग को समझने से पहले Blog को समझते है। कि Blog क्या है ?
Blog क्या है ? What is blog in Hindi ?
Blog kya hai इसका मतलब अगर मै आसान भाषा में कहू तो आपके पास जो भी Knowledge है आपके विचार और अनुभव है उन्हें आप daily एक वेबसाइट पर लिखते है उसे Blog कहते है। ब्लॉग की मदद से आप अपने अनुभव को दूसरो के साथ share कर सकते है और आपकी जिस में रूचि हो आप उस विषय पर ब्लॉग लिख सके है। जैसे मान लीजिये आप एक Doctor है तो आप Health से related ब्लॉग लिख सकते है,
अगर आप अच्छा खाना बनाना जानते है तो आप Cooking पर ब्लॉग लिख सकते है। और आप एक Teacher है तो पढाई से Related ब्लॉग लिख सकते है। कहने का मतलब है कि आप किसी भी टॉपिक पर blogging करने के लिए स्वतंत्र है। मेरे ख्याल से अब आप समझ गए होगे कि blog क्या है ?
Successful Blogger कैसे बने ?
एक Successful Blogger बनने के लिए तीन चीजे बहुत ही जरुरी है, समय, मेहनत और धैर्य। परन्तु उससे पहले आपको पता होना चाहिए Blogging क्या है ? क्योंकि blogging करने के लिए आपको blog पर daily अपडेट देना होता है तभी आप अच्छी Rank पर पहुच सकते है। अब बात करे मेहनत की तो दोस्तों एक Blog को Create करने में बहुत मेहनत लगती है तब जाकर एक ब्लॉग Google में Rank होता है। इस ब्लॉग को देख कर आपको पता चल ही गया होगा, कि मुझे भी कितनी मेहनत करनी पड़ी है इस ब्लॉग को आप तक पहुचाने में।
तीसरी चीज है धैर्य अगर आपके पास धैर्य नहीं है तो आप demotivate हो जाओगे। क्योंकि ब्लॉगिंग से इतनी जल्दी पैसा आना शुरू नहीं होता है। शुरुआत में आपका article हो सकता है google में ऊपर न आये। जिसके लिए आप अपना समय और मेहनत लगा रहे है। पर आपको धैर्य रखना होगा और अपने अगले पोस्ट में और मेहनत करनी होगी। धीरे आप खुद सीख जाओगे की किसी भी article या Post को google में कैसे ऊपर लाया जाता है। दोस्तों आपके पास ये तीनो चीज है। तो आप Successful Blogger बन सकते है। और ब्लॉगिंग से बहुत सारा पैसा कमा सकते है, तो चलिए दोस्तों जानते है कि Blogging से पैसे कैसे कमाते है ?
Blogging क्या है ? (What is Blogging in Hindi ?)
Blogging kya hai ?(Blogging क्या है ?) इसे समझना आपको बहुत आसान होगा अगर आप Blog क्या है ? को अच्छी तरह समझ गए हो तो क्योंकि एक Blog/Website पर Experience, Knowledge और विचारो को नियमित रूप से लिखना ही Blogging कहलाता है। आसान भाषा में अपनी ब्लॉग वेबसाइट को Update रखना ही ब्लॉगिंग कहलाता है। आम तोर पर ब्लॉगिंग करने के दो उद्देश्य होते है एक तो अपने Experience, Knowledge को दूसरो के साथ share करके मदद करना और दूसरा उदेश्य blogging करके पैसा कमाना। अब आपको Blogging क्या है ? ये बात आपको समझ आ गई होगी।
Blogging कितने प्रकार की होती है ? (Types of Blogging in Hindi)
दोस्तों Blogging दो प्रकार की होती है।
1. Event blogging
इस प्रकार की blogging केवल Event आने पर ही कि जाती है इस प्रकार कि blogging में आपको कम लिखना पड़ता है इसमें ज्यदातर बधाई सन्देश भेजे जाते है परन्तु इसके लिए आपके पास social media बहुत ज्यादा मात्रा fans, और follower होना बहुत ही जरुरी है तभी आप अपने ब्लॉग को रातो रत वायरल कर सकते हो और पैसे कमा सकते हो। इस तरह कि ब्लॉगिंग कम समय के लिए होती है पर पैसा अच्छा देती है।
2. Permanent blogging
Permanent blogging में मेहनत बहुत लगती है! इस प्रकार के ब्लॉगिंग में आपकोबहुत ज्यादा मात्रा में पोस्ट डालनी होती है और समय बहुत लगता है परंतु एक बार ऐसा blog बन जाने के बाद आपको जिन्दगी भर तक कमाई देती है।
Blogging से पैसे कैसे कमाते है ? 2023 (Blogging se paise kaise kamate hai)
दोस्तों अब हम जानते है कि Blogging से पैसे कैसे कमाते है ? ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए बहुत सारे तरीके है जिनके जरिये आप ब्लॉग से पैसा कमा सकते है। इसके लिए सबसे पहले एक ब्लॉग वेबसाइट Create करनी होगी। जिसमें आपकी रूचि हो और आपको ज्यादा Experience,Knowledge हो। और उस ब्लॉग पर आपको daily आर्टिकल लिखना होगा। आपको ब्लॉग पर एक भी आर्टिकल किसी और का copy नहीं करना है क्योंकि यहाँ पर आपको अपना Knowledge share करना है। धीरे धीरे आपके ब्लॉग पर Traffic आना शुरू हो जायेगा।
जैसा कि मैंने आपको पहले ही बता दिया है कि आपको blogging करने में बहुत मेहनत लगने वाली है और इसके लिए आपको धैर्य भी रखना है। एक बार आपके ब्लॉग पर traffic आना शुरू हो जाये। उसके बाद ही आप पैसा कमाना शुरू कर पाएंगे। तो चलिए दोस्तों हम आपको बताते है कि आप blogging करके किन -किन तरीको से पैसे कमा सकते है।
1. Google AdSense और अन्य Ad network Company
दोस्तों सबसे पहला तरीका यह है कि आपको अपने ब्लॉग और वेबसाइट को monetize करना होता है। जिसमे सबसे ऊपर Google Ad sense का नाम आता है। अगर आप Google Adsense के बारे में ज्यादा जानना चाहते है ओ आप Google AdSense क्या है ? इस blog को जरुर पढ़े। जिसमे आपको Adsense के विषय में सारी जानकारी मिल जाएगी। इसके अलावा भी बहुत सी ad network company है जिनसे भी आप अपने ब्लॉग को monetize कर सकते है। लेकिन इनमे से सबसे best जो है वह Google adsense ही है।
Blogging से पैसे कमाने के लिए आपको google adsense से approval लेना होगा। बस आपको ध्यान रखना है कि आपके ब्लॉग पर कोई भी article copy नहीं होना चाहिए। तभी आपको approval मिल पायेगा। जब आपको approval मिल जायेगा तो आपके ब्लॉग वेबसाइट को आप ads लगा कर monetize कर सकते है या Automatic ads को भी सेलेक्ट कर सकते है। जैसा की आपको मेरे वेबसाइट पर ad दिखाई दे रहे है। adsense की मदद से ही आप लाखो रूपये हर महीने कमा सकते है अगर आपके वेबसाइट पर अच्छा Traffic है तो।
2. Sponsored Post
दोस्तों अगर आपका ब्लॉग popular हो जाता है। और आपके ब्लॉग पर अच्छा traffic आता है तो आप Sponsored Post भी कर सकते है कहने का मतलब यह है कि आपको paid review करना होता है इसके जरिये भी आप अच्छा पैसा कमा सकते है। sponsored पोस्ट के लिए भी आप 50$ से 100$ dollar बड़ी आसानी से charge कर सकते है।
3. E-Book के द्वारा
दोस्तों आप खुद की E-book बना कर भी पैसा कमा सकते है। अभी आप सोच रहे होगे कि ये E-book क्या है तो यह एक साधारण book की तरह है। बस इसमें फर्क इस्तना है कि E- Book physical book नहीं और इसे हम हाथ में लेकर नहीं पढ़ सकते यह एक प्रकार से इन्टरनेट book है। जिसे मोबाइल या कंप्यूटर पर ही पढ़ा जा सकता है। अब आप ये सोच रहे होगे कि इस book को कैसे बना कर पैसे कमा सकते है। इसे बनाना बहुत ही आसान है ये काम भी blogging की तरह ही है।
इसमें भी आप जिस में बेहतर हो काम उस काम को एक book का रूप देना होता है इसे बनाना बहुत ही आसान है। यह इस काम को करने के लिए आपको MS-word की आवश्यकता होगी बस आपको सारी जानकारी MS- word के पेज पर लिखना होता है और आपके जितने भी Page है। उन्हें PDF फाइल में सेव करना होता है। और उसके बाद e-book के front पेज को deign करना होता है। इस तरह आप एक E-book तैयार कर सकते है। बस इसे आप अपनी blog Website पर Sell कर सकते है। इस तरह आप e-book के द्वारा भी पैसे कमा सकते है।
4. Affiliate marketing के द्वारा
Affiliate marketing भी पैसे कमाने का अच्छा जरिया है। इसके लिए आपको affiliate marketing की website जैसे – Amazon, Flip kart, Clickbank जैसी वेबसाइट को Join करना होता है और वहा से आपको product के Affiliate link को generate करना होता है। उसके आपको आपको अपने blog में उन्ही product का blogging या review करना होता है उसके बाद आपको वहा पर उस product का link देना होता है। अब आपके यूजर अगर उस link पर क्लिक करके उस product को खरीदते है तो आपको उस product का commission मिलाता है।
इसी तरह दोस्तों आप अपने ब्लॉग में Hosting, domain, WordPress tools जैसे- theme, plugin इनका भी Affiliate program Join कर सकते है और उनका भी Link आप अपने ब्लॉग में दे सकते है क्योंकि कई बार आपके यूजर जानना चाहते है कि आप कौन सी hosting या tools इस्तेमाल कर रहे हो तो आप इनका link भी देकर भी पैसे कमा सकते हो।
5. Advertisement के द्वारा
दोस्तों अगर आपके पास एक अच्छा ब्लॉग है और उस पर अच्छा ट्राफिक आता है तो कई ऐसी कम्पनिया भी है जो डायरेक्ट ad करना चाहती है तो आप उन कंपनियों के बैनर अपनी वेबसाइट पर लगा कर भी पैसे कमा सकते है।
6. Service देकर पैसे कमाए
अगर आपके पास Skill है तो आप service देकर भी पैसे कमा सकते है अगर अच्छे ब्लॉगर है तो आप blogging की service देकर भी पैसे कमा सकते है। इसके अलावा अगर आप अच्छा SEO करना जानते है या website डिज़ाइन या logo डिज़ाइन करना तो आप इस तरह की service देकर भी पैसा कमा सकते हो।
7. Online Course बेचकर पैसे कमाए
आजकल लोग अपना खुद का course बना कर उसे sell करके भी पैसा कमा रहे है। ज्यादातर digital marketing का खुद course बनाते है और उसे अपने ब्लॉग पर डालकर sell करते है अगर आपको digital marketing के बारे में जानकारी नहीं ही तो आप इस काम के लिए किसी को हायर भी कर सकते है और उनसे course बनवा कर अपने ब्लॉग पर डालकर sell कर सकते और पैसे कमा सकते है।
8. Blog बेच कर पैसा कमाए
दोस्तों अगर आप एक अच्छे ब्लॉगर है और आपको Seo का अच्छा ज्ञान है जिसके जरिये आप किसी को बड़ी आसानी से google में rank करा सकते है तो आप उस ब्लॉग को बेचकर भी पैसा कमा सकते है। Flippa की वेबसाइट पर बड़ी आसानी से ब्लॉग के लिए buyers मिल जाते है।
ब्लॉगिंग से सम्बंधित सवाल / जवाब
प्रश्न – ब्लॉगिंग से कितना पैसा कमा सकते है?
उत्तर :- ब्लॉगिंग से कितना पैसा पैसा आता है ये बताना बहुत ही मुश्किल है क्योंकि इसकी कोई सीमा नहीं है क्योंकि मैंने आपको इतने तरीके बताये है blogging से पैसा कमाने के उस हिसाब से तो अनुमान लगाना मुश्किल है। बस ये कह सकते है कि अआप जितनी मेहनत करोगे उतना ही ज्यादा पैसा कमा सकते हो।
प्रश्न – वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए?
उत्तर :- वेबसाइट से पैसे कमाने के निम्नलिखित है –
- Google AdSense और अन्य Ad network Company
- Sponsored Post के द्वारा
- E-Book के द्वारा
- Affiliate marketing के द्वारा
- Advertisement के द्वारा
- Service देकर पैसे कमाए
- Online Course बेचकर पैसे कमाए
- Blog बेच कर पैसा कमाए
प्रश्न – ब्लॉग कितने प्रकार के होते हैं?
उत्तर :– Blog कई प्रकार के होते है उनमे से कुछ ब्लॉग के नाम आपको जरुर बताना चाहूँगा। ब्लॉग के प्रकार – Personal Blog, Group Blog, Corporate Blog, Niche Blog, Affiliate Marketing Blog, Micro Blog, Event Blog, और Media Blog इत्यादि।
प्रश्न – ब्लॉगिंग का क्या मतलब है?
उत्तर :- एक Blog/Website पर Experience, Knowledge और विचारो को नियमित रूप से लिखना ही Blogging कहलाता है। आसान भाषा में अपनी ब्लॉग वेबसाइट को Update रखना ही ब्लॉगिंग कहलाता है।
Conclusion
दोस्तों आज के इस article को पढने के बाद जो भी आपके सवाल थे। जैसे – Blog क्या है? (blog kya hai),Blogging क्या है? (blogging kya hai) , Blogging से पैसे कैसे कमाते है ? (blogging se paise kaise kamate hai) इन सभी सवालों के जवाब मिल गए होंगे। दोस्तों blog क्या है, और blogging क्या है ?
यह जानना आपके लिए बहुत जरुरी था। ताकि आप अपने blogging carrier की शुरुआत सही ढंग से कर सके। तभी आप एक successful ब्लॉगर बन पाएंगे। तो दोस्तों यह article आपको कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताये और अपने दोस्तों को भी share करे। धन्यवाद
यह भी पढ़े :-
- instagram से पैसे कैसे कमायें ?
- Blogging क्या है ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमायें ?
- Share market क्या है? शेयर बाजार से पैसे कैसे कमाए?
Hello, Neat post. There is an issue together with
your website in web explorer, could test this? IE still
is the market leader and a big element of other folks will miss your magnificent writing because of this problem.
[…] धीरज रखने की आवश्यकता होती है ! चाहे आप blogging, youtube या instagram से पैसा कमाये, समय सभी में […]
[…] से तरीके है जैसे – ऑनलाइन टाइपिंग, Blogging, Affiliate marketing, Google Adsense के द्वारा आदि […]