हेल्लो, दोस्तों आज की इस पोस्ट में 5paisa demat account कैसे खोले ? 5 पैसा में charge कितना लगता है इसकी क्या processes है step by step सीखेंगे 5paisa में डीमैट अकाउंट खोलना बहुत ही आसान है। वैसे तो और भी कई प्लेटफार्म है, जिन पर आप डिमैट अकाउंट ओपन कर सकते हैं, परंतु 5paisa एक ट्रस्टेड वेबसाइट है ,और इस वेबसाइट का नाम टॉप 5 में आता है।
इसके अलावा इस वेबसाइट पर ब्रोकरेज चार्ज भी बहुत कम है। डीमैट अकाउंट ओपन करने से पहले इन सभी डॉक्यूमेंट को तैयार कर लें। उसके बाद प्रोसेस शुरू करें जैसे – पैन कार्ड, आधार कार्ड,पासपोर्ट साइज फोटो,सिग्नेचर, बैंक स्टेटमेंट।
डिमैट अकाउंट क्या होता है (Demat account Kya Hota Hai)
दोस्तों डीमैट अकाउंट भी बैंक का अकाउंट की तरह ही होता है, जिस प्रकार बैंक में आप अपने पैसों को रखते हैं, और उन पैसों को डिजिटली किसी और के अकाउंट में भी भेज सकते हैं। Demat account भी एक बैंक खाते की तरह ही है जिसमे हम अपने Stock (शेयर) को रखते है।
पहले जब account डिजिटल नहीं था,तब share market में share को खरीदने और बचने पर पेपर पर लिख कर दिया जाता था। और हमे इन पेपर को ध्यान से रखना होता था। इसमें बहुत समय और प्रॉफिट का नुकसान होता था। लेकिन आज के समय में हमे share को खरीदने और बेचने में कुछ ही second लगते है। इसके अलावा हम इन share को किसी और demat account में भी भेज सकते है।
दोस्तों आसान भाषा में कह सकते है कि share को digitally रूप में रखने की व्यवस्था को Demat कहते है। डीमेट का पूरा नाम “Dematerialize” है, इसका मतलब यह है कि जहा हम अपने share को digitally रूप में रखते है वह demat account कहलाता है।
5paisa Demat account कैसे खोले ?- How To Open Demat account in 5paisa
5paisa में Demat account खोलना बहुत ही आसान है बस आपको कुछ step को follow करना है और आपका demat account open हो जायेगा।
5paisa Demat account खोले
Step-1 सबसे पहले आपको दिए गए link पर click करना है। अब आप 5paisa Demat account के Sing-up पेज पर आ जाओगे। यहाँ आपको अपना नाम और मोबाइल नंबर टाइप करना है। नाम आप डॉक्यूमेंट के आधार पर ही भरे। उसके बाद अगर referral code खाली है तो आप referral code में 54528029 टाइप कर सकते है। अब terms & condition और get whatsapp update को सेलेक्ट करे। और proceed बटन पर click करे।
Step-2 :- दोस्तों अब आपको 5paisa Demat account Open करने के लिए अपना PAN card number टाइप करे। उसके बाद Date of Birth टाइप करे। इसके बाद आपको अपना mobile number और Email टाइप करना है। और इन्हें verify भी करना है verify करने के लिए आपके email और mobile number पर OTP आएगा उसे टाइप करे और वेरीफाई करे। अब आपको bank details देनी है। आपको सभी जानकारी सही और डॉक्यूमेंट के आधार पर ही भरना है। सभी जानकारी fill करने के बाद proceed बटन पर click करे।
How To Open Demat account in 5paisa (5paisa demat account kaise open kare)
Step-3 :- अब आपको 5paisa Demat account खोलने के लिए अपनी Personal details देनी है जिसमे आपका नाम, माता और पिता का नाम टाइप करना है इसके अलावा आपने पढाई कहाँ तक की है आप क्या काम करते हो और आपकी INCOME कितनी है। और resident Address देना है और proceed बटन पर click करना है।
Step-4 :- अब आपको अपने plan को select करना है। Starting में आप Basic plan ही सेलेक्ट करे क्योंकि यह free है। उसके बाद जैसा आपको इमेज में दिखया गया है उसी प्रकार सभी आप्शन को सेलेक्ट करे। और proceed बटन पर click करे।
5paisa में document कैसे Upload करे ? – How To Upload Document in 5paisa
Step-5 :- दोस्तों अब आपको जो भी आपने details भरी है उन्हें verify करने के लिए document अपलोड करना है। आपको सभी डॉक्यूमेंट की फोटो लेना है, सभी डॉक्यूमेंट में आपकी details सही और क्लियर दिखाई देनी चाहिए। और document का साइज़ 2 MB से कम रखे। सबसे पहले आपको pan card को अपलोड करे।
उसके बाद Signature को आप एक White Paper पर कर ले और उसकी फोटो लेना है। और उसे अपलोड करना है इसके बाद अपनी पासपोर्ट साइज़ फोटो अपलोड करे। address proof के लिए बहुत सारे आप्शन दिए है। इनमे से किसी एक को सेलेक्ट करे जो आपके पास Available हो।
अब आपको 5paisa Demat account Open करने के लिए Financial proof देना है। जिसमे आप अपना 6 month का statement दे सकते है पर आपको एक बात ध्यान रखना की आपके statement में 6 पेज से ज्यादा नहीं होना चाहिए। अगर ज्यादा है तो आप ऑनलाइन PDF Editor पर जाकर edit करे। edit करने में आपको सिर्फ बीच के पेज हटाने है। हो सके तो सिर्फ 5 पेज का ही statement लगाये। सभी document उपलोड होने के बाद प्रोसीड बटन पर click करे।
Step-6 :- 5paisa demat account open करने की इस प्रक्रिया में अब आपको Self Verification करना है इस प्रोसेस में आपको अपने Face की 10 second अपने फेस को left और right move करते हुए video बनाना होता है और उसे अपलोड करना होता है। दोस्तों अगर आप computer पर इस process को कर रहे है तो आपके पास Web Cam होना चाहिए तभी आप इस प्रोसेस को कर पाएंगे।
अगर आपके पास Web Cam नहीं तो आप नीचे दिए link पर click करे। इससे आपके मोबाइल पर एक link आएगा जिस पर click करके आप इस process को मोबाइल से complete कर सकते हो।
How To Open Demat account in 5paisa
Step-7 :- Demat account open करने के लिए यह प्रोसेस बहुत ही जरुरी है। इस प्रोसेस के लिए e-Sing Now बटन पर click करे।
Step-8 :- अब आपको जैसा इमेज में दिखाया गया है उस आप्शन को सेलेक्ट करे और अपना आधार नंबर टाइप करे। इसके बाद आपके आधार से link मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे टाइप करके वेरीफाई करे।
Step-9 :- अब आपकी सारी प्रोसेस complete हो गई है अब आपको document verification के लिए 5paisa की तरफ से Call आएगा और आपको जो जानकारी आपने दी है उसे आपको बताना है इसके बाद कुछ ही घंटो के बाद आपका 5paisa demat account open हो जायेगा।
5 पैसा में charge कितना लगता है – 5paisa demat account open charges
दोस्तों 5paisa demat account open होने के बाद अब हम इसके charges के बारे में बात करेगे कि 5 पैसा कितना charge लेता है। 5 पैसा में account open करने का कोई charge नहीं लगता है 5paisa demat account open free है पर आपको AMC (Annual maintenance charge) देना होता है जो कि 400 रूपये है जो साल में एक बार ही लगता है।
5paisa demat account charges के बाद brokerage charge की बात करे तो आपको 20 Rs. प्रति order देना होता है अगर आप Basic plan की जगह अगर किसी और plan को सेलेक्ट करते है तो आपका brokerage charge कम हो जाता है और आपको 10 Rs . प्रति order देना होता है परन्तु आपको उस प्लान के पैसे भी देने होते है जो कि हर महीने देना होता है।
Demat account से सम्बंधित सवाल – जवाब
सवाल/जबाब
प्रश्न :- 5Paisa डीमैट अकाउंट क्या है?
उत्तर :- 5paisa एक ऐसी app या website जहाँ हम share market से शेयरों को BUY And SELL कर सकते है। इन share को 5 पैसा account में digitally रखना 5Paisa डीमैट अकाउंट कहलाता है। 5paisa पर आप demat account open करके share को खरीद सकते है और बेच सकते है।
|
प्रश्न :- क्या दो डीमैट अकाउंट खोल सकते हैं?
उत्तर :- दोस्तों जैसा की आप अलग- अलग बैंक में एक से ज्यादा खाते खोल सकते है उसी प्रकार आप एक से अधिक demat account भी open करा सकते है। लेकिन किसी एक ही बैंक या ब्रोकर के पास दो demat account open नहीं कर सकते है आपको अलग – अलग ही बैंक या ब्रोकर को चुनना होगा।
|
प्रश्न :- सबसे अच्छा डिमैट अकाउंट कौन सा है?
उत्तर :- आज कल बहुत सी कंपनी demat account open करा रही है और लगभग सभी अच्छी होती है पर मै आपको कुछ ऐसी app या website के नाम बताऊंगा जो बहुत पुरानी और विश्वसनीय है जिनके नाम निम्नलिखित है –
|
प्रश्न :- शेयर मार्केट में अकाउंट कैसे ओपन करे?
उत्तर :- शेयर मार्केट में अकाउंट ओपन करने के लिए आपकी उम्र 18 साल से ऊपर होना बहुत ही जरुरी है। और आपके पास document होना बहुत जरुरी है जैसे – पैन कार्ड, आधार कार्ड,पासपोर्ट साइज फोटो,सिग्नेचर, बैंक स्टेटमेंट। अगर आपके पास ये सभी document है तो आप शेयर मार्केट में अकाउंट ओपन कर सकते है।
|
conclusion
दोस्तों उम्मीद है इस पोस्ट को पढने के बाद आपको 5 paisa में account open करने के बारे में सारी जानकारी मिल गई होगी । 5paisa demat account charges के साथ मेने आपको account opening से related सारी जानकारी प्राप्त करा दी है । यदि इसके बाद भी आपको कोई परेशानी आती है तो आप comment करके मुझे बता सकते है अगर आपको यह पोस्ट helpful लगा होतो इसे अपने दोस्तों के साथ भी share करें । पोस्ट को आखिर तक पढने के लिए धन्यवाद।
यह भी पढ़े :-
- Share market क्या है? शेयर बाजार से पैसे कैसे कमाए
- Demat Account in Hindi – Demat Account क्या होता है ? इसे कैसे खोले ?
- IDBI Net Banking Registration कैसे करे ?
How To Create Demat Account On 5paisa Free – Step By Step Full Process in [ Hindi ]