ATM Pin generate करें बिना ATM जाए | Forgot ATM Pin-2023

4
928

Hello दोस्तों आज की इस post में हम सीखेंगे कि ATM pin को कैसे generate करें बिना ATM जाए ? दोस्तों अगर आप बिना एटीएम या bank जाए, ATM pin generate करना चाहते है । तो इस post को पूरा पढ़ें इस post में मैं आपको पूरी जानकारी दूंगा की किस तरह आप ATM pin घर बैठे generate कर सकते है।

दोस्तों सबसे पहले मैं आपको बता दूँ | कि ATM pin बनाने  के लिए आपकी Internet Banking (Online Banking) चालू होनी चाहिए । पर अगर आपकी internet banking चालू नहीं है ? तो आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है, इसके लिए मैंने पहले ही एक post upload कर दिया है । अगर आप नहीं जानते की किस तरह internet banking चालू की जाती है | तो आप उस post को पढ़ कर अपनी internet banking भी चालू कर सकते है । internet banking क्या है? इस link पर click करके आप उस post को पढ़ सकते है ।

ATM Pin Generate कैसे करें ?

दोस्तों ATM pin को generate करने के लिए आपको google पर search करना है online SBI. इसके बाद आपको website में enter करने के बाद login पर click करना होगा ।

Login करने के बाद आपको e-service पर click करना है । अब आपकी screen पर बहुत सारे options आ जाएगें | जिनमे से आपको ATM card services पर click करना होगा ।

इसके बाद आपको 5 options और  मिलेंगे जिनमे से आपको ATM pin generation पर click करना है ।

अब आपको using one time password (OTP) या using profile password में से किसी एक को select करना है । जिसको भीं आप select करना चाहें कर सकते है । मैं यहाँ पर OTP select कर रहा हूँ आप चाहें तो profile password का भी use कर सकते है ।

इसके बाद अगर आप OTP से कर रहे है तो आपके पास एक OTP आयेगा, OTP fill करके submit पर click करें ।

अब आपको अपना account दिखाई देगा आपको अपने account को select करना है और continue पर click करना है ।

इसके बाद आपको अपना card number select करना है और submit पर click करना है ।

दोस्तों अब आपको कोई भी 2 digits डालना है और 2 digits आपको massage (SMS) के जरिये मिल जाएगे। तो digits डालने के बाद submit पर click करें ।

अब आपको 4 digits डाल कर submit पर click करना है । इसके बाद आपका ATM pin successfully generate हो जायेगा ।

ATM card कैसे activate करें?

ATM card को activate करने के लिए आपको फिर से e-service पर जाना है और  ATM card service पर click करना है । इसके बाद आपको New ATM card activation पर जाना है । उसके बाद आपको ATM card number enter करना है और re-enter ATM card number में भी same number डाल कर activate पर click करना है । फिर आपको confirm पर click करना है। अब आपको एक OTP आयेगा और आपको वहे OTP fill करके confirm पर click करना है । guys इस तरह आपका ATM card भी activate हो जायेगा ।

दोस्तों आजका post आप लोगो को कैसा लगा मुझे comment में जरुर बताएँ और अगर आपको इस post से related कोई भी doubt हो तो वो भी आप मुझे comment करके पूछ सकते है । इस post को अपने दोस्तों के साथ share करें ताकी वे भी यह जान सकें की ATM pin को कैसे generate करते है ।

How To Generate/Forgot ATM Pin SBI Online Without going ATM in Hindi

4 COMMENTS

  1. Thank you for the good writeup. It in fact was a enjoyment account it. Look complex to far added agreeable from you! By the way, how can we communicate?

  2. I have learn a few good stuff here. Certainly value bookmarking for revisiting. I wonder how a lot attempt you place to create this type of excellent informative site.

  3. It is really a nice and useful piece of information. I am glad that you shared this helpful info with us. Please keep us informed like this. Thanks for sharing.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here