Aadhar card online download कैसे करें? – Free 2023 (नये तरीके)

3
383

दोस्तों क्या आप भी आधार कार्ड को डाउनलोड कैसे करें ? free 2023 में (Aadhar card online download kaise karen ?) यह जानना चाहते है, तो आप बिलकुल सही ब्लॉग पढ़ रहे है। आज की इस पोस्ट में आपको वह सभी तरीके बताऊंगा जिनके जरिये, आप बड़ी आसानी से आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते है। अगर आपका आधार कार्ड खो भी गया है तब भी आप आधार कार्ड को डाउनलोड करा सकते है, बस आपको इस पोस्ट अंत तक पढ़ना होगा।

दोस्तों अगर आप आधार कार्ड के बारे में जानना चाहते है कि आधार कार्ड क्या है, और इसे online update कैसे करते है तो, आप करना चाहते है, तो आप पिछली पोस्ट को पढ़ कर पूरी जानकारी ले सकते हो। तो चलिए अब जान लेते वह कौन से तरीके है, जनकी मदद से आप आधार कार्ड को download कर सकते है।

आधार नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें ?

आधार नंबर के द्वारा बड़ी ही आसानी से आप आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते है, परन्तु 2022 में UIDAI ने एक नया पोर्टल शुरू किया है, जिसमे आधार कार्ड को डाउनलोड और Update कर सकते है । बस आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है, चलिए अब जानते है कि आधार नंबर से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें ?

  • Step – 1:- UIDAI Online Portal Open करें।
  • Step – 2:- सबसे पहले आपको इस नए पोर्टल पर लॉग इन करना होगा, इसके लिए आपके समने right side में लॉग इन बटन दिखाई देगी, उस बटन पर क्लिक करें ।
  • Step – 3:- अब अपना 12 अंको का यूनिक आधार नंबर टाइप करें और captcha टाइप करें, फिर send OTP बटन पर क्लिक करें।
  • Step – 4:- अब आपके register मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उस OTP को दर्ज करें और Log in बटन पर क्लिक करें ।
  • Step – 5:- लॉग इन करने के बाद आपको Download Aadhaar पर क्लिक करना है, इसके बाद आपका aadhar card एक PDF file में डाउनलोड होना शुरू हो आयेगा ।
  • Step – 6:- यह PDF file पासवर्ड प्रोटेक्ट होती है, इसे open करने के लिए आपको अपने नाम के शुरू के 4 capital latter और आपकी date of birth में से बिना space दिए अपनी जन्म साल को टाइप करें। आपका आधार कार्ड open हो जायेगा ।

Enrollment ID से Aadhar card online Download कैसे करें ?

Enrollment ID से aadhar card online download करने की आवश्यकता तब पड़ती है, जब आप अपना या अपने परिवार का नया Aadhaar card बनवाते है, या फिर अपने आधार कार्ड में update करते है, तब आपको Enrollment ID दी जाती है, जिसकी मदद से आप आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते है, Enrollment ID 28 अंको की होती है,

जब भी आप online Aadhaar card बनवाते है या उसे update करते है, तो आपको एक रसीद दी जाती है, जिसमे Enrollment no. दिया होता है, जिससे आप आधार कार्ड को ऑनलाइन चेक कर सकते है, तो चलिए दोस्तों अब हम यह जान लेते है कि Enrollment ID से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करते है ?

Enrollment ID से Aadhar card online Download तरीका

  • सबसे पहले UIDAI की Website के होमपेज पर जाना है ।
  • अब menu में My Aadhaar ▶ से Download Aadhaar पर क्लिक करें ।
  • फिर आपके पास एक नया पोर्टल होगा जिसे My Aadhaar के नाम से बनाया गया है, फिर यहाँ आपको पहला आप्शन Download Aadhaar का दिखाई देगा, इस आप्शन पर क्लिक करें ।
  • eAadhaar Download के आप्शन में आपको Enrollment ID के option को सेलेक्ट करना है।
  • अब आपको यहाँ Enrollment ID को टाइप करना करना है, ध्यान रहे इस ID में तारीख और समय दोनों शामिल है।
  • फिर आप Captcha code type करें, और Send OTP पर क्लिक करें ।
  • आपके रजिस्टर mobile number पर जो OTP आया है, उसे type करें और अब आप बड़ी आसानी से Enrollment id से Aadhaar कार्ड को डाउनलोड कर सकते है।

Virtual ID से आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें ?

दोस्तों आप Virtual ID के द्वारा भी aadhar card online download कर सकते है। Virtual ID 16 अंको की होती है, जो आपके आधार कार्ड में आधार नंबर के नीचे दिया होता है। Virtual ID को short में VID भी कहा जाता है।

  • UIDAI वेबसाइट open करें, या My Aadhaar के new portal को डायरेक्ट open भी कर सकते है।
  • अब आप Download Aadhar पर click करें ।
  • फिर आप  Virtual ID के आप्शन को select करें ।
  • अब आपको अपना Virtual ID नंबर और captcha code type करना है, send OTP के बटन पर Click करना है।
  • इसके बाद आपके आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, इस OTP को टाइप करें और डाउनलोड आधार पर click करें।
  • इस तरह आपके मोबाइल ता कंप्यूटर में एक PDF file के रूप में Aadhar Card online Download हो जायेगा।

नाम से Aadhar card online download कैसे करें ? free 2023

तो चलिए दोस्तों अब हम नाम से Aadhar card online download कैसे करें ? free 2023 यह जानकारी देते है, आधार कार्ड को नाम के द्वारा भी डाउनलोड किया जा सकता है, इसका उपयोग तभी किया जाता है जब आपको आधार नंबर या virtual ID का पता नहीं होता है, या आपका आधार कार्ड खो जाता है, ऐसी स्थिति में हमे नाम के द्वारा ही आधार को डाउनलोड करना होता है, तो चलिए जानते है कि हम नाम के द्वारा आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करेंगे ?

  • सबसे पहले https://uidai.gov.in/ वेबसाइट को open करें।
  • अब My Aadhaar menu से Retrieve Lost Or Forgotten EID/UID आप्शन को select करें।
  • फिर आप Aadhaar Number के आप्शन को select करें ।
  • इसके बाद आपको अपना नाम type करना है, नाम की spelling जो आधार कार्ड में दी गई हो, वही type करना है, तभी आपका आधार नंबर generate होगा ।
  • अब मोबाइल नंबर या अगर आपका ईमेल रजिस्टर है तो ईमेल को भी type कर सकते है।
  • फिर दिए गए Captcha code को enter करें, और send OTP पर click करें।
  • अब OTP Enter करें, और वेरीफाई बटन पर click करें।
  • verify करने के बाद आपके मोबाइल नंबर Aadhar Number को भेज दिया जायेगा ।
  • अब आप इस आधार नंबर के जरिये, ऊपर दिए steps को फॉलो करके Aadhar card online download कर सकते है।

Masked aadhar card online kaise download karenमास्क्ड आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

दोस्तों masked Aadhar card और सामान्य आधार कार्ड एक जैसे ही होते है। इन दोनों आधार कार्ड में एक ही अंतर होता है, masked aadhar card में आधार नंबर के अंत के 4 अंक ही दिखाई देते है और शुरू के अंको को छुपा दिया जाता है, इस आधार कार्ड का उद्देश्य आपके आधार को अन्य लोगो से सुरक्षित करना है, यह आधार कार्ड भी सामान्य आधार कार्ड की तरह मान्य होता है। तो चलिए अब जानते है कि मास्क्ड आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

  1. सबसे पहले  UIDAI Portal Open करें, और Download Aadhar पर click करें ।
  2. अब Aadhar Number, VID number, या Enrollment ID के सेक्शन में से किसी एक को चुने और वही नंबर type करें।
  3. फिर captcha type करें और Send OTP पर click करें।
  4. इसके बाद OTP enter करें और download aadhar पर click करें
  5. अब आपको एक आप्शन और दिखाई देगा, जिसमे Do you want a masked Aadhaar? को सेल्क्ट करना है।
  6. अब जो आधार कार्ड आपके पास डाउनलोड होगा, वह Masked Aadhar card होगा।

मोबाइल नंबर के बिना Aadhar card online download कैसे करें ?

दोस्तों अगर आपका रजिस्टर मोबाइल नंबर खो जाता है, या लम्बे समय तक रिचार्ज न करने के कारण बंद हो जाता है ऐसी स्थिति में मोबाइल नंबर के बिना Aadhar card online download कैसे करें ? यह जानकारी आपके पास होना बहुत ही जरुरी है, क्योंकि मोबाइल नंबर के बिना आप आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड नहीं कर सकते है, अगर आपके पास रजिस्टर मोबाइल नंबर नहीं है, तो आपको ऑफलाइन ही अपने आधार कार्ड को प्रिंट करना होगा ।

सबसे पहले अपने नजदीकी आधार केंद्र जाना होगा, आधार केंद्र पर बायोमेट्रिक प्रोसेस यानि आपके उंगलियों के निशान या आँखों की रेटिना को स्केन करके आधार कार्ड को प्रिंट करा सकते है, परन्तु या प्रोसेस free नहीं होती है, इसमें 50 रुपए का शुल्क लगती है, जिसमे आपको आपका आधार कार्ड प्रिंट करके दिया जाता है।

डिजिटल लॉकर ई-आधार कैसे डाउनलोड करें?

डिजिटल लॉकर (Digital Locker) या फिर डिजी लॉकर एक वर्चुअल लॉकर होता है, इसमें आप अपने सभी जरूरी दस्तावेज जैसे – PAN Card, Driving license, Voter ID Card आदि सुरक्षित कर सकते हैं, इसमें आप कई तरह के सरकारी प्रमाण पत्र आदि भी स्टोर कर सकते हैं।

Digital Locker को UIDAI के साथ लिंक किया गया है, यह एक cloud platform है, इसमें अकाउंट बनाने के लिए आधार कार्ड का होना जरुरी है, जिसका उपयोग document को सुरक्षित रखने और साझा करने के लिए बनाया गया है, इसकी मदद से आप document को digital रूप में देख भी सकते है, और इसे government Site पर भी लिंक किया जाता है, यह document को online रखने का एक सुरक्षित तरीका है। तो चलिए दोस्तों अब हम जन लेते है कि digital Locker से Aadhar card online download कैसे करें ?

  • सबसे पहले Digital Locker अकाउंट में Login करें ।
  • लॉग इन करने के लिए 12 डिजिट का आधार नंबर type करें ।
  • Verify पर क्लिक कर OTP के लिए Request भेजे।
  • OTP आने पर उसे enter करें और Verify OTP पर क्लिक करें 
  • जारी दस्तावेज का पेज आएगा।
  • फिर Save आइकन का इस्तेमाल कर e-Adhaar डाउनलोड करें ।

आधार कार्ड से सम्बंधित सवाल – जवाब

नया आधार कार्ड कैसे निकाला जाता है?

Step : 1 – नया आधार कार्ड निकालने के लिए UIDAI की Website के होमपेज पर जाना है ।
Step : 2 – अब menu में My Aadhaar ▶ से Download Aadhaar पर क्लिक करें ।
Step : 3 – फिर आपके पास एक नया पोर्टल open होगा, जिसे My Aadhaar के नाम से बनाया गया है,
Step : 4 – फिर यहाँ आपको पहला आप्शन Download Aadhaar का दिखाई देगा, इस आप्शन पर क्लिक करें ।
Step : 5eAadhaar Download के आप्शन में आपको Enrollment ID के option को सेलेक्ट करना है।
Step : 6 – अब आपको यहाँ 14 Digit की Enrollment ID को टाइप करना करना है, इसके बाद तारीख और समय type करना है, इस तरह Enrollment ID 28 कि हो जायेगी।
Step : 7 – फिर आप Captcha code type करें, और Send OTP पर क्लिक करें ।
Step : 8 – आपके रजिस्टर mobile number पर जो OTP आया है, उसे type करें ।
Step : 9 – अब डाउनलोड आधार कार्ड पर click करें ।

मेरे आधार कार्ड का पासवर्ड क्या है?

आधार कार्ड पासवर्ड (Aadhaar Card Password) जिसका आधार है उसके नाम के शुरुआती चार अक्षरों (CAPITAL में) और जन्म के वर्ष (YYYY) का एक कॉम्बिनेशन होता है।
उदाहरण – आधार कार्ड में मेरा नाम KAPIL है, और मेरी जन्म तारीख 20/06/1992 है, तो मुझे पासवर्ड में KAPI1992 टाइप करना होगा ।

Conclusion

दोस्तों इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने के बाद आपको उन सभी तरीको के बारे पता चल गया होगा, जिनकी मदद से आप बड़ी आसानी से aadhar card online download कर सकते है। Aadhar card से सम्बंधित अगर अभी भी आपको कोई Doubt है, तो आप कमेंट करके पूछ सकते है। अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरुर share करे। इस पोस्ट को अंत तक पढने के लिए आपका धन्यवाद ! 

यह भी पढ़े :-

3 COMMENTS

  1. Thank you for the good writeup. It in fact was a amusement account it. Look advanced to more added agreeable from you! By the way, how could we communicate?

  2. Thanks for another informative website. Where else could I get that kind of information written in such an ideal way? I have a project that I’m just now working on, and I’ve been on the look out for such info.

  3. Hello there, I found your website via Google while looking for a related topic, your web site came up, it looks good. I’ve bookmarked it in my google bookmarks.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here