Aadhar card Online update कैसे करें? 2023 नाम,पता,DOB, FREE

2
1262

दोस्तों अगर आप भी जानना चाहते है कि Aadhar card Online update कैसे करें? 2023 में। आज कि पोस्ट में हम नाम,पता,DOB,और gander को अपडेट करने के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है, वो भी बिलकुल FREE में। बस आपको इस पोस्ट को अंत तक पढना होगा। क्योंकि आधार कार्ड बनाने से लेकर उसे अपडेट कैसे करें। इसके क्या उपयोग है, आधार कार्ड ऑनलाइन कैसे अपडेट करे? आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें।

ऐसे कई सवाल है, जो आपके मन में जरुर आ रहे होंगे तभी आप इस पोस्ट को पढ़ने के लिए ऑनलाइन आये है, और आज हम आपकी आधार कार्ड से सम्बंधित सभी सवालों के जबाव इस पोस्ट में क्लियर कर देंगे। तो आइये दोस्तों पहले हम आधार कार्ड के विषय में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देना चाहेंगे। ताकि आपको आधार कार्ड के विषय में पूरी जानकारी मिल सके। Aadhar card Online update कैसे करें? यह जानने से पहले, आधार कार्ड क्या है? यह जान लेते है।

Aadhar card Online update

आधार कार्ड क्या है? – Aadhara card kya hai

Aadhar card Online update कैसे करें? यह जानने से पहले, आधार कार्ड क्या है? (Aadhara card kya hai) यह जान लेते है। आधार कार्ड एक unique identification number है, जो भारत सरकार के द्वारा भारतीय लोगों के लिए उनकी पहचान के लिए निकाला गया है। इसकी जिम्मेदारी Unique Identification Authority of India (UIDAI) डी गई है, जिनका काम Aadhar numbers और Aadhar identification cards की देखरेख करना है।

आधार कार्ड पर 12 अंक का unique identification number प्रिंट होता है, जो सभी भारतीयों के लिए अलग-अलग होता है, आधार कार्ड सभी के लिए बहुत ही जरुरी है, यह आधार कार्ड 1 साल से ऊपर के बच्चो के साथ- साथ सभी उम्र के लोगो को लिए बनाया जाता है। आधार कार्ड पर आपका नाम, मोबाइल नंबर, पता, जन्म तारीख, finger print और आँखों का retina scan तक की जानकारी रहती है। जिसके द्वारा हर एक भारतीय की पहचान की जा सकती है।

Aadhar card के लाभ क्या है?

आधार कार्ड क्या है? यह तो आपको समझ गया होगा। चलिए अब जानते है, कि Aadhar card के लाभ क्या है? और यह हमारे लिए क्यों जरूरी है। दोस्तों जब भी हम किसी भी प्रकार का form भरते है, तो हम से identity proof, address proof, जन्म प्रमाण पत्र ये सभी document लगाने के लिए कहा जाता है, और identity proof के लिए हम pan card, voter ID card, driving license, passport आदि का इस्तेमाल करते है।

identity proof आपके लिए कितना जरुरी यह बात तो आप अच्छी तरह समझते है, चाहे आपको बैंक में अकाउंट खोलना हो, sim card लेना हो, टिकेट बुक करना हो, या फिर आपको किसी भी government scheme का लाभ लेना हो। सभी जगहों पर आपसे पहले ID proof ही माँगा जाता है। और यह सभी जगहों पर जरुरी है, चाहे आप ऑनलाइन form भरे या ऑफलाइन।

लेकिन दोस्तों अगर आपके पास आधार कार्ड है, तो आप इन सभी document की जगह पर आप आधार कार्ड का इस्तेमाल कर सकते है, आधार कार्ड का उपयोग ID proof, address proof, date of birth proof इन सभी में कर सकते है। क्योंकि दोस्तों आधार कार्ड में आपकी फोटो, finger print, नाम, जन्म तिथि, पता, और Gander ये सभी जानकारी प्रिंट होती है।

Aadhar card Online update कैसे करें ? 2023

दोस्तों अब आपको आधार कार्ड की पूरी जानकारी मिल गई होगी, अब हम Aadhar card Online update कैसे करें ? 2023 में, इस विषय पर बात करेंगे क्योंकि जैसा की आप सभी लोग जानते है, कि आधार कार्ड को offline अपडेट करना कितना मुश्किल काम है, लेकिन 2022 में भारतीय सरकार ने एक नया पोर्टल शुरु किया है जिस पर आप बड़ी आसानी से अपने आधार कार्ड को घर बैठे ऑनलाइन अपडेट कर सकते है। तो चलिए दोस्तों आपको में वह सभी step बताता हूँ जिनकी मदद से आप अपने आधार कार्ड को अपडेट कर सकते है। 

  • आधार कार्ड ऑनलाइन अपडेट करने के लिए सबसे पहले Government की new Official website https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाना होगा । 
  • उसके बाद आपको Login बटन पर click करना है,
  • अब आधार नंबर, Captcha और OTP number टाइप करें, और लॉग इन बटन पर click करें। 
  • Login होने के बाद आपको बहुत सारे आप्शन दिखाई देंगे, जिसमे से आपको Update Aadhaar Online पर click करना है। इसके बाद आपको आधार कार्ड को अपडेट कैसे करना है, यह जानकारी दी जाएगी। अब आपको Proceed to Update aadhaar पर click करना है।
  • इसके बाद दोस्तों आपको नाम, date of birth, gender और address को अपडेट करने के लिए आप्शन दिखाई देंगे। आपको जो भी अपडेट करना हो उसे select करें। और Proceed to Update aadhaar बटन पर click करें ।
  • अब आपको अपने डॉक्यूमेंट के आधार पर नाम, date of birth, gender और address में सुधार करना है, और इसके बाद Document upload करना है। document की फोटो क्लियर होनी चाहिए
  • इसके बाद आपको पेमेंट करने के लिए कहा जायेगा, आपको 50 रुपये की पेमेंट करना है, अगर आपके सभी document सही है, तो आधार अपडेट होने में 5 से 7 दिन का समय लगता है। 

आधार कार्ड को अपने मोबाइल से लिंक करने की ऑफलाइन प्रक्रिया

आवेदक ऑफलाइन प्रक्रिया द्वारा अपने Aadhar Card को अपने मोबाइल नंबर से लिंक करने के लिए मोबाइल नेटवर्क केंद्र या आधार पंजीकरण केंद्र के माध्यम से दी गई प्रक्रिया को फॉलो करके अपने मोबाइल नंबर को लिंक करवा सकेंगे।

  • ऑफलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले आवेदक को अपने नजदीकी मोबाइल नेटवर्क केंद्र या आधार पंजीकरण केंद्र जाना होगा।
  • आवेदक को केंद्र में जाते हुए अपने साथ अपने आधार कार्ड की फोटो और अपने मोबाइल जिसे वह अपने आधार कार्ड से लिंक करना चाहते हैं वह आवश्य लेकर जाना होगा।
  • अब आपको केंद्र कर्मचारी को अपना मोबाइल नंबर देना होगा, जिसके बाद कर्मचारी द्वारा आपके मोबाइल पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।
  • अब आपको अपना नंबर वेरीफाई करने के लिए कर्मचारी को ओटीपी बताना होगा।
  • इसके बाद बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए आपको अपने फिंगर प्रिंट (अंगूठे का निशान) देना होगा।
  • जिसके बाद आखरी वेरिफिकेशन के लिए 24 घंटे के भीतर आपको आपके मोबाइल पर एक कन्फर्मेशन एसएमएस प्राप्त होगा।
  • इसमें E-KYC प्रक्रिया को पूरी करने के लिए आपको जवाब में Yes के लिए (Y) टाइप करके सेंड करना होगा, जिसके बाद आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक हो जाएगा।

आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें ?

आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें ? यह सवाल भी आपके मन में आ रहा होगा, लेकिन दोस्तों आधार कार्ड डाउनलोड करना बहुत ही आसान है, बस आपके पास Aadhaar Number, Enrollment ID, या Virtual ID होना जरुरी है, और सबसे महत्वपूर्ण है, मोबाइल नंबर । दोस्तों अगर आपके पास आधार नंबर भी नहीं है तो भी आधार को डाउनलोड कर सकते है, परन्तु आपके पास रजिस्टर किया गया मोबाइल नंबर होना बहुत ही जरुरी है। तो चलिए दोस्तों आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करते है। यह भी जान लेते है। 

आधार कार्ड में नाम पता कैसे बदलें?

1. आधार कार्ड ऑनलाइन अपडेट करने के लिए सबसे पहले Government की new Official website https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाना होगा । 
2. उसके बाद आपको Login बटन पर click करना है,
3. अब आधार नंबर, Captcha और OTP number टाइप करें, और लॉग इन बटन पर click करें। 
4. Login होने के बाद आपको बहुत सारे आप्शन दिखाई देंगे, जिसमे से आपको Update Aadhaar Online पर click करना है। इसके बाद आपको आधार कार्ड को अपडेट कैसे करना है, यह जानकारी दी जाएगी। अब आपको Proceed to Update aadhaar पर click करना है।
5. अब आपके सामने नाम और पता बदलने के लिए आप्शन दिखाई देगा, इसमें आप अपना सही नाम और पता टाइप करें।
6. इसके बाद आपको सत्यापन के लिए डॉक्यूमेंट अपलोड करना है ।
7. अब आपको 50 रुपये की पेमेंट करना है, पेमेंट होने के बाद 5 से 7 दिनों में आपका आधार अपडेट हो जायेगा ।

आधार कार्ड में ऑनलाइन मोबाइल नंबर कैसे बदलें?

आधार कार्ड में ऑनलाइन मोबाइल नंबर बदलने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा, UIDAI के साथ मोबाइल नंबर register हो जाने के बाद सभी OTP आपके नए मोबाइल नंबर पर भेजे जायेंगे, तो चलिए जानते है कि आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे Update कर सकते है।
1- पास के आधार नामांकन केंद्र जाएं
2- आधार एनरोलमेंट फॉर्म भरें 
3- फॉर्म में अपना मोबाइल नंबर लिखें
4- अधिकारी के पास फॉर्म को जमा करें
5- अपना बायोमेट्रिक्स दे करके अपनी जानकारी को प्रमाणित करें। आपको कोई दस्तावेज प्रदान करने की आवश्यकता नहीं है
6- इस सेवा का लाभ उठाने के लिए 50 रु. की फीस का भुगतान करें
7- यदि आपने आधार आवेदन के समय मोबाइल नंबर दिया था तो आपको फिर से रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता नहीं है

Conclusion

दोस्तों मुझे आशा है कि आपको Aadhar card Online update कैसे करें ? यह जानकारी मिल गई होगी, यह पोस्ट आपको कैसा लगा अपने विचार और सुझाव जरुर बताएं, और अगर आपको आधार update करने में कोई परेशानी आती है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है, और दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो, तो अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें ! धन्यवाद 

2 COMMENTS

  1. The unique payment platform that earns you INSTANT CASH BACK on everything you’re buying, at stores where you’re already shopping.

  2. Thank you for the auspicious writeup. It in fact was a amusement account it. Look advanced to far added agreeable from you! By the way, how can we communicate?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here