नमस्कार दोस्तों , आज की इस पोस्ट में हम Bank Of Baroda Online Zero Balance Account Open कैसे करे ? इस बारे विस्तार से बात करने वाले है, अगर आप भी Bank Of Baroda में online Saving account open करना चाहते है, तो आप सही पोस्ट पढ़ रहे है !
आज की इस पोस्ट में हम बैंक ऑफ़ बड़ौदा में ऑनलाइन अकाउंट खोलने की सारी प्रोसेस step step बताएँगे ! जिससे आप बड़ी आसानी से ऑनलाइन Zero balance account open कर पायेंगे! बस आपको बताई गई step को फॉलो करना है ! इस पोस्ट के अंत तक आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा में अपना zero balance account खोल पायेंगे !
Bank of Baroda details in Hindi – बैंक ऑफ़ बड़ौदा की जानकारी
दोस्तों Bank of Baroda में saving account करने से पहले हम आपको इस बैंक की जानकारी देना चाहेंगे ! बैंक ऑफ़ बड़ौदा भारत का दूसरा सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर बैंक है ! इस बैंक पास 9500 ब्रांचे,13,400 एटीएम, 12 करोड़ ग्राहक, और 85 हजार से अधिक कर्मचारी है ! जिसके कारण यह बैंक भारत में दूसरे स्थान पर है ! जब से प्रधानमंत्री जी के द्वारा लोगो के zero balance account खुलवाये गए है तब से बैंक ऑफ़ बड़ौदा के ग्राहकों की संख्या भी काफ़ी ज्यादा बढ़ गई है !
Bank of baroda की स्थापना 20 जुलाई 1908 में हुई थी, इसका मुख्यालय अल्कापुरी बड़ोदरा गुजरात में स्थित है, Bank of Baroda में ऑनलाइन खाता खोलने की सुविधा प्रदान करती है, यह बैंक आपको बहुत सारी सुविधा देती है जिनके विषय में भी हम आगे बात करने वाले है !
बैंक ऑफ़ बड़ौदा जीरो बैलेंस अकाउंट में क्या क्या सुविधा मिलती है ?
बैंक ऑफ़ बड़ौदा जीरो बैलेंस अकाउंट में हमें निम्नलिखित सुविधा मिलती है –
- डेविड कार्ड (Debit Card) की सुविधा
- इन्टरनेट बैंकिंग (Internet Banking) की सुविधा
- मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking) की सुविधा
- SMS Alert की सुविधा
- UPI Transaction की सुविधा
- चैक बुक (Cheque Book) की सुविधा
बैंक ऑफ बड़ौदा में अकाउंट खोलने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट लगते हैं?
BOB बैंक में खाता खोलने से पहले आपको यह पता होना जरुरी है कि बैंक ऑफ बड़ौदा में अकाउंट खोलने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट लगते हैं? इन सभी डॉक्यूमेंट की जानकारी नीचे डी गई है अगर आपके पास ये सभी डॉक्यूमेंट है तो आप BOB बैंक में Online saving account open कर सकते है !
- PAN CARD (पैन कार्ड )
- Aadhar Card (आधार कार्ड)
- आधार कार्ड से link मोबाइल नंबर
- Valid Email ID
- आपकी उम्र 18 साल से ऊपर होनी चहिये
- आपका पहले से bank of baroda में account नहीं होना चाहिए
- यह सुविधा केवल भारतीयों के लिए है
- Internet, webcam, microphone Enable device या mobile, VIdeo KYC के लिए जरुरी है !

Bank Of Baroda Online Zero Balance Account Open कैसे करे? – बैंक ऑफ़ बड़ौदा में ऑनलाइन खाता कैसे खोले ?
दोस्तों अब आपके पास Bank Of Baroda की सभी जानकारी है, चलिए अब जानते है कि बैंक ऑफ़ बड़ौदा में ऑनलाइन खाता कैसे खोले ? इससे पहले आपको Zero balance Account का मतलब भी समझा देते है ! जीरो बैलेंस खाते का अर्थ है, कि आपको इस प्रकार के खाते में कोई भी maintenance charge नहीं देना होता है ! आप zero balance account में आप बिना पैसे डाले भी इस खाते को चालू रख सकते है !
क्योंकि यह एक bank of Baroda का Saving account है ! चलिए अब जानते है कि हम किस प्रकार बैंक ऑफ़ बड़ौदा में ऑनलाइन खाता खोल सकते है। मैंने आपको Step by step बताया है बस आपको उसे फॉलो करना है !
Step – 1 :- Bank of Baroda में Zero Balance Account Opening के लिए सबसे पहले आपको बैंक ऑफ़ बड़ौदा की Official website पर जायें , और थोड़ा सा Scroll down करे ! फिर Digital Accounts पर click करें !

Step – 2:- अब आपके पास एक नया pop-up open होगा, जिसमें आपको Bank of Baroda में Online saving account open करने में लगने वाले document के बारे में जानकारी दी जाएगी ! जिसके बारे में हम ऊपर बात कर चुके है ये डॉक्यूमेंट आपके पास होना बहुत ही ज़रुरी है! अगर आपके पास सभी डॉक्यूमेंट है तो आप “YES” बटन पर click करें !

Step -3:- अब आपके सामने एक नया windows open होगा इसमें आपको basic details देना है! सबसे पहले Email address टाइप करें, फिर मोबाइल नंबर टाइप करें ! Mobile number आपको वही देना है जो आपके आधार से link हो ! इसके बाद सभी आप्शन को mark करें, और Next बटन पर click करें !

Step -4:- अब आपको PAN Card और Aadhar Number को टाइप करना होगा, और नीचे दिए गए दोनों option को mark करे फिर Next button पर click करें !

Step-5 :- इसके बाद आपको Bank of baroda की तरफ से OTP भेजा जायेगा, उस OTP के द्वारा Verification करना होगा और आपकी सारी details जैसे – Name,Photo, address और Date of birth आपके आधार से fatch कर ली जाएगी ! अब आप branch को सेलेक्ट करें,और proceed button पर click करें !
बैंक ऑफ़ बड़ौदा में खाता कैसे खोले ?
Step -6 :- अब आपको अपनी पर्सनल इनफार्मेशन भरना है, जिसमे आपके माता-पिता का नाम, आप क्या काम करते है, आपकी income कितनी है! इसके बाद आप जिसे नॉमिनी बनाना चाहते है उसकी details भरे और proceed बटन पर click करें !
Step -7:- अब आपको बैंक ऑफ़ बड़ौदा की Additional Services को सेलेक्ट करना है, जैसे – Debit card, Internet banking, mobile banking, Sms Alert, UPI और Cheque book. जिन सुविधा का आप लाभ लेना चाहते है, उन्हें सेलेक्ट करें, और Next button पर click करें !

Step-8:- अब आपके पास आपने जो भी सारी details भरी है, वह आपके सामने दिखाई देगी ! आपको सारी details को अच्छी तरह चेक करना है, अगर आपको details में कुछ change करना चाहते है, तो Edit पर click करके सुधार कर सकते है, और अगर आपकी सभी जानकारी सही है तो Submit Application पर click करें!
अब आपके सामने URN नंबर दिखाई देगा ! जिसका मतलब है की आपके डॉक्यूमेंट Submit हो गए है और अब सिर्फ Video KYC की प्रोसेस को complete करना है !
Step- 9 :- दोस्तों अगर आपके पास कंप्यूटर से वेबकैम कनेक्ट है तो इस प्रोसेस को आप कंप्यूटर में भी कर सकते है अगर आपके पास webcam नहीं है तो आपके मोबाइल पर एक link भेजा जायेगा ! उस पर आपको click करना है और आपको Video KYC को complete करना है!
अगर आपके द्वारा डी गई जानकारी सही है, तो यह सारी प्रोसेस complete होने के बाद आपका bank of baroda में Online Zero Balance Account सफलतापूर्वक खुल जायेगा ! और आपके email account पर account number भेज दिया जायेगा!
बैंक ऑफ़ बड़ौदा से सम्बंधित सवाल – जवाब
प्रश्न – बैंक ऑफ़ बड़ौदा बैंक अकाउंट कैसे खोलें ऑनलाइन?
उत्तर :- ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोलने के लिए निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करे !
1. सबसे पहले बैंक ऑफ़ बड़ौदा की official website पर जाएं।
2. Digital account आप्शन पर click करें।
3. अब basic details में Email ID और आधार कार्ड से link मोबाइल नंबर टाइप करे।
4. फिर PAN card number और आधार नंबर टाइप करें ! और OTP verification करें।
5. आपकी details जैसे – Name,Photo, address और Date of birth आपके आधार से fatch कर ली जाएगी ! अब आप branch को सेलेक्ट करें।
6. अब personal details भरे, फिर Additional service सेलेक्ट करें ,और Application को Submit करें।
7. उसके बाद आपके मोबाइल पर link भेजा जायेगा, उस पर click करके Video KYC complete करें।
8. सारी प्रोसेस के बाद आपके email पर अकाउंट नम्बर भेज दिया जायेगा।
इस तरह आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा में ऑनलाइन अकाउंट खोल सकते है।
प्रश्न :- भारत में सरकारी बैंक कौन कौन से हैं?
उत्तर :- भारत में 2021 में सरकारी बैंको के नाम निम्न लिखित है –
- यूको बैंक (UCO Bank )
- बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra)
- भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India)
- इंडियन बैंक (Indian bank)
- केनरा बैंक (Canara bank)
- इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank)
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India)
- बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India)
- बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda)
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India)
- पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab and sind Bank)
- पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank)
प्रश्न :- बैंक ऑफ बड़ौदा में अकाउंट खोलने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट लगते हैं?
उत्तर :- बैंक ऑफ बड़ौदा में अकाउंट खोलने के लिए आपके पास निम्नलिखित डॉक्यूमेंट लगते है –
- PAN CARD (पैन कार्ड )
- Aadhar Card (आधार कार्ड)
- Passport Size Photo (फ़ोटो)
- Mobile number (मोबाइल नंबर)
- Email ID (ईमेल आईडी)
प्रश्न :- बैंक ऑफ बड़ौदा का टोल फ्री नंबर क्या है?
उत्तर :- बैंक ऑफ बड़ौदा का टोल फ्री नंबर निम्नलिखित है –
1800 258 44 55
1800 102 44 55
प्रश्न :- बैंक ऑफ बड़ौदा का बैलेंस चेक करने का नंबर क्या है?
उत्तर :- बैंक ऑफ बड़ौदा का बैलेंस चेक करने का नंबर निम्नलिखित है –
Balance Inquiry – 8468001111
Mini Statement – 8468001122
Conclusion
दोस्तों मुझे आशा है कि आपको बैंक ऑफ़ बड़ौदा में Online Zero balance account खोलने से सम्बंधित सभी जानकारी मिल गई होगी। यह पोस्ट आपको कैसा लगा हमे कमेंट करके जरुर बताये। और अगर आपको account open करने में कोई भी परेशानी आती है, तो आप कमेंट में पूछ सकते है, इस पोस्ट को अपने दोस्तों को भी share करे ! ताकि वह अगर बैंक ऑफ़ बड़ौदा में अपना account open करना चाहते है तो कर सकते है, इस पोस्ट को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद !
यह भी पढ़े :-
[…] यह भी पढ़े :- बैंक ऑफ़ बड़ोदा में खाता कैसे खोले ?2022 […]
Thank you for some other informative site. The place else may I get that kind of info written in such an ideal method? I have a challenge that I’m simply now operating on, and I have been at the look out for such info.