Bank Of Baroda Net Banking Registration कैसे करे?- Free

3
1215

हेल्लो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम Bank of Baroda net banking registration कैसे करे? Internet banking को online और Offline दो तरह से registration कर सकते है! अगर आप भी Bank Of Baroda के यूजर है ! तो या पोस्ट आपके बहुत काम आने वाली है! बस आपको इस पोस्ट को अंत तक Step by Step पढ़ना है और आप घर बैठे ही Bank of Baroda की net banking registration कर सकते है !

अगर आपके पास बैंक ऑफ़ बड़ोदा का अकाउंट नहीं है, और आप घर बैठे ऑनलाइन BOB में अकाउंट खोलना चाहते है, तो नीचे दी गई पोस्ट को पढ़कर आसानी से account open कर सकते है !  दोस्तों अगर आप State bank of India और IDBI bank के costumer भी है, तो आप इनकी Net banking का भी online Registration भी कर सकते है!

यह भी पढ़े :- बैंक ऑफ़ बड़ोदा में खाता कैसे खोले ?

Bank Of Baroda Bank Details in Hindi – बैंक ऑफ़ बडौदा बैंक की जानकारी

Bank of baroda की स्थापना 20 जुलाई 1908 में हुई थी, इसका मुख्यालय अल्कापुरी बड़ोदरा गुजरात में स्थित है, बैंक ऑफ़ बड़ोदा भारत का दूसरा सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर बैंक है ! इस बैंक पास 9500 ब्रांचे,13,400 एटीएम, 12 करोड़ ग्राहक, और 85 हजार से अधिक कर्मचारी है ! जिसके कारण यह बैंक भारत में दूसरे स्थान पर है !

देना बैंक और विजय बैंक  2018 में अलग थी, परन्तु 2019 से इन दोनों बैंको को bank of baroda में मिला दिया  है, और अब देना बैंक और विजय बैंक के ग्राहकों को भी बैंक ऑफ़ बड़ोदा में जोड़ दिया गया है! Stock market में यह बैंक NSE और BSE दोनों में listed है !

बैंक ऑफ़ बडौदा में इन्टरनेट बैंकिंग के लाभ

यदि आपकी बैंक ऑफ़ बडौदा में इन्टरनेट बैंकिंग चालू है, तो आपको  इसके बहुत से लाभ मिलने वाले है। Bank Of Baroda Net banking  की मदद से आपका बहुत सारा समय बच सकता है, क्योंकि बैंक के छोटे- छोटे कामों के लिए भी हमे  bank जाना पड़ता है। जैसे – यदि आपको आपका मोबाइल नंबर change कराना है, bank account की details निकलना।  लेकिन Net banking की मदद से आप अपना bank account घर बैठे manage कर सकते है !

Bank of Baroda net banking के और बहुत से लाभ है नीचे मैंने कुछ प्रमुख लाभ बताये है-

  1. Easy money Transfer करना !
  2. Instant account Transaction चेक करना !
  3. ATM, Credit card को इन्टरनेट बैंकिंग की मदद से आप बदले या बंद कराने की request भेज सकते है !
  4. अपने बैंक खाते के संबंधी जानकारी तथा इसकी स्थिति देखना !
  5. किये गए बैंकिंग लेनदेन का पता करना और विवरण देखना !
  6. बैंक चेक की स्थिति पता करना !
  7. Bank account में बकाया राशि चेक करना !
  8. किसी भी तरह की ऑनलाइन पेमेंट करने की सुविधा
Bank Of Baroda Net Banking Registration कैसे करे

बैंक ऑफ़ बडौदा इन्टरनेट बैंकिंग चालू कैसे करें – Bank of Baroda net banking Registration kaise karen ?

अब आपको बैंक ऑफ़ बडौदा और इन्टरनेट बैंकिंग के बारे में पूरी जानकारी मिल गई है चलिए दोस्तों अब हम जानते है कि bank of baroda net banking registration कैसे करे ? आपको बैंक जाने की भी जरुरत नहीं है आप घर बैठे ही ऑनलाइन BOB की Net banking को चालू कर सकते है, बस आपको नीचे दी स्टेप को फ़ॉलो करना है और पोस्ट के अंत तक BOB net bainking शुरू पाएंगे !

BOB internet banking को दो प्रकार से Registration कर सकते है, पहला तरीका जिसमे offline नेट बैंकिंग को चालू कर सकते है, और दूसरा तरीका जिसमे हम Online Bank of baroda net banking registration कर सकते है ! आपको हम दोनों तरीको के बारे में बताएँगे !

बैंक ऑफ़ बडौदा इन्टरनेट बैंकिंग के लिए दस्तावेज

  • बैंक ऑफ़ बड़ोदा में अकाउंट
  • BOB से लिंक ईमेल अकाउंट
  • BOB अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर
  • बैंक ऑफ़ बड़ोदा ATM Card

Bank of Baroda net banking Registration Offline

Bank of Baroda Net banking Offline Registration करना भी बहुत आसान है ! पर इसके लिए आपको बैंक जाना होता है ! बैंक में आपको internet banking को Activate करने के लिए form भरकर देना होता है ! यह Form आप बैंक से भी ले  सकते है और बैंक ऑफ़ बड़ोदा  की Official site  से भी डाउनलोड कर सकते है ! उसके बाद आपको बैंक से इन्टरनेट बैंकिंग की KIT दी जाती है जिसमे आपको Temporary Password दिया जाता है !

अब आपको login पेज पर आना है और अपनी Customer ID और Temporary password टाइप करे ! इस  Temporary password की मदद से आप आसानी से लॉग इन कर सकते है अब आपको User name और  password क्रिएट करना है !

Bank of Baroda net banking Registration Online कैसे करे ?

दोस्तों Bank of Baroda में Online Net banking Registration करना बहुत ही आसान है, BOB net banking के लिए आपके पास ऊपर दिए गए दस्तावेज है, तो आप घर बैठे ही BOB ऑनलाइन इन्टरनेट बैंकिंग को चालू कर सकते है ! बस आपको नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करना है !

Step – 1

सबसे पहले बैंक ऑफ़ बड़ोदा की Official website (www.bankofbaroda.in) पर जाये और Internet banking को सेलेक्ट करें !

BOB internet banking

Step – 2

अब आपके सामने एक नया pop-up खुलेगा जिसमे से Retail User Login पर click करें !

Step-3

अब आपके सामने एक नया window open होगा, जो लॉग इन पेज है यहाँ आपको Online Registration Using Debit Card पर click करना है !

Step-4

इसके बाद दिया गया Captcha Code टाइप करना है और Continue बटन पर click करें !

Step-5

फिर आपको Debit Card की details भरना है, जिसमे आपको पहले Card Number फिर Card की Expiry date, ATM Pin और Characters को टाइप करना है उसके बाद Validate बटन पर click करें!

Step-6

स्टेप 6 में आपको 3 आप्शन को complete करना है।

  • पहली step में OTP verification करना है यह OTP आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर और ईमेल पर आएगा।
  • दूसरी step में आपको User Name या User ID को क्रिएट करना है, यूजर ID को Latter और number का उपयोग करके बनाये ! ध्यान रहे User ID को हम एक ही बार बना सकते है और इसे change भी नहीं कर सकते है इसलिए User ID को अच्छे सोच समझ कर बनाये।
  • अब आपको View & transaction right को सेलेक्ट करें।

Step-7

BOB net banking password कैसे बनाये ?

दोस्तों सभी लोगो को यह जानकारी नहीं होती है कि एक Strong password कैसे बनाये ? BOB net banking में सबसे Important पासवर्ड को बनाना है, पासवर्ड को क्रिएट करने के लिए आपको कुछ जरुरी बाते ध्यान रखना चाहिए ! पासवर्ड क्रिएट करने में हमेशा capital letter, symbol, digit को प्रयोग करते हुए पासवर्ड create करे! और कभी भी password में अपना नाम, Date of Birth या मोबाइल number का उपयोग नही करना चाहिए !

क्योंकि इन्हें कोई भी अनुमान लगा कर आपका पासवर्ड पता लगा सकता है ! password बनाने से पहले उसे किसी blank Paper पर Note कर ले ! सबसे पहले हम लॉग इन पासवर्ड बनायेंगे ! तो चलिए password को क्रिएट करते है जैसा आपको बताया गया है उसी प्रकार password इंटर करे, और एक बार फिर same पासवर्ड को टाइप करे !

अब नीचे वाले सेक्शन में आपको Transaction password क्रिएट करना है ! यहाँ आपको पासवर्ड को थोडा बहुत change करना है और दोनों जगह Transaction password में same पासवर्ड इंटर करे ! और Continue बटन पर click करे !

Step-8

Bank of baroda net banking में first time login कैसे करें ?

Bank of Baroda net banking registration करने के बाद First time Login कैसे करे, यह जानना आपके लिए बहुत ही जरुरी है, क्योंकि अभी तक आपकी प्रोसेस complete नहीं हुई है !

  • सबसे पहले लॉग इन पेज जायें,
  • इसके बाद User ID टाइप करे,और लॉग इन बटन पर click करे,
  • अब Captcha और password टाइप करे और  फिर से Log-in बटन पर click करें !
  • फिर आपको OTP Verification करना है !
  • इसके बाद आपको personal message टाइप करना है, message में Alphabets और number का उपयोग करे !
  • BOB net banking में आपको कुछ Question दिए गए है उनमे से आपको 5 Question सेलेक्ट करना है और उनके Answer भी देना है,इन सभी Question और Answer को हमेशा याद रखे क्योंकि यही Question आपको password को reset करने में काम आने वाले है !
  • अब आपको password को दुवारा से सेट करना है, जो password आपने बनाया है पहले उसे टाइप करें, फिर New password टाइप करे , एक बार फिर से same New password टाइप करे, और last में आपको transaction password टाइप करना है और Register बटन पर click करें !
  • अब आपके सामने message में show होगा, The password is changed successfully. अब log out बटन पर click करे !
  • अब आपकी बैंक ऑफ़ बड़ोदा की इन्टरनेट बैंकिंग पूरी तरह Active हो गई है !

Bank of Baroda net banking से सम्बंधित सवाल-जबाव

प्रश्न – बैंक ऑफ बड़ौदा यूजर आईडी कैसे पता करें?

उत्तर – बैंक ऑफ बडौदा की यूजर आईडी पासबुक पर ही प्रिंट होती है, जहाँ आपकी सारी details प्रिंट रहती है, यह आपकी पासबुक पर costumer ID के नाम से भी हो सकती है।

प्रश्न – बैंक ऑफ बड़ौदा का आईएफएससी कोड कैसे चेक करें?

उत्तर – बैंक ऑफ बड़ौदा का आईएफएससी कोड SMS के द्वारा पता कर सकते है, इसके लिए MIGR <Space> अकाउंट नंबर के अंत के चार अंक को “8422009988” पर भेजकर भी आईएफएससी कोड का पता कर सकते हैं। इसके अलावा आप टोल फ्री नंबर 18002584455/18001024455 पर फोन करके भी इसका पता कर सकते हैं। और आपकी पासबुक पर भी प्रिंट रहता है।

प्रश्न – बैंक ऑफ बड़ौदा का कस्टमर केयर नंबर क्या है?

उत्तर- बैंक ऑफ बड़ौदा का costumer care number – 1800 102 4455

दोस्तों मै आशा करता हूँ कि मेरे द्वारा डी गई जानकारी से आपने BOB net banking को Active कर लिया होगा ! आपको यह Article कैसा लगा, और आपको Bank of Baroda net banking registration करने में कोई भी परेशानी आती है तो आप कमेंट में पूछ सकते है, इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करे ! धन्यवाद 

यह भी पढ़े :- 

3 COMMENTS

  1. Heya i am for the first time here. I came across this board and I find It truly useful & it helped me out much. I hope to give something back and aid others like you aided me.

  2. Great post. I was checking continuously this blog and I am impressed! Very useful info particularly the last part 🙂 I care for such info much. I was seeking this particular information for a very long time. Thank you and best of luck.

  3. It?s arduous to search out educated people on this matter, however you sound like you realize what you?re speaking about! Thanks

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here